Oppo Reno 12 Pro Specs & Price | Kya Oppo Reno 12 Pro Mobile Lena Chahiye?

हैल्लो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं एक मिड-रेंज फ़ोन की जो अपने धांसू फ़ीचर और स्टाइलिश डिज़ाइन के लिए इंडियन मार्किट में famous हैं और उस फ़ोन का नाम हैं Oppo Reno 12 Pro, इस फ़ोन को अपने जबरदस्त डिज़ाइन एंड बिल्ड और बहुत सारे AI फ़ीचर के लिए जाना जाता हैं जिसमें से एक AI फ़ीचर हैं Beacon Link जिसमें आप अगर नो signal एरिया में हो तो भी आपको bluetooth के मदद से signal मिल पायेगा जिससे आप अपने दोस्तों से फ़िर से जुड़ सकोगें और एक हैं AI Clear Voice जिसकी मदद से आप भीड़-भाड़ वाले एरिया में भी किसी से भी कॉल पर बात कर पाओगे कोई भी नॉइज़ या disturbance आपको फ़ील नहीं होगा क्युकी ये background नॉइज़ को reduce कर देता हैं जिससे आपको कॉल पे सामने वाला का आवाज़ clear सुनाई देता हैं। और भी बहुत सारे फ़ीचर हैं जो आपको आगे के पॉइंट में जानने को मिलेगा

डिज़ाइन एंड बिल्ड ऑफ़ Oppo Reno 12 Pro - 

ये फ़ोन को हाथ में पकड़ने से काफ़ी हल्का और light फ़ील होता हैं जिसके कारण ये फ़ोन को स्लीक और lightest फ़ोन बोलना काफ़ी सही रहेंगा

इस फ़ोन का बैक आपको Two टोन matte glass का देखने मिलता हैं जिसमें से ऊपर वाला भाग matte फ़िनिश और नीचे वाला भाग glossy फ़िनिश और बीच में स्टाइलिश ribbon दिया गया हैं

इस फ़ोन में आपको दो कलर वैरिएंट देखने को मिल जाते हैं पहला हैं Sunset Gold और दूसरा हैं Space Brown दोनों कलर एकदम स्टाइलिश और प्रीमियम फ़ील देने में सक्षम हैं

बात करें इस फ़ोन की weight की तो इस फ़ोन की weight आपको 180gram देखने को मिल जाती हैं और इसकी thickness आपको  7. 4mm की देखने मिलती हैं

इस फ़ोन में आपको hybrid Sim स्लॉट देखने को मिलता हैं ,ड्यूल स्टीरियो स्पीकर भी हैं  और साथ में In Display fingerprint Scanner भी देखने को मिल जाता हैं

Mic और Type - C पोर्ट का सपोर्ट के साथ साथ IR Blaster भी देखने को मिलता हैं

Overall Design एंड बिल्ड एक नंबर हैं आपको काफ़ी प्रीमियम और स्टाइलिश फ़ील के साथ वो सारे basic फ़ीचर भी देखने को मिल जाते हैं जो इस मोबाइल का प्लस पॉइंट हैं

Display ऑफ़ Oppo Reno 12 Pro -

इस फ़ोन में आपको 6.7 inch FHD+ की Quad Curved Amoled Display देखने को मिल जाती हैं और साथ में 120HZ Refresh Rate का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं 

इस फ़ोन में आपको 1200nits की peak Brightness भी देखने को मिलती हैं जिसके मदद से आप आराम से सूरज के रौशनी में भी फ़ोन यूज़ कर पाएंगे

HDR 10+ का सपोर्ट भी देखने को मिलता हैं जो आपको काफ़ी डिसेंट Viewing experience देता हैं

20:9 Aspect Ratio का सपोर्ट देखने को मिलता हैं display में जिससे डिस्प्ले आपको लम्बा सा फ़ील होता हैं

Gorilla Glass Victus 2 का सपोर्ट देखने को मिल जाता हैं जिसके मदद से आपका स्क्रीन safe रहता हैं 

Splash Touch फ़ीचर का सपोर्ट भी मिलता जिसके मदद से आप गीले हाथ से भी फ़ोन को यूज़ कर सकेंगे  

Overall Display Experience काफ़ी अच्छा देखने को मिलता हैं

                                                   
OPPO RENO 12 PRO 5G
                

Camera ऑफ़ Oppo Reno 12 Pro -

फ़ोन में आपको 3 कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता हैं जिसमें से 50MP Primary Camera(Sony LYT 600) OIS और दूसरा भी आपको 50MP Telephoto Camera(Samsung S5KJN5 Sensor) और तीसरा आपको 8MP Ultra Wide Camera(Sony IMX355 Sensor ) के साथ देखने को मिल जाता हैं   

इस फ़ोन में आप Max 4k@30fps पे वीडियो शूट कर सकते हों front और रियर कैमरा से 

इस फ़ोन से फ़ोटो काफ़ी अच्छी निकल कर आती हैं और स्किन टोन काफ़ी natural सा लगता हैं 

Selfie Camera भी आपको 50MP(Samsung S5KJN5Sensor) की देखने को मिल जाती हैं    

Ultrawide में आपको 0.6x, 1x, 2x, 5x ज़ूम देखने को मिल जाती हैं

Portrait में आपको फ़ोटो काफ़ी अच्छी देखने को मिल जाती हैं बात करें edge डिडक्शन, और sharpness की तो ये फ़ोन ये सारे चीज़े काफ़ी अच्छे से हैंडल कर लेता है

Selfie कैमरा से भी फ़ोटो काफ़ी अच्छी निकल कर आती हैं और स्किन टोन काफ़ी नेचुरल सा लगता हैं

टेलीफ़ोटो लेंस से फ़ोटो काफ़ी क्लियर और bright निकल कर आती हैं और ज्यादातर फ़ोटो DSLR की फ़ोटो को टक्कर देते हुए दिखाई देती हैं

इस फ़ोन में आपको AI फ़ीचर भी देखने को मिलते हैं जो काफ़ी useful और important पार्ट हैं इस फ़ोन का

AI Remover 2.0 की मदद से आप unwanted object को remove कर पाते हैं अपने क्लिक किये फ़ोटो से 

AI Best Face फ़ीचर से आप कोई भी क्लिक किये हुए फ़ोटो में किसी दोस्त का face में से, अगर गलती से आँख बंद रह गया तो उसे भी आप इस फ़ीचर से खोल सकते हों  

AI Clear Face फ़ीचर में से आप अपने खींचे हुए group फ़ोटो में से सभी face को clear और bright कर सकते हों जिससे सभी का फेस shine कर सकें

AI Studio फ़ीचर से आप अपने फ़ोटो को AI अवतार दे सकते हों जो काफ़ी कूल और fascinating सा लगता है

Performance ऑफ़ Oppo Reno 12 Pro -   

इस फ़ोन  में आपको Mediatek Dimensity 7300 - Energy(4nm) Processor देखने को मिल जाता हैं जो काफ़ी सही हैं इस फ़ोन के हिसाब से 

बात करें Antutu Score की तो वो आपको 713936  देखने को मिल जाता हैं और CPU Throttled भी काफ़ी डिसेंट देखने को मिलता हैं लगभग 76% देखने को मिल जाता हैं 

ये processor आपके day - to - day life के काम के लिए और multitasking के लिए बहुत अच्छा हैं और गेमिंग भी आप 60fps पे आराम से कर सकते हों  espically BGMI LPDDR4X RAM और UFS 3.1 Storage का सपोर्ट आपको देखने को मिल जाता हैं 

Smooth पे extreme ऑप्शन के साथ आप BGMI खेल सकते हो और आपको इसमें 60fps तक का सपोर्ट देखने को मिल जाता हैं फ़ोन में जो स्मूथ गेमिंग एक्सपीरियंस मिलना चाहिए वो इस फ़ोन में आपको देखने मिलता हैं

Software ऑफ़ Oppo Reno 12 Pro -

इस फ़ोन में आपको लेटेस्ट Android 14 का सपोर्ट देखने को मिल जाता हैं ColorOs के साथ

3Years का OS Updates और 4Years Security Updates  देखने को मिल जाता हैं

AI फ़ीचर जैसे AI Recording के हेल्प से आप कोई भी रिकॉर्ड किए हुए नोट्स का summary देख सकते हों 

AI Summary के मदद से आप internet पे कोई भी article को summary में convert कर के पढ़
सकते हों

ऐसे ही बहुत सारे AI फ़ीचर के साथ ये फ़ोन Software Experience में भी अव्वल हैं

Battery ऑफ़ Oppo Reno 12 Pro -   

इस फ़ोन में आपको 5000mAh की बैटरी देखने को मिल जाती हैं जिससे फ़ोन की बैटरी बैकअप आपको काफ़ी ज़्यादा देखने को मिलता हैं

साथ में आपको 80Watt का supervooc चार्जर देखने को मिल जाता हैं जिससे आपका फ़ोन 45 मिनट में full चार्ज हो जाता हैं

Overall Battery बैकअप आपको तगड़ा देखने को मिलता हैं

Network Connectivity ऑफ़ Oppo Reno 12 Pro -    

5G Bands का सपोर्ट के साथ - साथ Wifi 6, Bluetooth 5.4, IP64 की rating और सारे सेंसर का सपोर्ट देखने को मिल जाता हैं

Widevine L1 और NFC का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं 

Overall आपको नेटवर्क Connectivity में कोई भी प्रॉब्लम नहीं देखने को मिलती हैं   

Price ऑफ़ Oppo Reno 12 Pro -

ये फ़ोन आपको दो वैरिएंट में देखने को मिलता हैं -

12GB RAM + 256GB STORAGE = Rs 36,999

12GB RAM  + 512GB STORAGE = Rs 40,999

इस फ़ोन की price काफ़ी प्रीमियम निकल कर आती हैं और एक मिड - रेंज में ये काफ़ी सटीक प्राइस हैं।


Kya Oppo Reno 12 Pro Mobile Lena Chahiye ? 


  • अगर आप अपने लिए प्रीमियम लुक और डिज़ाइन के साथ - साथ अच्छी डिस्प्ले वाला फ़ोन लेना चाहते है तो ये फ़ोन आपके लिए बेस्ट रहेगा 


  • अगर आप एक आल राउंडर स्मार्टफोन के तलाश में हो जिसका डिस्प्ले हो या बैटरी या हो कैमरा सब टॉप notch quality का मिले तो आपको ये फ़ोन ज़रूर try करना चाहिए   
 

  

  • इस फ़ोन में आपको बहुत सारे AI फ़ीचर देखने को मिलेंगे जो आपके ज़रूरी काम को आसान कर सकता हैं जैसे AI Speak से आप किसी भी article को AI के ज़रिये पढ़ा सकते हों और ऐसे ही बहुत सारे AI फ़ीचर का सपोर्ट आपको देखने मिल जाता हैं  

  

    

    

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!