Iqoo Z9s 5G Specs & Price | Kya IQoo Z9s 5G Mobile Lena Chahiye?

हैल्लो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे फ़ोन की जो अपने लाज़वाब फ़ीचर के लिए जाना जाता हैं, इस फ़ोन में आपको डिस्प्ले से लेकर कैमरा तक सारे चीज़ें A1 मिलती हैं यहीं इस फ़ोन की पहचान हैं और उस फ़ोन का नाम हैं Iqoo Z9s। यह फ़ोन इंडियन मार्केट में काफ़ी धूम मचा रहीं हैं अपने बेस्ट फ़ीचर के दम पर, उसमें से कुछ फ़ीचर हैं जो की इस फ़ोन की जान कह सकते हैं वह हैं 6.67inch की FHD+ की 3D Curved Amoled डिस्प्ले और 50MP(Sony IMX882) की प्राइमरी कैमरा जो OIS के साथ देखने को मिलती हैं और 2MP की Bokeh सेंसर जो आपके फ़ोटो लेनें के experience को बेहतर बनाती है परफॉरमेंस की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको Mediatek Dimensity7300 5G चिपसेट देखने को मिलता हैं जो 4nm पे बेस्ड हैं और बेटर परफॉरमेंस देने में सक्षम हैं इस फ़ोन की पूरी जानकारी आपको आगे के पॉइंट्स में जानने को मिलेगा 

डिज़ाइन एंड बिल्ड़ ऑफ़ Iqoo Z9s 5G -    

इस फ़ोन में आपको Polycarbonate बैक देखने को मिलता हैं और साथ में Polycarbonate फ्रेम भी देखने मिल जाता हैं 

इस फ़ोन में आपको दो कलर वैरिएंट देखने को मिलता हैं एक हैं Titanium Matte और दूसरा हैं Onyx Green इन दोनों कलर में फ़ोन काफ़ी स्टाइलिश और प्रीमियम देखने में लगता हैं

इस फ़ोन की weight की बात करें तो वह आपको 180gram देखने मिलता हैं और Thickness आपको 7.49mm देखने को मिलता हैं जिस वज़ह से इस फ़ोन को Segment's Slimmest Curved Phone का उपाधी दी गयी हैं 5500mAh  बैटरी के साथ

ड्यूल सिम, ड्यूल Mic और IP64 की rating का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं और बात करें स्पीकर की तो वह भी आपको ड्यूल स्टीरियो स्पीकर ही देखने मिलता हैं जिसका volume आप 300% तक बढ़ा सकते हों

इस फ़ोन में आपको अंडर - डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देखने मिल जाता हैं जो काफ़ी फ़ास्ट और रेस्पॉन्सिव हैं और haptics भी काफ़ी अच्छे से काम करता हैं

Display ऑफ़ Iqoo Z9s 5G -     

इस फ़ोन में आपको 6.67inch की FHD+ की 3D Curved Amoled डिस्प्ले देखने को मिलता हैं और साथ में आपको 120HZ Refresh Rate भी देखने को मिल जाता हैं

बात करें Screen to Body ratio की तो वह आपको 93.13% के आसपास देखने को मिल जाता हैं जो काफ़ी अच्छा व्यइंग एक्सपीरियंस देने में सहायक हैं चीन और बेज़ेल भी बहुत कम देखने को मिलते हैं

स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए आपको Schott Xensation Glass प्रोटेक्शन का सपोर्ट देखने को मिल जाता हैं

1800nits की Peak Brightness का सपोर्ट भी देखने को मिलता हैं जिसके मदद से आप बढ़े आराम से मोबाइल को सूरज के रौशनी में और काफ़ी लाइट वाले एरिया में यूज़ कर सकते हों

HDR10+ और DCI - P3 का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं जो overall आपके Viewing  एक्सपीरियंस को enhance करता हैं 2160HZ का PWM Dimming भी देखने को मिल जाता हैं

Amazon और Netflix पे आप अपने favourite शो का लुफ़्त उठा सकते हो हाई resolution में क्युकी वहां पे आपको HDR का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं

Overall डिस्प्ले के मामले में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और Better व्यइंग एक्सपीरियंस देना वाला बीस्ट में से एक हैं 

IQoo Z9s 5G


Camera ऑफ़ Iqoo Z9s 5G -   

इस फ़ोन में आपको 50MP(Sony IMX 882) की Main कैमरा देखने को मिलती हैं OIS के साथ और साथ में 2MP Bokeh सेंसर भी देखने को मिल जाती हैं, अगर बात करें सेल्फ़ी कैमरा की तो वह आपको 16MP की देखने मिल जाती हैं  

Max 4K@30fps पे वीडियो शूट कर सकते हैं Main कैमरा से और Max1080p@30fps पे वीडियो शूट कर सकते हैं सेल्फ़ी कैमरा से जो एक डिसेंट वीडियो लेनें में काफ़ी सहायक हैं   

720p@120fps पे स्लो मोशन का सपोर्ट देखने को मिल जाता हैं जिसकी क्वालिटी काफ़ी अच्छी और बेटर हैं  

पोर्ट्रेट में आपको 1X, 2X का ज़ूम का सपोर्ट देखने को मिलता हैं और साथ में आपको Smart Aura लाइट भी देखने को मिलता हैं जिसके मदद से आप Studio क्वालिटी पोर्ट्रेट फ़ोटो निकाल सकते हैं  

स्मार्ट Aura लाइट के वज़ह से फ़ोटो काफ़ी क्लियर और ब्राइट आती हैं जो इस फ़ीचर की पहचान हैं

Incoming कॉल और message आने पर भी यह लाइट ब्लिंक करती हैं जो इस Aura light की ख़ासियत हैं

फ़ोटो काफ़ी अच्छा निकल कर आता हैं और edge डिडक्शन और स्किन टोन भी काफ़ी अच्छा मैनेज कर लेता हैं इसका सेंसर जो काफ़ी अच्छी क्वालिटी हैं

पोर्ट्रेट शॉट हो या Bokeh शॉट फ़ोटो की क्वालिटी काफ़ी अच्छी आती हैं जो इस फ़ोन की सेंसर का कमाल हैं

वीडियो क्वालिटी भी एकदम तगड़ा देखने को मिलता है और Rear कैमरा की Stabilization भी काफ़ी बेहतर हैं

नाईट वीडियो भी काफ़ी अच्छी नीकल कर आती हैं जो इस फ़ोन की ख़ासियत हैं और stabilization भी काफ़ी अच्छी हैं सेल्फ़ी वीडियो की

AI Erase और AI Photo Enhance का फ़ीचर दिया गया हैं जो आपके फोटो को enhance करता हैं और फोटो को बेहतर बनाता हैं   

AI Erase के मदद से आप कोई भी unwanted ऑब्जेक्ट और किसी भी चीज़ को बढ़े आसानी से remove कर सकते हो अपने फ़ोटो में से  

AI Photo Enhance के मदद से आप अपने फ़ोटो को enhance और ब्राइट कर सकते हों जो आपके फ़ोटो में चमक लाने में मदद करता हैं  

Processor ऑफ़ Iqoo Z9s 5G -       

इस फ़ोन में आपको Mediatek Dimensity 7300 5G का चिपसेट देखने को मिलता हैं जो 4nm पर बेस्ड हैंऔर Mali- G615 MC2 का GPU देखने मिल जाता हैंसाथ में आपको 2.5GHZ की मैक्स क्लॉक स्पीड भी देखने मिलती हैं। 

बात करें Antutu Score की तो वह आपको लगभग 7 लाख के क़रीब(702916) देखने मिल जाती हैंऔर साथ में आपको CPU Throttled 88% देखने मिल जाते हैं


LPDDR4X RAM और UFS 2.2 STORAGE देखने मिल जाता हैं जिसमें स्टोरेज की स्पीड काफ़ी बेहतर निकल कर आता हैं लगभग 81हज़ार(81502)  

BGMI आप स्मूथ पे Extreme में सेट कर के खेल सकते हों, 60fps की गेमप्ले आराम से मिल जाती हैं 

Call of Duty आप High पे Max में सेट करके खेल सकते हों काफ़ी स्मूथ गेमप्ले देखने को मिलता हैं 

Day - to - day life के टास्क और multi-tasking करने के लिए यह फ़ोन काफ़ी उम्दा हैं, इसके चिपसेट हैवी गेम प्ले को भी सपोर्ट करते हैं और कोई भी lag Stutter देखने को नहीं मिलता हैं 

गेमिंग में आपको काफ़ी नए फ़ीचर भी मिलते हैं जैसे Ultra Game Mode, Esport Mode, Motion Control जैसे तमाम फ़ीचर gamers के लिए दिए गए हैं

4D Game Vibration का सपोर्ट और 2000HZ TSR का सपोर्ट भी मिल जाता हैं जो गेम प्ले के एक्सपीरियंस को नेक्स्ट लेवल पे ले जाता हैं

Performance के मामले में यह फ़ोन काफ़ी अच्छा हैं अपने दमदार चिपसेट के वज़ह से जो स्मूथ और बेटर एक्सपीरियंस देने के क़ाबिल हैं  

Software ऑफ़ Iqoo Z9s 5G -   

इस फ़ोन में आपको Funtouch OS 14 UI देखने को मिलता हैं जो Android 14 पे रन करता हैं और बात करें अपडेट की तो वह आपको 2Years की OS अपडेट और 3Years Security Patches के साथ देखने मिलती हैं 

Mini Window, Smart Sidebar, Split Screen जैसे तमाम फ़ीचर आपको देखने को मिल जाते हैं 

Hot App और Hot Game देखने को मिलते हैं जिसको आप बड़े आराम से disable कर सकते हों 

Vapp-Store और Iqoo Browser के नोटिफ़िकेशन काफ़ी आते हैं जिसको आप disable कर सकते हैं इनके app में जाकें 

Call Recording के लिए Stock Dialer का सपोर्ट भी देखने मिल जाता हैं 

Network Connectivity ऑफ़ Iqoo Z9s  5G -      

इस फ़ोन में आपको 5G Volte का सपोर्ट देखने को मिलता हैं ड्यूल सिम के साथ और Widevine L1 का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं  

Camera 2 API, Bluetooth 5.4, Wifi - 6 जैसे तमाम फ़ीचर देखने को मिल जाते हैं 

और सारे सेंसर का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं 

आपको 8 5G Bands का सपोर्ट भी देखने को मिलता हैं  

Battery ऑफ़ Iqoo Z9s  5G -    

इस फ़ोन में आपको 5500mAh की एक बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती हैं और साथ में आपको        44Watt का Supervooc चार्जर भी देखने को मिलता हैं  

44watt के चार्जर के मदद से आप इस फ़ोन को लगभग 50% चार्ज कर सकते हो आधे घंटे में और 67min के अंदर आप इस फ़ोन को फुल चार्ज कर सकते हैं

सुपर बैटरी Saver वाले फीचर के मदद से आपको 3hour तक का standby देखने को मिल जाता हैं जब भी आपका फ़ोन 1% पर आता हैं तब

7.5Watt का reverse चार्जिंग सपोर्ट भी देखने मिल जाता है 

Price ऑफ़ Iqoo Z9s 5G -   

इस फ़ोन में आपको 3 वैरिएंट देखने को मिलते हैं जो हैं -

8GB RAM + 128GB STORAGE = 19,999

8GB RAM + 256GB STORAGE = 21,999

12GB RAM + 256GB STORAGE = 23,999

Rs 2000/- का बैंक डिस्काउंट देखने को मिलता हैं और Net Effective Price -

8GB RAM + 128GB STORAGE  =  17,999 

8GB RAM + 256GB STORAGE  =  19,999 

12GB RAM + 256GB STORAGE =  21,999 

Kya Iqoo Z9s 5G Mobile Lena Chahiye? 


  • अगर आप Iqoo के यूजर हैं तो यह मोबाइल आप Consider कर सकते हों क्युकी इस मोबाइल में चाहें कैमरा ले लो या डिस्प्ले और चाहें प्रोसेसर यह सारे चीज़ें बेस्ट हैं वह भी बजट Price में।  

  • अगर आप Gamers हो और एक अच्छे Processor वाला फ़ोन ख़ोज रहें हो तो यह मोबाइल आपके काम के हो सकती हैं इस फ़ोन में आप बड़े आराम से गेम का मज़ा उठा सकते हों  

  • फ़ोटोग्राफ़ी के मामले में यह फ़ोन किसी से कम नहीं हैं अगर आप सेल्फ़ी के शौक़ीन हो और एक अच्छा कैमरा वाला फ़ोन के तलाश में हो तो यह फ़ोन आपके बढ़े काम की होनें वाली हैं।   


  • इसके कुछ नए फ़ीचर जैसे स्मार्ट Aura लाइट, Mini Window और स्मार्ट Sidebar, यह डेली यूज़ आने वालें फ़ीचर में से एक हैं जो इस फ़ोन को यूज़ करना आसान और interesting बनातीं हैं।    

 

 

 



  

  

 



 
 

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!