Samsung Galaxy A55 Specs & Price | Kya Samsung Galaxy A55 Mobile Kharidna Sahi rahega?

हैलो दोस्तों आज हम बात करनें वाले हैं सैमसंग के तरफ़ सें आनें वाली A सीरीज़ की जों अपने प्रीमियम फ़ीचर्स के लियें जानी जातीं हैं, यहाँ बात हों रहीं हैं Samsung Galaxy A55 की जो Samsung Galaxy A54 की Successor हैं और बहुत कुछ नया इसमें ऐड किया गया हैं। बात करें इस फ़ोन की कुछ प्रीमियम फ़ीचर की तो सबसें पहले आपकों इसमें Smart Switch फ़ीचर देखने मिलता हैं जिसकें मदद से आप इस फ़ोन में कोई भी डाटा easily transfer कर सकते हैं क़िसी भी डिवाइस से जों काफ़ी हेल्पफुल फ़ीचर में से एक हैं Samsung Galaxy A55 में आपकों Samsung Knox Vault security भी देखने मिलती हैं जो आपकें ज़रूरी सारे डॉक्यूमेंट और फ़ोटो को सुरक्षित रखता हैं Circle to Search जैसी फ़ीचर भी यहां पर आपको मिलती हुई दिखाई देती हैं जों सैमसंग के प्रीमियम बजट वाली फ़ोन में देखे जातें रहें हैं और भी बहुत सारे फ़ीचर आपकों आगें के पॉइंट्स में जानने मिलेग़ा 


Design एंड बिल्ड़ ऑफ़ Samsung Galaxy A55 5G -                 

इस फ़ोन में आपकों Glass बैक देखनें मिल जाता हैं और Gorilla Glass Victus + का प्रोटेक्शन देखने मिल जाता हैं जो इसके बैक को Durable बनातीं हैं Metal Frame भी देखने मिलतें हैं जो काफ़ी impressive हैं 

IP67 की rating देखने मिल जाती हैं जो आपकें फ़ोन को डस्ट और Water Resistance बनातीं हैं 


Weight की बात करें तो वह आपकों 213Gram देखने मिल जाती हैं और साथ में 8.2mm की thickness भी देखने मिलतीं  हैं    

Under -Display Fingerprint Scanner भी देखनें मिलती हैं और साथ में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर भी देखने मिल जाता हैं  

Hybrid Sim Slot और ड्यूल Mic का भी सपोर्ट देखने मिलता हैं  इतना ही नहीं बल्कि e -Sim भी देखने मिल जातीं हैं जो की वर्चुअल सिम में से एक हैं   

ओवरऑल Design एंड बिल्ड़ के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और बेहतर साबित होती हैं  

Display ऑफ़ Samsung Galaxy A55 5G -           

इस फ़ोन में आपकों 6.6-inch की FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले देखने मिल जाती हैं जो काफ़ी प्रीमियम डिस्प्ले एक्सपीरियंस प्रदान करता हैं  

पंच hole डिस्प्ले के साथ आता हैं और 120HZ की Refresh Rate भी देखने मिलतीं हैं जो आपकें  स्क्रॉलिंग और गेमिंग के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं  

1000nits की Peak Brightness भी देखने मिल जाती हैं और साथ में Vision Booster का भी सपोर्ट देखने मिल हैं जो आपके व्यइंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं  

SGS और Blue Light इमीशन का भी सपोर्ट देखने मिलता हैं जो आपकें आँखों को नुकशान होनें से बचाता हैं  

Gorilla Glass Victus+ का भी Protection देखने मिलता हैं जों आपके डिस्प्ले को  स्क्रैच और डैमेज होनें से बचाता हैं 

Samsung Galaxy A55  5G



Camera ऑफ़ Samsung Galaxy A55 5G -              

इस फ़ोन में आपकों थ्री कैमरा सेटअप देखने मिलता हैं जिसमें से पहला हैं 50MP का Primary Camera जिसमें OIS का सपोर्ट देखने मिलता हैं और इससें Super HDR वीडियो निकाल सकते हैं और दूसरा हैं 12MP का Ultra -Wide Camera और तीसरा हैं 5MP का Macro जो काफ़ी क्लियर और डिटेल फ़ोटो निकालने में एक्सपर्ट हैं  

Max 4K@30fps का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं रियर कैमरा से जो काफ़ी अच्छी वीडियो क्वालिटी प्रदान करता हैं  

 Super HDR वीडियो का सपोर्ट भी देखने मिलता हैं जों डे में डायनामिक रेंज को अच्छे से कण्ट्रोल करता हैं और साथ ही नाईट में ब्राइट वीडियो भी देता हैं जो आपके वीडियोग्राफी के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं  

32MP की सेल्फ़ी भी देखने मिलती हैं जो काफ़ी अच्छी सेल्फ़ी वीडियो निकालने के लियें जानी जाती हैं और आप अच्छे से वीडियो कॉल का भी आनंद उठा सकते हैं  

4k@30fps का भी सपोर्ट देखने मिल जाता हैं सेल्फ़ी कैमरा में जो काफ़ी अच्छी वीडियो क्वालिटी प्रदान करती हैं  

कुछ स्पेशल फ़ीचर भी देखने मिल जाते हैं जों हैं Image Clipper, Long Exposure Video, और स्पीड Adjust जों काफ़ी useful कैमरा फ़ीचर में से एक हैं। Object Eraser भी यहाँ पर आपको देखने मिलता हैं   

ओवरऑल Camera के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी अच्छा हैं, फ़ोटोग्राफ़ी का लुफ़्त आप आराम से उठा सकते हों   

Processor ऑफ़ Samsung Galaxy A55 5G -            

इस फ़ोन में आपकों Exynos 1480 चिपसेट देखने मिलता हैं जों 4nm पर बेस्ड हैं और काफ़ी तगड़ा परफॉरमेंस देनें में सक्षम हैं 

बात करें इसके Antutu स्कोर की तो वह आपकों (723245)7lakh के क़रीब देखने मिल जातीं हैं और बात करें CPU Throttled की तो वह आपक़ो 86% देखने मिलती हैं 

AMD Xclipse 530 GPU देखने मिलता हैं जों काफ़ी अच्छी ग्राफ़िक क्वालिटी देनें में सक्षम हैं 


BGMI में आपको 30 - 40fps का सपोर्ट देखने मिलता हैं जो casual गेमिंग के लिए एक नंबर हैं 

LPDDR5X RAM और UFS 3.1 STORAGE देखने मिलता हैं 

मल्टीटास्किंग और गेमिंग आप बढ़े आराम से कर सकते हैं कोई भी lag Stutter और फ्रेम ड्राप देखने नहीं मिलती हैं, प्रोसेसर की परफॉरमेंस काफ़ी स्मूथ हैं

ओवरऑल परफॉरमेंस के मामले में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और बेहतर परफॉरमेंस देती हुई देखीं जाती हैं

Software ऑफ़ Samsung Galaxy A55 5G -         

इस फ़ोन में आपकों ONE UI 6.1 देखने मिलती हैं जो Android 14 पर बेस्ड हैं और साथ में 4Years की OS अपडेट और 5Years की Security अपडेट देखने मिलती हैं

सैमसंग Wallet और Secure फोल्डर जैसे तमाम फ़ीचर देखने मिलते हैं जो Privacy फ़ीचर में से एक हैं

Voice Focus वाला फ़ीचर से आप background noise को हटा सकते हैं आउटडोर कॉल के दौरान

ओवरऑल Software एक्सपीरियंस काफ़ी अच्छा देखने मिलता हैं


Battery एंड Network Connectivity ऑफ़ Samsung Galaxy A55 5G -  

इस फ़ोन में आपको 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी देखने मिल जाती हैं और साथ में 25Watt की चार्जर भी देखनें मिल जाती हैं

Box में चार्जर नहीं देखने मिलता हैं जो एक नेगेटिव impression फैलाता हैं जिसे सैमसंग को ठीक करना चाहिए

0 टू 100% आपको लगभग 1hr10 min में कम्पलीट हो जाता हैं और साथ में 1.5 दिन का बैटरी बैकअप भी देखने मिलता हैं

बेस्ट Network Connectivity के लिए आपको Multiple 5G Bands देखने मिलता हैं जो आपके मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं

Widevine L1 और Camera 2 API जैसे फ़ीचर भी देखने मिलते हैं


Wifi - 6 और NFC का भी सपोर्ट देखने मिलता हैं और सारे सेंसर का सपोर्ट भी मिल जाता हैं

Price ऑफ़ Samsung Galaxy A55 5G -   

इस फ़ोन में आपको तीन वैरिएंट देखने मिलता हैं जिसमे से पहला हैं 8GB RAM + 128GB STORAGE जो आपकों ₹39,999/- में देखने मिलता हैं और दूसरा हैं 8GB RAM + 256 GB STORAGE जो आपकों 42,999/- में देखने मिलती हैं साथ ही 12 GB RAM + 256 GB STORAGE जों आपकों 45,999/- में देखने मिल जाता हैं यह सब possible हैं बैंक डिस्काउंट के वज़ह से जों आपके buying एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं


Kya Samsung Galaxy A55 5G Mobile Kharidna Sahi Rahega ?   


  • अगर आप सैमसंग के A सीरीज़ को यूज़ कर चुकें हैं तो इसे भी एक chance दे सकते हैं इसके newly एडेड फ़ीचर के वज़ह से 


    
  • Samsung Galaxy A55 में आपकों Super AMOLED डिस्प्ले देखने मिलता हैं और साथ में बैक में Gorilla Glass Victus + का प्रोटेक्शन भी देखने को मिलता हैं जो काफ़ी प्रीमियम स्मार्टफोन में पाया जाता हैं । 

  •  सैमसंग Galaxy A55 में आपकों Super HDR वीडियो निकालने का एक्सपीरियंस मिलता हैं जो डे लाइट में डायनामिक रेंज को अच्छे से मेन्टेन करता हैं और low light में काफ़ी ब्राइट वीडियो निकालने का मौका देता है। 


 Conclusion -

आज के पोस्ट में हमनें बात करी हैं samsung Galaxy A55 की जो अपने कमाल के फ़ीचर और सैमसंग के ब्रांडिंग से लोगों के दिलों में राज कर रहा हैं। चाहें बात करें डिस्प्ले (Super AMOLED Display) की या फिर प्रोसेसर(Exynos 1480) की किसी में भी यह फ़ोन निराश नहीं करता हैं।  

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!