Infinix Note 40X 5G Specs & Price | Kya Infinix Note 40X 5G Mobile kharidna Chahiye?

हैलो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं एक और बजट फ़ोन की जो Infinix के तरफ़ से देखने मिल रहा हैं। और इस फ़ोन का नाम हैं Infinix Note 40X जिसकों आप एक ऐसा फ़ोन बोल सकते हों जो  किसी को गिफ़्ट देनें के लिए लिया जाता हैं और इस फ़ोन में आपको सारे लेटेस्ट फ़ीचर देखने मिल जाते हैं, जो काफ़ी प्रीमियम फ़ोन में देखने को मिलते हैं जैसे NFC, Wifi- 5, AI Wallpaper Generator। Infinix Note 40X में आपको Mediatek Dimensity 6300 5G चिपसेट देखने मिल जाती हैं जो 6nm पर बेस्ड हैं और काफ़ी अच्छी परफॉरमेंस देनें में सक्षम हैं। इसमें आपको डायनामिक पोर्ट जैसे फ़ीचर भी देखने को मिलता हैं जो आपके एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में सहायक हैं, basically डायनामिक पोर्ट पंच होल के पास पिल(pill) जैसा shape या एनीमेशन को कहते हैं जो आपके फ़ोन चार्जिंग और कॉल आने को दर्शाता हैं इसको आप ज़रुरत के हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते हैं कैमरा में आपको ड्यूल वीडियो, film मोड, Pro मोड जैसे तमाम फ़ीचर देखने मिल जाते हैं जो आपके वीडियो लेनें के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं इसमें आपको 12GB RAM और 256GB STORAGE देखने मिलता हैं जिसकों बहुत कम मोबाइल कंपनी ऑफर करती हैं वह भी सिर्फ़ ₹15,000/- के प्राइस पॉइंट में। इस फ़ोन में आपको तीन कैमरा सेटअप देखने मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 108MP का प्राइमरी कैमरा और दूसरा हैं 2MP(AI) का मैक्रो साथ ही 2MP का डेप्थ सेंसर भी देखने मिलता हैं जो Portrait शॉट लेनें के लिए बेस्ट हैं। 8MP सेल्फ़ी कैमरा  के साथ आपको Led flash लाइट भी देखने मिलता हैं जो काफ़ी प्रीमियम फ़ील देता हैं और फ़ोटो लेनें के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं। और बहुत सारे फ़ीचर्स आपको आगे के पॉइंट्स में जानने को मिलेंगे। 


डिज़ाइन एंड बिल्ड़ ऑफ़ Infinix Note 40X 5G -                                             

इस फ़ोन में आपको Polycarbonate बैक देखने मिल जाता हैं और साथ ही Plastic फ्रेम्स भी देखने मिलता हैं। Multi- Gradient effect देखने मिलता हैं जो काफ़ी शाइन करता हैं लाइट पड़ने पर और साथ ही Matte फिनिश के कारण उँगलियों के निशान नहीं मिलते हैं  

Infinix Note 40X आपको तीन कलर वैरिएंट में देखने मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं Lime Green और दूसरा हैं Palm Blue साथ ही तीसरा हैं Starlit Black, इन तीनों कलर में फ़ोन काफ़ी attractive और प्रीमियम फ़ील देता  हैं 

बात करें इसके Weight की तो वह आपको 201gram देखने मिल जाता हैं और साथ ही 8.26mm की thickness देखने मिल जाती हैं  

IP52 की rating देखने मिल जाती हैं जो आपके फ़ोन को धूल और पानी के छीटों से बचाता हैं  

सिंगल Mic और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर देखने मिल जाता हैं जो DTS के साथ आता हैं साथ ही 4 मोड भी दिए गये हैं जैसे स्मार्ट मोड , Music Mode , Video Mode, Game मोड जिसको आप अपने taste के हिसाब से चुन सकते हों  

ड्यूल सिम कार्ड और साथ ही Micro एसडी कार्ड का सपोर्ट भी देखने मिल जाता हैं 

3.5mm audio जैक देखने मिल जाता हैं और साथ ही साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देखने मिलता हैं Type - C पोर्ट भी दिया गया हैं 

ओवरऑल डिज़ाइन एंड बिल्ड़ के मामले में यह फ़ोन काफ़ी attractive और प्रीमियम साबित होता हैं

Display ऑफ़ Infinix Note 40X 5G -      

इस फ़ोन में आपको 6.78-inch की FHD+ की  एक LCD डिस्प्ले देखने मिल जाती हैं जो 120HZ की  Refresh Rate के साथ आती हैं स्क्रीन गार्ड साथ में देखने मिल जाता हैं जो लगाकर दिया गया हैं 

Panda Glass Protection का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं जो स्क्रीन को प्रोटेक्ट करता हैं स्क्रेच और डेंट से 

500nits की Peak Brightness देखने मिलती हैं जिसके मदद से आपको आउटडोर visibility भी अच्छी मिल पाती हैं पंच होल का साइज भी छोटा सा हैं और चीन भी डिसेंट सी देखने मिलती हैं 

ओवरऑल डिस्प्ले के मामले यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं 

Processor ऑफ़ Infinix Note 40X 5G -  

इस फ़ोन में आपको Mediatek Dimensity 6300 चिपसेट देखने मिल जाती हैं जो 6nm पर बेस्ड हैं और अच्छी परफॉरमेंस देनें के लिए जाना जाता हैं 

 
बात करें इसके Antutu Score की तो वह आपको 4lakh(405640) के क़रीब देखने मिल जाती हैं और साथ ही 89% की CPU Throttled भी देखने मिल जाती हैं 

LPDDR4X RAM और UFS 2.2 STORAGE का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं 8GB Virtual RAM का सपोर्ट भी देखने मिलता हैं 1TBतक का Expandable स्टोरेज भी मिल जाता हैं  

BGMI में आपको 30-40fps का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं, casual गेमप्ले आप कर सकते हों 

डे-टू-डे लाइफ के काम और मल्टीटास्किंग आप बढ़े आराम से कर सकते हो कोई भी lag stutter और हैंग का समस्या देखने नहीं मिलता हैं, काफ़ी स्मूथ एक्सपीरियंस देखने मिल जाता हैं 

Software ऑफ़ Infinix Note 40X 5G -       

इस फ़ोन में आपको XOS 14 UI देखने मिल जाता हैं जो Android 14 पर बेस्ड हैं और यूजर फ्रैंडली एक्सपीरियंस देनें में सक्षम हैं 

1Years की OS अपडेट और 2Years की Security Patch भी देखने मिल जाता हैं जो काफ़ी impressive हैं  

कुछ bloatware भी देखने मिल जाता हैं जिसकों आप बहुत ही आराम से रिमूव कर सकते हैं  

Gestures  वाली फ़ीचर भी मस्त हैं आप इसको अपने अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं जैसे किसी के कॉल आने पर फ़ोन को flip कर दो तो यह mute हो जाता हैं और फ़ोन को pick up भी अपने gesture से कर सकते हों  

स्पेशल फंक्शन में जानें पर आपको सारे फ़ीचर्स मिलते हैं जिसकों आप कस्टमाइज करके अपने सुविधा के अनुरूप काम कर सकते हों यहाँ पर Floating window, Smart Panel, Game Mode जैसे feature मिल जाते हैं जो काफ़ी helpful हैं  


ओवरऑल सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस काफ़ी स्मूथ और बेहतर देखने मिलता हैं  

Infinix Note 40X 5G



Camera ऑफ़ Infinix Note 40X 5G -    

इस फ़ोन में आपको तीन कैमरा सेटअप देखने मिलता हैं जिसमें से पहला हैं 108MP(AICamera) का प्राइमरी कैमरा और दूसरा हैं 2MP का मैक्रो और साथ ही 2MP का डेप्थ सेंसर जो पोर्ट्रेट निकालने के काम आता हैं   

Max2K@30fps पे वीडियो शूट कर सकते हैं रियर कैमरा से और वीडियो क्वालिटी काफ़ी अच्छी देखने मिलती हैं  

8MP का सेल्फ़ी कैमरा देखने मिलता हैं जिसमें आपको 2K@30fps का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं

Camera फ़ीचर्स जैसे ड्यूल वीडियो और Sky शॉप काफ़ी interesting और महत्पूर्ण फ़ीचर में से एक हैं

फ़ोटो काफ़ी अच्छा देखने मिलता हैं, फ़ोटो में स्किनटोन और एज डिडक्शन काफ़ी अच्छे से मेन्टेन किया गया हैं और फ़ोटो काफ़ी नेचुरल सा फ़ील देता हैं

Battery एंड Network Connectivity ऑफ़ Infinix Note 40X 5G -      

इस फ़ोन में आपको 5000mAh की बैटरी देखने मिल जाती हैं और साथ में 18Watt का चार्जर भी मिलता हैं

फुल चार्ज होनें में लगभग 1घंटा के आसपास समय लग जाता हैं पर बैटरी बैकअप भी आपको 1दिन से ज़्यादा देखने मिलता हैं

फ़ास्ट नेटवर्क connectivity के लिए आपको 5G volte का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं आप आराम से internet surfing और अच्छे नेटवर्क का लुफ़्त उठा सकते हों 

Widevine L1 और Bluetooth 5.2 का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं

NFC और Wifi-5 का सपोर्ट भी देखने मिलता हैं। FM Radio और Camera 2 API भी दिया गया हैं

Price ऑफ़ Infinix Note 40X 5G -  

इस फ़ोन में आपको दो वैरिएंट देखने मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 8GB RAM + 256 GB STORAGE जो ₹13,999 /- में देखने मिलती हैं और दूसरा हैं 12GB RAM + 256 GB STORAGE जो अभी आपको ₹13,999  /- में देखने मिल रहा हैं current टाइम में

Kya Infinix Note 40X 5G Mobile Kharidna Chahiye ?


  • अगर आप एक बजट फ़ोन लेना चाहते हैं जिसमें आपको 5G का सपोर्ट और एक अच्छा प्रोसेसर मिल जाये तो आप इस फ़ोन को ज़रूर ले सकते हों 

  
  • इसमें आपको सारे लेटेस्ट फ़ीचर्स देखने मिल जाते हैं जिसकों आप एक बजट फ़ोन में ज़रुरी समझतें हों जैसे NFC, AI Wallpaper, डायनामिक बार।  


  
  • आपको  रैम भी काफ़ी तगड़ा मिलता हैं इस प्राइस पॉइंट में और तो और 8GB का वर्चुअल रैम भी देखने मिलता हैं मतलब अगर 8GB रैम हैं तो आपको अलग से 8GB का वर्चुअल रैम मिलेग़ा और अगर 12GB रैम हैं तो आपको एक्स्ट्रा 12GB का वर्चुअल रैम देखने मिलेग़ा साथ ही 1TB तक का Expandable स्टोरेज भी मिलेग़ा    



      
    
Conclusion 

इस पोस्ट में हमनें बात करी हैं Infinix Note 40X के फ़ीचर के बारे में और जानने की कोशिश करी हैं की एक बजट फ़ोन में इतने सारे नए फ़ीचर इंफीनिक्स कैसे ऑफर कर रहा हैं वह भी इतने कम प्राइस पॉइंट में अगर आपने भी अपना मन बना लिया हैं तो Infinix Note 40X बेस्ट स्मार्टफोन हो सकता हैं आपके लिए    
 







 




 

 




      

                            


  

     



  

  

    

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!