Poco X6 Neo 5G Specs & Price | Poco X6 Neo 5G Mobile Lena Kaisa rahega?

हैलो दोस्तों आज हम बात करनें वाले हैं एक और बजट फ़ोन की जो आपको लगभग ₹15,000 के प्राइस पॉइंट में देखने मिल जा रहा हैं और इस फ़ोन का नाम हैं Poco X6 Neo । चाहें बात करलो इसके डिस्प्ले की या फ़िर इसके परफॉरमेंस की यह सब में टॉप नौच क्वालिटी प्रदान करता हैं, ओवरऑल इस फ़ोन को एक आल राउंडर के रूप में देखा जा सकता हैं एक बजट फ़ोन में लोग क्या एक्सपेक्ट करतें हैं यहीं ना की फ़ोन की परफॉरमेंस अच्छी हो और वह सारे फ़ीचर देखने मिल जायें जो एक बजट फ़ोन में होनीं चाहिए जैसे की एक अच्छा Amoled Display या फ़िर गेमिंग के लिए Gyroscope सेंसर, यह सारे फ़ीचर तो इस फ़ोन की जान हैं, और हाँ आपको इसमें 3.5mm ऑडियो जैक भी देखने मिल रहा हैं जो काफ़ी rare हैं अभी के टाइम में, साथ में Proximity सेंसर का भी सपोर्ट दिया गया हैं जो कमाल का फ़ीचर हैं, यह आपके कॉल के दौरान जब भी आप फ़ोन को कान के पास ले जाते हो तो ये फ़ोन का स्क्रीन ऑफ़ कर देता हैं जिससें आपकी कॉल कट होनें की या फिर कुछ टच होनें की गुंज़ाइश ही नहीं रहतीं साथ में आपकी  फ़ोन की बैटरी भी Save  होतीं हैं IR ब्लास्टर का भी सपोर्ट देखने मिल जाता हैं ज़िसके मदद से आप कोई भी इलेक्ट्रोनिक्स डिवाइस control कर सकते हैं, बस कमीं हैं तो सिर्फ़ NFC की जो यहाँ देखने नहीं मिलता हैं IP54 Rating भी देखने मिल जाता हैं जो इस प्राइस पॉइंट में कमाल का तौफ़ा हैं और साथ में Bluetooth 5.3 का सपोर्ट भी दिया गया हैं। और  बहुत सारे फ़ीचर्स आपको आगें के पॉइंट्स में जानने मिलेग़ा 


Design एंड बिल्ड़ ऑफ़ Poco X6 Neo 5G -       

इस फ़ोन में आपको तीन कलर वैरिएंट देखने मिल जाते हैं जिसमें से पहला हैं Astral Black और दूसरा हैं Horizon Blue और तीसरा हैं Martian Orange इन तीनों कलर में फ़ोन काफ़ी अट्रैक्टिव और प्रीमियम फ़ील देता हैं Glossy डिज़ाइन के साथ यह फ़ोन काफ़ी attractive लगता हैं  

Poco X6 Neo में आपको Polycarbonate बैक और फ्रेम्स देखने मिल जाते हैं। Matte फ़िनिश होनें के कारण फ़ोन में उँगलियों के निशान नहीं देखने मिलते हैं  

बात करें इसके Weight की तो वह आपकों 175Gram देखने मिल जा रहा हैं साथ ही 7.69mm की thickness देखने मिल जाती हैं 

3.5mm ऑडियो जैक और साथ ही IR ब्लास्टर का भी सपोर्ट देखने मिल जाता हैं 

Hybrid सिम स्लॉट और Mono स्पीकर का भी सपोर्ट देखने मिल जा रहा हैं वैसे स्पीकर में आपको डॉल्बी Atmos भी दिया गया हैं जो ऑडियो क्वालिटी को बेहतर बनाता हैं 

साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर का सपोर्ट और साथ में IP54 की रेटिंग भी देखने मिल रहीं हैं 


Type - C पोर्ट और ड्यूल mic का सपोर्ट भी दिया गया हैं जो काफ़ी impressive हैं 

 
ओवरऑल इस फ़ोन में आपको काफ़ी प्रीमियम साथ ही साथ Attractive डिज़ाइन एंड बिल्ड़ देखने मिल जाती हैं  

Display ऑफ़ Poco X6 Neo 5G -    

इस फ़ोन में आपको 6.67-inch की एक FHD+ Amoled डिस्प्ले देखने मिल जाता हैं ज़िसके साथ आपको 120HZ की Refresh Rate देखने मिलता हैं जो आपके स्क्रॉलिंग और गेमिंग के एक्सपीरियंस को स्मूथ बनाता हैं  

1000nits की Peak Brightness भी देखने मिलतीं हैं ज़िसके मदद से आपको बेहतर आउटडोर visibility देखने मिल जाता हैं  

Bezel Less डिस्प्ले देखने मिलता हैं जो आपके मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं और बात करें Screen to Body Ratio की तो वह आपको 93.3% देखने मिलता हैं  

Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन देखने मिल जाता हैं डिस्प्ले में जो आपके डिस्प्ले को डैमेज होनें से बचाता हैं  

1920HZ PWM Dimming का भी सपोर्ट देखने मिल जाता हैं ज़िसके मदद से आपके आँखों पे Strain कम पड़ेगा और आप आराम से ज़्यादा टाइम तक reels का मज्जा ले पाओगें  

240HZ का Touch Sampling Rate देखने मिल जाता हैं जो आपके गेमिंग के एक्सपीरियंस को चारचाँद लगाता हैं  

Youtube पे आपको 1440p60fps का सपोर्ट देखने मिलता हैं साथ ही अमेज़न प्राइम पे फुल HD कंटेंट देखने मिल जाता हैं    

TUV Rheinland Low Blue Light होनें के कारण आप आराम से low लाइट में फ़ोन को यूज़ कर पाएँगे आपके आँखों को कोई नुकशान नहीं पहुँचता हैं 

ओवरऑल डिस्प्ले के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और बेहतर एक्सपीरियंस प्रदान करता हैं 

Poco X6 Neo 5G



Camera ऑफ़ Poco X6 Neo 5G -       

Poco X6 Neo में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 108MP का Primary Camera जों Samsung ISOCELL HM6 सेंसर के साथ आता हैं और दूसरा हैं 2MP का Macro कैमरा जिसके मदद से आप दूर की चीज़ को काफ़ी अच्छे से देख पाते हैं  

16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी देखने मिलता हैं जो काफ़ी अच्छा वीडियो और पिक्चर क्वालिटी प्रदान करता हैं  

मैन कैमरा से फ़ोटो काफ़ी अच्छी निकल कर आती हैं, फ़ोटो में स्किनटोन और एज डिडक्शन काफ़ी अच्छे से मेन्टेन किया गया हैं और कलर थोड़ा वाइब्रेंट सा नज़र आता हैं     

In Sensor 3X ज़ूम का भी सपोर्ट देखने मिल जाता हैं जो आपके फ़ोटो के क्वालिटी क़ो मेन्टेन रखता हैं जिससे फ़ोटो की क्वालिटी काफ़ी अच्छी आ पाती हैं 

Max1080p@30fps पे वीडियो शूट कर सकते हैं रियर और सेल्फ़ी कैमरा से जो डिसेंट क्वालिटी प्रदान करने में सक्षम हैं 

सेल्फ़ी कैमरा से भी फ़ोटो काफ़ी नेचुरल आती हैं और डिटेलिंग भी काफ़ी अच्छी मिलती हैं 

ओवरऑल कैमरा के मामलें में यह फ़ोन डिसेंट हैं इस प्राइस पॉइंट में आपको अच्छी फ़ोटोग्राफ़ी का एक्सपीरियंस देखने मिल पाता हैं

Processor ऑफ़ Poco X6 Neo 5G -      

इस फ़ोन में आपको Mediatek Dimensity 6080 का चिपसेट देखने मिल जाता हैं जो 6nm पर बेस्ड हैं और तगड़ा परफॉरमेंस देनें के लिए जाना जाता हैं

बात करें इसकें Antutu Score की तो वह आपको 4Lakh(458936) के आसपास देखने मिल जाता हैं जो काफ़ी impressive हैं और साथ में आपको 95% का CPU Throttled भी देखने मिलता हैं

BGMI में आपको 40fps का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं जो डिसेंट हैं और बहुत कम फ्रेम ड्राप & lag का एक्सपीरियंस देखने मिलता हैं 

BGMI में आपको Gyroscope सेंसर का भी सपोर्ट देखने मिल जाता हैं जो काफ़ी बेहतर एक्सपीरियंस देने में कारग़र हैं 

LPDDR4X(8GB/12GB) RAM एंड UFS 2.2 का STORAGE(128GB/256GB ) देखने मिल जाता हैं जो lag और हैंग के एक्सपीरियंस को ज़ीरो करता हैं। 8GB Virtual RAM का भी सपोर्ट दिया गया हैं 

Day - to - Day life के काम और मल्टीटास्किंग में कोई भी Lag Stutter देखने नहीं मिलता हैं, medium लेवल गेमिंग का एक्सपीरियंस काफ़ी स्मूथ देखने मिल जाता हैं

ओवरऑल इस फ़ोन में आपको काफ़ी अच्छा परफॉरमेंस देखने मिल जाता हैं जो आपके गेमिंग और सारे एप्प को यूज़ करने के एक्सपीरियंस को स्मूथ बनाता हैं

Software ऑफ़ Poco X6 Neo 5G -                  

Poco X6 Neo में आपको MIUI 14 का UI देखने मिल जाता हैं जो Android 13 पर बेस्ड हैं और काफ़ी अच्छा यूजर friendly एक्सपीरियंस देनें में सक्षम हैं   

2Years OS अपडेट और साथ में 4Years के Security अपडेट भी देखने मिलता हैं    

कुछ Bloatware भी देखने मिल जाते हैं जिसकों आप easily Uninstall कर सकते हैं 

इस UI में आपको बहुत सारें फ़ीचर देखने मिल जाते हैं जैसे App lock, ड्यूल App, Always On Display जैसे तमाम फ़ीचर देखने मिल जाते हैं 

ओवरऑल सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस काफ़ी स्मूथ और स्टेबल देखने मिलता हैं 

Network Connectivity एंड Battery ऑफ़ Poco X6 Neo 5G -    

इस फ़ोन में आपको फ़ास्ट नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए 5G का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं और साथ में Wifi - 5.0 का भी सपोर्ट मिल जाता हैं 

7 5G Bands के मदद से काफ़ी अच्छा इंटरनेट स्पीड देखने मिल पाता हैं और Downloading एंड  स्ट्रीमिंग में कोई भी इंटरनेट स्पीड की समस्या नहीं देखने मिलता हैं 

Bluetooth 5.3 का सपोर्ट देखने मिलता हैं और ड्यूल 5G का सपोर्ट भी दिया गया हैं चाहें Proximity सेंसर हों  या Gyroscope सेंसर सारे सेंसर का सपोर्ट भी देखने मिलता हैं 

इस फ़ोन में आपको 5000mAh की पावरफुल बैटरी देखने मिल जाता हैं और साथ ही 33Watt का Supervooc चार्जर भी देखने मिल जाता हैं 

0 to 100% चार्ज लगभग 45 मिनट में कम्पलीट हो जाता हैं और यह आपको 1.5 दिन का बैटरी बैकअप दे सकता हैं नार्मल यूज़ केस में

Price ऑफ़ Poco X6 Neo 5G -    

इस फ़ोन में आपको दो वैरिएंट देखने मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 8GB RAM + 128GB STORAGE जो आपको ₹12,999/- में देखने मिलता हैं और साथ ही 12GB RAM + 256GB STORAGE जो आपको 15,499/- में देखने मिलता हैं। और यह फ़ोन आपको E - Commerce साइट Flipkart में सही रेट में availabe हैं

Poco X6 Neo 5G Mobile Lena Kaisa rahega?


  • अगर आप उनमें से हो जिसकों एक All राउंडर फ़ोन का तलाश हैं तो यह Poco X6 Neo लेना एकदम सही रहेंगा क्युकी इसमें आपको डिस्प्ले से लेकर Battery तक सब एक नंबर मिलता हैं, एक बजट फ़ोन में Amoled डिस्प्ले कह लो या फ़िर Mediatek Dimensity 6080 प्रोसेसर यह सारे चीज़े टॉप नौच क्वालिटी के मिलते हैं।
 

  • अगर आप एक ऐसे फ़ोन की तलाश में हो जो एक अच्छा परफॉरमेंस दे और साथ में एक अच्छा ख़ासा डिस्प्ले एक्सपीरियंस मिल पाएं तो Poco X6 Neo को लेना बिल्कुल सही decision होग़ा     

  • Auto Call Recording का भी फ़ीचर देखने मिल जाता हैं ज़िसके मदद से आप क़िसी भी कॉल को बिना announce किये रिकॉर्ड कर सकते हों, यह फ़ीचर उनलोगों के लिए हैं जो क़िसी fraud कॉल को बिना बतायें रिकॉर्ड करना चाहते हैं  

 
  • Icon by Color जैसे फ़ीचर भी देखने मिल जाते हैं जिसमें आप क़िसी भी कलर वाला एप्प को उसके कलर द्वारा ढूंढ़ सकते हों यह सारे फ़ीचर App Drawer के सेटिंग पैनल से enable होता हैं   
 

  • अगर आपका बजट 15000/- के आसपास हैं और आप एक अच्छा डिस्प्ले और दमदार परफॉरमेंस वाला फ़ोन के तलाश में हो तो Poco X6 Neo आपको ज़रूर लेंना चाहिए 
  

 Conclusion -

इस पोस्ट में हमने बात की हैं Poco X6 Neo के कुछ कमाल के फ़ीचर के बारे में जो आपको काफ़ी पसंद आने वाला हैं जैसे इसके Amoled डिस्प्ले होनें की और साथ में 108MP का कैमरा की जो सोशल मीडिया फ़ोटो निकालने के लिए उत्तम हैं। गेमिंग के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए एक Mediatek Dimensity 6080 प्रोसेसर की जो काफ़ी अच्छे से casual गेमिंग को हैंडल कर लेता हैं 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!