Realme 13 Pro+ Specs & Price | Kya Realme 13 Pro+ Mobile Lena Chahiye?

हैल्लो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Realme के तरफ़ से आने वाली एक और धमाका फ़ोन की जो अपने डिस्प्ले और कैमरा के मामले में काफ़ी अच्छी और पुराने version से upgraded हैं। Realme 13 Pro+ एक अच्छी डिस्प्ले और शानदार कैमरा के लिए जानी जाती हैं, इस मोबाइल में बहुत सारे नये फ़ीचर भी उपलब्ध हैं इस मोबाइल में आपको 6.7inch की FHD+ की Curved OLED डिस्प्ले देखने को मिलती हैं और 120HZ की Refresh Rate का सपोर्ट भी मिलता हैं जिससे डिस्प्ले काफ़ी स्मूथ और better experience देने में सक्षम हो पाता हैं। Corning Gorilla Glass 7i का Protection देखने को मिल जाता हैं डिस्प्ले में जो काफ़ी अच्छा और बेहतर हैं। और भी बहुत सारे फ़ीचर आपको आगे के पॉइंट में जानने को मिलेगा


डिज़ाइन एंड बिल्ड ऑफ़ Realme 13 Pro+  -      

यह मोबाइल आपको दो कलर वैरिएंट में देखने को मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं Monet Gold और दूसरा हैं Emerald Green जो काफ़ी प्रीमियम लुक और स्टाइलिश vibes देती हैं और हैंड फ़ील भी काफ़ी तगड़ा है, फ़ोन काफ़ी अच्छे से जेब में फिट हो जाती हैं 

बात करें इस फ़ोन की weight की तो वो आपको 185gram देखने को मिल जाता हैं और साथ में 8.41mm की thickness भी आपको देखने को मिलती हैं 

IP65 की rating देखने को मिलती हैं और साथ में ड्यूल Sim, ड्यूल Mic, ड्यूल Speakers का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं 

Under display fingerprint Scanner का सपोर्ट भी देखने को मिलता हैं Type - C पोर्ट का सपोर्ट भी देखने मिल जाता हैं 
 

आपको Monet Gold वाला कलर वैरिएंट Glass Back में देखने को मिलती हैं लेकिन फ्रेम आपको Polycarbonate का मिल जाता हैं 

Emerald Green वाला कलर वैरिएंट आपको Vegan leather में देखने को मिलता हैं लेकिन फ्रेम आपको Polycarbonate का देखने को मिल जाता हैं  

Display ऑफ़ Realme 13 Pro+ -       

Display में आपको 6.7inch की FHD+ की Curved OLED Display देखने को मिलती हैं जो बेस्ट हैं इस Price सेगमेंट में और साथ में आपको 120HZ की Higher Refresh Rate देखने को मिल जाती हैं

चीन और bezels बहुत कम देखने को मिलती हैं और साथ में डिस्प्ले में Punch Hole भी देखने को मिल जाता हैं

Youtube पे आपको 2160P 60fps का सपोर्ट देखने को मिल जाता हैं और नेटफ़्लिक्स पे आपको HD  वीडियो का सपोर्ट देखने को मिलता हैं और बात करें Amazon Prime का उसमें आपको FULL HD वीडियो का सपोर्ट भी मिल जाता हैं 

इस फ़ोन में आपको 2000nits की Peak Brightness देखने को मिल जाता हैं जिससे आप आराम से फ़ोन को सूरज के रौशनी में भी यूज़ कर सकतें हैं और outdoor Visibility काफ़ी अच्छा देखने को मिलता हैं

इस फ़ोन में आपको Corning Gorilla Glass 7i का protection देखने को मिलता हैं डिस्प्ले पर जो काफ़ी solid और बेस्ट हैं

इस फ़ोन में आपको  93% screen to body ratio देखने को मिलता हैं जो काफ़ी सही हैं डिस्प्ले के नज़रिये से

Overall डिस्प्ले के मामले में ये फ़ोन काफ़ी अच्छा हैं और बेस्ट डिस्प्ले एक्सपीरियंस देता हैं जो इस फ़ोन का Plus पॉइंट हैं 

Realme 13 Pro+ 5G
Photo Credit - Realme Website 
                                    

Camera ऑफ़ Realme 13 Pro+  -     

इस फ़ोन में आपको तीन कैमरा सेटअप देखने को मिल जाते हैं जिसमें से पहला 50MP Primary Camera देखने को मिलता हैं जिसमें आपको Sony LYT 701 का सेंसर देखने को मिल जाता हैं। बात करें दूसरा कैमरा का तो उसमें आपको 50MP का  Periscope Camera देखने को मिलता हैं जिसमें आपको Sony LYT-600 का सेंसर देखने को मिलता हैं, अब बात करें तीसरे कैमरा का तो वह आपको 8MP का Ultra-wide देखने को मिल जाता हैं और कैमरा में आपको OIS का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं 

इस फ़ोन से आप  Max 4k@30fps पे वीडियो शूट कर सकते हैं rear कैमरा से और सेल्फ़ी कैमरा आपको 32MP का देखने को मिलता हैं जिससे आप 4k@30fps पे वीडियो शूट आराम से कर सकते हों 

स्लो मोशन में आपको 720P@240fps का सपोर्ट देखने को मिलता हैं और इसकी क्वालिटी भी डिसेंट हैं  

फ़ोटो काफ़ी सही आता हैं और स्किन टोन काफ़ी नेचुरल सा रखता हैं और इसमें आपको 0.6x- 6x ज़ूम का सपोर्ट देखने को मिलता है और साथ में अच्छे experience के लिए आपको 120x Max Zoom का सपोर्ट भी मिल जाता हैं

Portrait शॉट काफ़ी अच्छी आती हैं सेल्फ़ी से और नाईट में फ़ोटो की sharpness भी अच्छी आती हैं 

Hyper image + AI का यूज़ किया गया हैं जिससे फ़ोटो क्लिक करने पर कलर और background प्रोसेसिंग भी AI से manage हो जाता हैं 

Portrait मोड में आपको 1X और 3X ज़ूम का सपोर्ट मिलता हैं और इस मोड में फ़ोटो काफ़ी अच्छा आता हैं जो DSLR कैमरा को टक्कर देता हुआ दिखाई देता हैं 

AI Smart Removal के मदद से आप अपने फ़ोटो में से unwanted चीज़ो को Circle करके Remove कर सकते हों जो की बेस्ट AI फ़ीचर में से एक हैं  

Overall Camera के मामले में यह फ़ोन DSLR को टक्कर देता हुआ दिखाई देता हैं 

Processor ऑफ़ Realme 13 Pro+  - 

इस फ़ोन में आपको Snapdragon 7S Gen 2 (4nm) का प्रोसेसर देखने को मिल जाता हैं जो काफ़ी सही हैं इस फ़ोन के हिसाब से, इस फ़ोन की परफॉरमेंस काफ़ी अच्छी हैं  Daily यूज़ होनें वाले app आप बड़े आसानी से चला सकते हो कोई भी lag Stutter और प्रॉब्लम देखने को नहीं मिलता हैं  

Antutu Score की बात करें तो वो आपको 630857 देखने मिलता हैं जो डिसेंट हैं और CPU Throttled की बात करें तो वो आपको 81% के आस पास देखने को मिलता हैं 

LPDDR4X RAM और UFS 3.1 की Storage देखने को मिल जाती हैं।

BGMI में आपको HDR Extreme का सपोर्ट देखने को मिलता हैं और 60fps पे गेम play कर सकते हों काफ़ी स्मूथ experience  देखने को मिल जाता हैं।

Overall Day to Day Life की सारे काम और multi-tasking आराम से हो जाती हैं कोई भी Lag Stutter देखने को नहीं मिलता हैं। 

Software ऑफ़ Realme 13 Pro+ -     

Software में आपको Realme UI 5 के साथ Android 14 का सपोर्ट देखने को मिल जाता हैं जो काफ़ी स्मूथ और फ़ास्ट सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस देने में मददग़ार हैं 

2 Year OS Update और 3 Year Security Update देखने को मिल जाता हैं और Bloatware भर -भर के देखने को मिलता हैं 

Hot Apps भी देखने को मिलते हैं और lockscreen पे glance भी देखने को मिल जाता हैं 

Call Recording के लिए गूगल Dialer का सपोर्ट देखने को मिलता हैं 

Battery ऑफ़ Realme 13 Pro+ - 

इस फ़ोन में आपको 5200mAh की battery देखने को मिलती हैं जो इसकी बैटरी बैकअप देनी की Capacity बढ़ाता हैं।

Charging के लिए इसमें आपको 80Watt का चार्जर देखने को मिलता हैं जो इस फ़ोन की चार्जिंग capacity enhance करता हैं और फ़ास्ट चार्ज करने में सक्षम हैं।

इस फ़ोन में आप आराम से अपने favourite show का आनंद ले सकते हो क्युकी इसमें आपको 1.5 दिन का बैटरी बैकअप देखने को मिल जाता हैं और काफ़ी फ़ास्ट चार्ज भी होता हैं लगभग 45min में full Charge आराम से हो जाता हैं।

Network Connectivity ऑफ़ Realme 13 Pro+ -    

Network Connectivity में आपको 5G Volte का सपोर्ट साथ में Bluetooth 5.2  का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं

Widevine L1, wifi 6 , Camera 2 API जैसे सारे नेटवर्क कनेक्टिविटी का साथ देखने को मिलता हैं

पर NFC का सपोर्ट देखने को नहीं मिल पाता हैं 

Price ऑफ़ Realme  13 Pro+ -                                                                                                 

ये फ़ोन आपको 3 Variant में देखने को मिल जाता हैं -

8GB RAM + 256GB STORAGE =  Rs 32,999

12GB RAM + 256GB STORAGE = Rs 34,999

12GB RAM + 512GB STORAGE =  Rs 36,999

Bank ऑफर में आपको 3000/-ऑफ सारे वैरिएंट में देखने को मिल रहा हैं Present टाइम में 

Overall इस फ़ोन में आपको वो सारे फ़ीचर देखने को मिल जाते हैं जो एक प्रीमियम फ़ोन में पायी जाती हैं

Kya Realme 13 Pro+ Mobile Lena Chahiye?

  • अगर आप अपने लिए एक प्रीमियम और अच्छा कैमरा वाला फ़ोन लेने की सोच रहें हो तो एक बार इस फ़ोन को ज़रूर Consider कर सकते हों    

  • अगर आप Realme के फ़ोन को यूज़ कर चुकें हो और Realme के नये  सीरीज़ में कोई फ़ोन लेना चाहते हो तो आपके लिए Realme 13Pro+ एक अच्छा ऑप्शन हो सकता हैं    
    
  • अगर आप Photography के शौक़ीन हैं और अपने लिए एक अच्छा DSLR टाइप या उससे अच्छा फ़ोटो लेने वाला फ़ोन ढूंढ़ रहे हो तो आपको इस फ़ोन को ज़रूर लेना चाहिए     
 
  • चाहें Display हो या हो कैमरा फ़ीचर ये फ़ोन सारे चीज़ों में अव्वल हैं   

   



 

    

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!