Realme Narzo 70 Turbo Specs & Price | Kya Realme Narzo 70 Turbo Mobile Aapko Lena Chahiye ?

हैल्लो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं एक और बजट फ़ोन की जो अपने नए-नए फ़ीचर के साथ लोगों के दिलों में राज करने के लिए तैयार हैं, यह हैं Realme के तरफ़ से आने वाली एक और धमाका फ़ोन जो अपने परफॉरमेंस के लिए जाना जाता हैं, Realme अक्सर अपने फ़ोन में नए - नए फ़ीचर के साथ  value ऐड करता रहता हैं और  इस बार भी Realme ने ऐसा कर दिखाया हैं अपने Realme Narzo सीरीज़ में, दरअसल अभी Realme का Narzo सीरीज़ लांच हुआ हैं, Realme Narzo 70 Turbo नाम से जो Specially Gamers के लिए एक वरदान हैं, इस फ़ोन में गेमर्स के लिए वो सारे फ़ीचर available हैं जो उनको एक बजट फ़ोन में चाहिए पर मिलती नहीं हैं,यह सारे फ़ीचर आपको 30,000 के बजट वाले स्मार्टफोन में मिलती हैं पर Realme narzo 70 Turbo जो लगभग 15,000 के क़रीब मिलती हैं यह सारे फ़ीचर अपने साथ ले कर आयी हैं। 

डिज़ाइन एंड बिल्ड़ ऑफ़ Realme Narzo 70 Turbo - 

इस फ़ोन के बैक में आपको ड्यूल टोन डिज़ाइन(Yellow & Grey) देखने मिलता हैं जो बहुत ज्यादा Sporty लुक देता हैं और यह लुक motorsports से inspired हैं। यह आपको matte फ़िनिश के साथ मिल जाता हैं जिसके वज़ह से फिंगरप्रिंट के निशान बहुत कम देखने को मिलते हैं। 

इस फ़ोन में आपको Polycarbonate बैक देखने को मिल जाता हैं और साथ में Plastic फ्रेम भी देखने मिलता हैं। 

इन हैंड फ़ील फ़ोन का काफ़ी अच्छा हैं, फ़ोन को पकड़ने से काफ़ी प्रीमियम फ़ील होता हैं और स्पोर्टी लुक में  फ़ोन बवाल लगता हैं। 

बात करें इस फ़ोन की Weight की तो वह आपको 185gram देखने मिल जाता हैं और साथ में 7.6mm की thickness भी मिलती हैं।  

इस फ़ोन में आपको 3 Colour वैरिएंट देखने मिल जाता हैं, जिसमें से पहला हैं Turbo Purple, दूसरा हैं Turbo Yellow और तीसरा हैं Turbo Green और यह तीनों कलर में फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और attractive लगता हैं। 

3.5mm jack का सपोर्ट  देखने को मिल जाता हैं और साथ में Type - C पोर्ट भी देखने को मिलता हैं 

Hybrid Sim स्लॉट और स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं। और स्पीकर काफ़ी लाउड  और Crisp साउंड प्रदान करता हैं। इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देखने मिल जाता हैं जो काफ़ी स्मूथ और रेस्पॉन्सिव है
 IP 65 की rating भी देखने मिल जाती हैं जो आपके फ़ोन को पानी और धूल से बचाती हैं।
 
Overall डिज़ाइन एंड बिल्ड़ के मामले में यह फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और attractive साबित होती हैं

Display ऑफ़ Realme Narzo 70 Turbo -  

इस फ़ोन में आपको 6.67inch का FHD+(1080 x 2400) 120HZ OLED डिस्प्ले देखने मिल जाता हैं, और डिस्प्ले क्वालिटी काफ़ी अच्छा हैं

इस फ़ोन में आपको 120HZ की Refresh Rate देखने मिल जाती हैं जो स्क्रॉलिंग और गेमिंग के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाती हैं

बात करें Screen to Body ratio की तो वह आपको 92.67% के क़रीब देखने मिल जाती हैं और आपके व्यइंग एक्सपीरियंस को एनहान्स करती हैं

Screen Protection के लिए आपको AG DT Star 2 का सपोर्ट देखने मिलता हैं जो आपके स्क्रीन को स्क्रेच और डैमेज होने से बचाता हैं 

1200nits की Peak Brightness देखने मिल जाता हैं जिसके मदद से आप आउटडोर में भी फ़ोन को बढ़े आराम से यूज़ कर सकोंगे 

बेज़ल बहुत कम देखने मिलता हैं जो डिस्प्ले को अट्रैक्टिव बनाता हैं और डिस्प्ले भी HDR सर्टिफाइड देखने मिल जाता हैं जो आपके favourite शो देखने के एक्सपीरियंस को visually बेहतर बनाता हैं 

Overall डिस्प्ले के मामले में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और बेहतर साबित होता हैं 

Realme Narzo 70 Turbo 5G

Camera ऑफ़ Realme Narzo 70 Turbo -   

इस फ़ोन में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने मिल जाता हैं, जिसमें 50MP(AI) का Main कैमरा देखने मिल जाता हैं, और साथ ही 2MP का डेप्थ सेंसर भी मिलता हैं

16MP की Front कैमरा भी देखने मिल जाती हैं जो वीडियो कॉल और सेल्फ़ी के लिए काफ़ी हैं और बहुत अच्छी फ़ोटो निकालने में सक्षम है

OIS का सपोर्ट देखने नहीं मिलता हैं main कैमरा में जो होना चाहिए था यह एक negative पॉइंट्स में से एक हैं

फ़ोटो की क्वालिटी काफ़ी अच्छी आती हैं और pic में डिटेल और edge डिडक्शन काफ़ी अच्छे से निख़र कर सामने आता हैं

फ़ोटो में skintone भी काफ़ी नेचुरल सा फ़ील होता हैं और फ़ोटो की ब्यूटी को एनहान्स करता हैं

डिटेल और skintone आउटडोर के फ़ोटो में काफ़ी निख़र कर सामनें आती हैं

Max 4k@30fps पे वीडियो शूट कर सकते हैं Main कैमरा से और Front कैमरा से आप 1080p@30fps पे वीडियो शूट कर सकते हैं

1080p@120fps का सपोर्ट देखने मिलता हैं Slow motion वीडियो के लिए जिसके मदद से आप बहुत अच्छे स्लो मोशन वीडियो निकाल सकते हैं

Indoor में फ़ोटो काफ़ी dull हो जाता हैं पर ऑउटडोर में फ़ोटो काफ़ी ब्राइट और वाइब्रेंट निकल कर आता हैं

Night mode और Street mode जैसे फ़ीचर आपको देखने मिल जाते हैं कैमरा में जो फोटो/वीडियो लेने के एक्सपीरियंस हो बेहतर बनातीं हैं 

Processor ऑफ़ Realme Narzo 70 Turbo -  

इस फ़ोन में आपको Mediatek Dimensity 7300 Energy प्रोसेसर देखने मिल जाता हैं जो 4nm पर बेस्ड हैं प्रोसेसर काफ़ी तगड़ा हैं और गेमिंग के लिए ऑप्टीमाइज़्ड  हैं जिससे आप बढ़े आराम से हैवी गेमिंग कर सकते हों 

बात करें इस फ़ोन के Antutu स्कोर की तो वह आपको 7 lakh 47thousand  (747354) के क़रीब देखने मिल जायेगा 

बात करें इसके CPU Throttled की तो वह आपको 73% देखने मिल जाता हैं और यह फ़ोन Lag फ़्री Gaming Certification के साथ आता हैं 

इस फ़ोन में आपको सेगमेंट largest VC Cooling System देखने मिलता हैं जो फ़ोन के heat को Control करने में कारग़र हैं लंबे समय तक गेमिंग करने पर  

हैवी गेमर्स के लिए 6- axis hyper Sensitive Gyro Scope सेंसर का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं जो काफ़ी तगड़ा  एक्सपीरियंस देता हैं गेम्स खेलते हुए।

परफॉरमेंस और गेमिंग के लिए यह प्रोसेसर काफ़ी अच्छा हैं और lag फ़्री एक्सपीरियंस देनें में सक्षम हैं ।

Multi-tasking और डे-टू-डे लाइफ में यूज़ होने वाले एप्प काफ़ी फ़ास्ट और स्मूथली open और close हो जाते हैं और एक बेटर एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं। 

स्मूथ पे आपको एक्सट्रीम + ऑप्शन फ्रेम रेट देखने मिलता हैं जिसका मतलब हैं आपको 90fps का सपोर्ट देखने मिलता हैं। 

90fps गेम प्ले आप बढ़े आराम से इस फ़ोन में कर सकते हों जो इसका प्लस पॉइंट हैं और यह पहली बार किसी ₹15000 के फ़ोन में देखने मिला हैं । 

गेम प्ले काफ़ी तगड़ा मिल जाता हैं 90fps पे कोई भी lag stutter देखने नहीं मिलता हैं और कोई भी फ्रेम ड्राप का सामना नहीं करना पड़ता हैं, काफ़ी स्मूथ ग्राफ़िक्स मिल जाता हैं। 

GT मोड का सपोर्ट भी मिल जाता हैं जो परफॉरमेंस को एनहान्स करता हैं गेमप्ले के लिए। 

LPDDR4X RAM और UFS 3.1 STORAGE देखने मिल जाता हैं जो काफ़ी डिसेंट हैं फ़ोन के हिसाब से। 

Overall प्रोसेसर के मामले में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और फ़ास्ट एक्सपीरियंस देने के क़ाबिल हैं। 

Software ऑफ़ Realme Narzo 70 Turbo -      

इस फ़ोन में आपको Realme UI 5.0 देखने मिल जाता हैं जो Android 14 पर बेस्ड हैं बाक़ी आपको 2 Years का OS अपडेट और 3Years का Security अपडेट भी देखने मिल जाता हैं 

Hot ऐप्प और हॉट गेम जैसे Pre-installed एप्प देखने मिल जाते हैं जिसको आप डिलीट कर सकते हों 

Battery ऑफ़ Realme Narzo 70 Turbo - 

इस फ़ोन में आपको 5000mAh की पावरफुल बैटरी देखने मिल जाती हैं और साथ में आपको 45Watt का चार्जर भी देखने मिलता हैं 

इस फ़ोन में आप अपने पसंदीदा शो का लुफ़्त उठा सकते हो क्युकी  यह फ़ोन आपको 1.5 दिन का बैटरी बैकअप देने में सक्षम हैं 

इस फ़ोन को आप 50% चार्ज लगभग 30 मिनट में कर सकते हो इस 45Watt के चार्जर  से  

Network Connectivity ऑफ़ Realme Narzo 70 Turbo -    

इस फ़ोन में फ़ास्ट नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए 5G का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं और साथ में Bluetooth 5.4 और Wi-fi 6 का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं 

NFC का सपोर्ट नहीं मिलता हैं देखने जिसको होना चाहिए था। 

Price ऑफ़ Realme Narzo 70 Turbo -  

इस फ़ोन में आपको 3 वैरिएंट देखने मिल जाता हैं -

6GB RAM + 128GB STORAGE = ₹16,999

8GB RAM + 128GB STORAGE =  ₹17,999

12GB RAM + 256GB STORAGE = ₹20,999

Coupon डिस्काउंट के वज़ह से 2000/-off देखने मिलता हैं सारे वैरिएंट मे -

6GB RAM + 128GB STORAGE  = ₹14,999 

8 GB RAM + 128GB STORAGE =  ₹15,999

12GB RAM + 256 GB STORAGE = ₹18,999


Kya Realme Narzo 70 Turbo Mobile Lena Chahiye ?  


  • अगर आप गेमर हो और एक अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस लेना चाहते हो तो आपको यह फ़ोन definately लेना चाहिए  

 
  • अगर आप अपने लिए एक अच्छा डिस्प्ले के साथ - साथ एक अच्छा परफॉरमेंस वाला फ़ोन लेना चाहते हो तो यह फ़ोन को आप कंसीडर कर सकते हो   
 

  •  Realme Narzo 70 Turbo एक मात्र एक ऐसा फ़ोन हैं जो गेमिंग के लिए आपको 90fps का सुविधा देता हैं जो आपको इस रेट में कहीं देखने नहीं मिलता हैं   


   


           

    



   




 

 
 

  



 

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!