One Plus Nord 4 Specs & Price | One Plus Nord 4 Mobile aapko Kyu Lena Chahiye?

हैल्लो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसी फ़ोन की जो mid - range में आती हैं और Specs के मामले में बवाल हैं। यह फ़ोन का नाम है One Plus Nord 4 इस फ़ोन की specs की बात करें तो इस फ़ोन में वह सारे फ़ीचर हैं जो एक mid range के फ़ोन में पाएं जाते हैं, जैसे कैमरा में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता हैं जिसमें 50MP Sony LYTIA 600 सेंसर और 8MP का ultrawide कैमरा भी देखने को मिल जाता हैं, और बात करें परफॉरमेंस की तो इसमें आपको Snapdragon 7+ Gen 3 Processor देखने को मिल जाता हैं जो पिछले One Plus Nord 3 से better हैं GPU और CPU के मामले में और इस फ़ोन की सबसे बेस्ट फ़ीचर में से एक हैं। ऐसे ही बहुत सारे फ़ीचर आपको आगे के पॉइंट्स में जानने को मिलेगा


डिज़ाइन एंड बिल्ड ऑफ़ One Plus Nord 4 -

इस फ़ोन में आपको Unibody डिज़ाइन देखने को मिलता हैं जिसमें से बैक में आपको नीचे का portion Metal back का देखने को मिलता हैं और ऊपर के portion में जहाँ कैमरा सेटअप है वहाँ पर आपको Glass back देखने को मिल जाता हैं। फ्रेम भी आपको metal का ही देखने को मिलता हैं 

यह फ़ोन आपको तीन कलर वैरिएंट में देखने को मिलता हैं जिसमें पहला हैं Mercurial Silver और दूसरा कलर वैरिएंट हैं Obsidian Midnight और तीसरा हैं Oasis Green ये तीनो कलर के साथ ये फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और Stylish देखने में लगता हैं

इस फ़ोन की हैंड फ़ील काफ़ी अच्छी हैं और ये काफ़ी हल्का और प्रीमियम फ़ील देता हैं और बात करें इसकी weight की तो वो हैं 199.5gram  और इसी के साथ इस फ़ोन की thickness की बात करें तो वो आपको 0.80Cm जो काफ़ी डिसेंट हैं

इस फ़ोन में आपको IP65 की rating देखने को मिल जाता हैं जो आपके फ़ोन को dust और पानी से protect करता हैं 

इस फ़ोन में आपको Dual Stereo स्पीकर देखने को मिल जाता हैं और साथ में under display fingerprint Scanner का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं  

ड्यूल mic और ड्यूल  Sim का सपोर्ट साथ में Type - C पोर्ट का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं 

इस फ़ोन में आपको IR Blaster सपोर्ट और साथ में Alert Slider भी देखने को मिल जाता हैं जो One प्लस के मोबाइल में अक्सर पाया जाता हैं

Display ऑफ़ One Plus Nord 4 -

इस फ़ोन में आपको 6.74inch की 1.5k Super Fluid Amoled display देखने को मिलता हैं और साथ में 120HZ की higher Refresh Rate भी देखने को मिल जाता हैं जो फ़ोन के display के experience को काफ़ी स्मूथ और फ़ास्ट बनाने में सहयोगी हैं

इस फ़ोन में आपको 93.5% की Screen to Body ratio देखने को मिल जाती हैं और साथ में 2150Nits की Peak Brightness भी देखने को मिलती हैं जो आपके फ़ोन को सूरज के रौशनी में भी यूज़ करने लायक़ बनातीं हैं

Display में आपको Youtube पे 2160p60 HDR का सपोर्ट देखने को मिल जाता हैं और netflix में HD Spatial Audio का सपोर्ट देखने को मिल जाता हैं। 2772 x  1240  Pixel का resolution देखने को मिलता हैं। Display Protection की बात करें तो इस फ़ोन में आपको Panda Glass की Protection देखने को मिलती हैं

Processor ऑफ़ One Plus Nord 4 -

इस फ़ोन में आपको Snapdragon 7+ Gen 3 का प्रोसेसर देखने को मिलता हैं जो परफॉरमेंस के लिए बहुत अच्छा माना गया हैं। यह चिपसेट 4nm पर based पाया गया हैं

इस फ़ोन का Antutu Score आपको 1136527 का देखने मिलता हैं  और CPU Throttled 80% देखने को मिलता हैं

इस फ़ोन में आपको LPDDR5X RAM और UFS 4.0 Storage का सपोर्ट देखने को मिलता हैं

लेक़िन One Plus Nord 4 का 128GB Base Variant में आपको UFS 3.1 Storage का सपोर्ट देखने को मिल जाता हैं

BGMI  Smooth में   Extreme पे सेट करके आप खेल सकते हों और 60fps तक का गेम प्ले आप आराम से कर सकते हो कोई भी फ्रेम drop देखने को नहीं मिलता हैं

Overall Performance में यह फ़ोन में कोई भी lag Stutter नहीं देखने को मिलता हैं और day - to - day यूज़ और multi-tasking  बड़े आराम से कर सकते हैं

 Software ऑफ़ One Plus Nord 4 -

Software में आपको Oxygen OS 14  देखने को मिलता हैं जो Android 14 पे रन करता हैं और साथ में 4 YEAR का OS अपडेट और 6 YEAR Security अपडेट देखने को मिल जाता हैं। 

Software में आपको कुछ Bloatware भी देखने को मिल जाते हैं जिसको आप बड़े आसानी से disable और remove कर सकते हैं 

Call Recording के लिए Google Dialer का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं

Overall Software Experience आपको काफ़ी स्मूथ और रेस्पॉन्सिव देखने को मिलता हैं

One Plus Nord 4 5G
                                                               Pic Credit - One Plus Website 

Camera ऑफ़ One Plus Nord 4 -

इस फ़ोन में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता हैं , जिसमें आपको 50MP Primary Camera(Sony LYTIA 600 OIS) और 8MP Ultrawide Camera देखने को मिल जाता हैं

Max आप 4k@60fps पे वीडियो शूट कर सकते हैं Rear कैमरा से

16MP का Selfie कैमरा भी देखने को मिल जाता हैं जिसमें आप FULL HD 1080p@30fps पे वीडियो शूट कर सकते हैं

फ़ोटो के मामले में काफ़ी Clear और natural सा Pic देखने को मिलता हैं फ़ोटो खींचने पर

1X पे फ़ोटो लेने पर main कैमरा से काफ़ी अच्छा detail निकल कर आता हैं

Camera में आपको OIS + EIS का सपोर्ट देखने को मिल जाता हैं

Portrait Mode में फ़ोटो लेने पर या HDR शॉट पर फ़ोटो काफ़ी अच्छा निकल कर आता हैं

Selfie Camera थोड़ा अच्छा हो सकता था इसको improve करने की ज़रुरत हैं

कैमरा में आपको बहुत सारे मोड या फ़ीचर देखने को मिल जाते हैं जैसे Portriat Pro, Night, Long Exposure, Slo - Mo, Google lens. 

Battery ऑफ़ One Plus Nord 4  -  

इस फ़ोन में आपको 5500mAh की battery देखने को मिलती हैं जो beast परफॉरमेंस देती हैं चार्ज करने पर और 100W की SuperVooc चार्जर भी देखने को मिल जाता हैं  

इस फ़ोन को लगभग 35 min लगता हैं 0 to 100% चार्ज होने में और ये आपको 1 दिन का बैटरी बैकअप  भी देता हैं

Network Connectivity ऑफ़ One Plus Nord 4  -

Network Connectivity में आपको 5G का सपोर्ट देखने को मिलता हैं जिसमें Multiple 5G bands का सपोर्ट भी शामिल हैं

Bluetooth 5.4, Wifi- 6, NFC, WideVine L1, Camera 2 API जैसे फ़ीचर भी देखने को मिलते हैं

और सारे सेंसर का सपोर्ट देखने को मिलते हैं

  
Overall Network Connectivity में आपको कोई भी प्रॉब्लम देखने को नहीं मिलता हैं


Price ऑफ़ One Plus Nord 4 -

यह फ़ोन आपको तीन वैरिएंट में देखने को मिलते हैं जो हैं -

  • 8GB RAM + 128GB STORAGE = Rs 29,999 

  •  8GB RAM + 256GB STORAGE = Rs 32,999

  •  12GB RAM + 256GB STORAGE = Rs, 35,999  

One Plus ने early pre - order डिस्काउंट देने का announce किया हैं अपने सारे product में, जो भी pre - order करते हैं 20July से 30July के बीच उनको Rs 3000 का discount मिल सकेंगा 8GB + 256GB और 12GB + 256GB के वैरिएंट में और 8GB + 128GB के वैरिएंट में आपको Rs 2000 तक का छूट मिल सकता हैं। 

One Plus Nord 4 Mobile aapko Kyu Lena Chahiye?


  • अगर आप अपने लिए एक मिड -रेंज फ़ोन के तलाश में हैं और एक अच्छा आल राउंडर मोबाइल फ़ोन लेना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता हैं। 

  • अगर आप अपने लिए एक अच्छा Flat Amoled Display वाला फ़ोन लेना चाहते हैं जिसका चाहें डिस्प्ले हो या प्रोसेसर दोनों बवाल हो और एक अच्छा लुक और डिज़ाइन के साथ प्रीमियम फ़ील दे तो आप एक बार इस फ़ोन को try कर सकते हों। 

   
  • अगर आप अपने लिए एक अच्छा मेटल बॉडी और अच्छा बैटरी साथ में एक डिसेंट डिस्प्ले वाला फ़ोन लेने के फ़िराक़ में हो तो ये फ़ोन आपको ज़रूर लेना चाहिए। 
  




 

      


  





   

   

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!