हैल्लो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे फ़ोन की जिसकों सेगमेंट फास्टेस्ट 5G फ़ोन की उपाधी दी गयी हैं, और यह एक बजट फ़ोन के अंदर आता हैं। यह हैं Moto G45 5G जो अपने कमाल के फ़ीचर के लिए जाना जाता हैं। इस फ़ोन में वह सारे फ़ीचर हैं जो एक बजट फ़ोन में पाए जाते हैं, चाहे बात करों प्रोसेसर की या फ़िर कैमरा की यह सारे चीज़ें टॉप नौच की देखने को मिलती हैं। इस फ़ोन में आपको 6.5inch की HD+ की IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिल जाती हैं जो बढ़िया व्यइंग एक्सपीरियंस देने में क़ामयाब रहती हैं। इस फ़ोन में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाती हैं, 50MP(Quad Pixel) की प्राइमरी कैमरा और 2MP Macro कैमरा देखने को मिल जाता हैं और साथ में आपको 16MP की सेल्फ़ी कैमरा भी देखने को मिल जाती हैं। और बहुत सारे फ़ीचर आपको आगे के पॉइंट्स में जानने को मिलेंगे।
डिज़ाइन एंड बिल्ड़ ऑफ़ Moto G45 5G -
इस फ़ोन में आपको Vegan Leather बैक देखने को मिलते हैं और साथ में Polycarbonate फ्रेम भी देखने को मिल जाते हैं।
यह फ़ोन आपको 3 कलर वैरिएंट में देखने को मिल जाते हैं, जिसमें से पहला हैं Brilliant Blue दूसरा हैं Brilliant Green और तीसरा हैं Viva Magenta। यह तीनो कलर काफ़ी प्रीमियम और स्टाइलिश फ़ील देती हैं और Pantone validate कलर होने की संकेत देता हैं।
IP52 की rating भी देखने को मिलती हैं जो इस फ़ोन को धूल और पानी से प्रोटेक्ट करती हैं साथ में आपको 3.5mm jack का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं।
ड्यूल mic और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं और स्पीकर का बेस और loudness भी परफेक्ट हैं।
Type - C पोर्ट का सपोर्ट और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देखने को मिल जाता हैं।
Weight की बात करें तो वह आपको 183Gram देखने को मिल जाता हैं और साथ ही 8mm की thickness भी देखने को मिल जाता हैं।
Hybrid सिम स्लॉट का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं।
Overall डिज़ाइन एंड बिल्ड के मामले में यह फ़ोन काफ़ी बेहतरीन और impressive निकल कर आया हैं।
Display ऑफ़ Moto G45 5G -
इस फ़ोन में आपको 6.5inch की HD+ की IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलता हैं और बात करें Punch - hole की तो वो आपको Centre में देखने को मिलता हैं।
चीन और Bezel भी बहुत कम देखने को मिलता हैं जिससे फ़ोन की डिस्प्ले काफ़ी impressive और बेटर दिखती हैं।
Corning Gorilla Glass 3 की protection भी देखने को मिल जाता हैं जो स्क्रीन को damage होनें से बचाता हैं।
120HZ की Refresh Rate भी देखने को मिलती हैं जो स्क्रॉलिंग के एक्सपीरियंस को स्मूथ और बेटर बनातीं हैं।
560nits की Peak Brightness भी देखने को मिलती हैं जिसके मदद से आप easily फ़ोन को outdoor में यूज़ कर सकेंगे। और brightness काफ़ी अच्छी देखने को मिलती हैं।
240HZ का Touch Sampling Rate भी देखने को मिल जाता हैं जो आपके व्यइंग एक्सपीरियंस को बेटर बनाता हैं।
Overall Display के मामले में यह फ़ोन काफ़ी बढ़िया और बेटर एक्सपीरियंस देने में क़ामयाब रहती हैं।
Camera ऑफ़ Moto G45 5G -
इस फ़ोन में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता हैं, 50MP(Quad Pixel) Primary Camera और 2MP Macro Camera देखने को मिल जाता हैं।
16MP की सेल्फ़ी कैमरा भी देखने को मिल जाता हैं जो वीडियो कॉल और recording के मामले में तबाही हैं।
Max FullHD@30fps पे वीडियो शूट कर सकते हैं Main कैमरा से जो काफ़ी बेहतरीन वीडियो क्वालिटी देता हैं। और सेल्फ़ी कैमरा से भी आप 1080p@30fps पे वीडियो शूट कर सकते हैं जो काफ़ी डिसेंट वीडियो और फ़ोटो निकालता हैं।
कैमरा में आपको बहुत सारे फ़ीचर देखने को मिल जाते हैं जैसे Spot Colour, Audio Zoom जो फ़ोटो लेने के एक्सपीरियंस को नेक्स्ट लेवल पे ले जाता हैं।
फ़ोटो क्वालिटी काफ़ी अच्छी निकल कर आती हैं फ़ोटो में sharpness, Edge Deduction काफ़ी अच्छे से मैनेज किया गया हैं।
Portrait शॉट भी काफ़ी अच्छी निकल कर आती हैं, फ़ोटो में कलर काफ़ी वाइब्रेंट सा लगता हैं और एक अच्छा फ़ोटो निकल कर आता हैं।
Main Sensor से फ़ोटो में detail काफ़ी अच्छी से निख़र कर आता हैं और स्किन टोन भी काफ़ी नेचुरल और warm सा निकल कर आता हैं।
Rear Camera हो या Selfie Camera वीडियो क्वालिटी भी काफ़ी अच्छी निकल कर आती हैं और वीडियो की Stabilization भी डिसेंट हैं।
Overall Camera के मामले में यह फ़ोन काफ़ी अच्छी हैं और फोटोग्राफ़ी बढ़े आराम से हो जाती हैं।
Processor ऑफ़ Moto G45 5G -
इस फ़ोन में आपको Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 वाला प्रोसेसर देखने को मिल जाता हैं जो 6nm पे बेस्ड हैं और ARM Cortex - A78 Core देखने को मिलता हैं।
बात करें इसका Antutu Score का तो वह आपको 471687 के क़रीब देखने को मिलता हैं जो काफ़ी डिसेंट स्कोर हैं एक बजट फ़ोन के हिसाब से।
CPU Throttled आपको 76% के क़रीबे देखने को मिल जाता हैं जो काफ़ी सही हैं।
LPDDR4X RAM और UFS 2.2 की Storage देखने को मिल जाता हैं जो प्रोसेसर को पावरफुल और बेटर परफॉरमेंस देने में हेल्प करता हैं ।
Multi- tasking और day - to - day - life की सारे चीज़ें आप बढ़े आराम से कर सकोगें कोई भी lag Stutter देखने को नहीं मिलता हैं और आप easily हैवी गेम और app को navigate कर सकते हों ।
BGMI आप Smooth - Ultra पे सेट कर के खेल सकते हैं कोई भी lag या फ्रेम ड्राप देखने को नहीं मिलता हैं और मैक्स आपको 40fps का सपोर्ट देखने को मिल जाता हैं। Call ऑफ़ ड्यूटी भी Very high पे सेट करके बढ़े आराम से खेल सकते हैं ।
Overall प्रोसेसर के मामले में यह फ़ोन डिसेंट हैं और काफ़ी फ़ास्ट और स्मूथ एक्सपीरियंस देने के क़ाबिल हैं।
Software ऑफ़ Moto G45 5G -
इस फ़ोन में Stock Android के साथ Android 14 का सपोर्ट देखने को मिल जाता हैं और साथ में 1years OS अपडेट और 3years की Security अपडेट भी देखने को मिल जाता हैं।
कोई भी bloatware देखने को नहीं मिलते हैं लेक़िन lockscreen पर glance देखने को मिल जाता हैं जिसको disable कर सकते हैं।
Call Recording के लिए Google Dialer का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं।
Motorola के basic फ़ीचर जैसे Moto Secure, Thinkshield, Moto unplugged और Smart Connect भी देखने को मिल जाते हैं।
Overall Software एक्सपीरियंस काफ़ी स्मूथ और फ़ास्ट देखने को मिल जाता हैं जो फ़्लैगशिप लेवल का एक्सपीरियंस देने में सक्षम हैं।
Network Connectivity ऑफ़ Moto G45 5G -
इस फ़ोन में अच्छे कनेक्टिविटी और फ़ास्ट नेटवर्क के लिए आपको 5G का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं।
13 5G Bands और Bluetooth 5.1 का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं।
4X4 Mimo और Dual Band Wifi का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं।
Widevine L1 और VoNr का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं। साथ में FM Radio का सपोर्ट भी हैं।
Battery ऑफ़ Moto G45 5G -
इस फ़ोन में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती हैं जो आपके Youtube स्ट्रीमिंग और favourite शो के एक्सपीरियंस को enhance करती हैं।
20Watt का चार्जर देखने को मिल जाता हैं जो लगभग 1.5 घंटे में फ़ोन को फुल चार्ज करने का सामर्थ रखता हैं। एक दिन का बैटरी बैकअप आपको बढ़े आराम से देखने को मिल जाता हैं।
Price ऑफ़ Moto G45 5G -
इस फ़ोन में आपको दो वैरिएंट मिलते हैं जो हैं -
4GB RAM + 128GB STORAGE =₹10,999
8GB RAM + 128GB STORAGE =₹12,999
Axis Bank और IDFC First बैंक ऑफर 1000/off so नेट effective Price -
4GB RAM + 128GB STORAGE =₹9,999
8GB RAM + 128GB STORAGE =₹11,999
यह ऑफर 28August से 10Sept तक Valid हैं।
Kya Moto G45 5G Mobile Lena Chahiye?
- अगर आप एक अच्छे बजट फ़ोन के तलाश में हैं जिसमें एक डिसेंट फ़ीचर देखने को मिले तो यह smartphone आपके लिए ही हैं।
- एक अच्छे प्रोसेसर के साथ - साथ एक अच्छा सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस और डिज़ाइन बिल्ड़ की ख़्वाहिश ऱखते हो तो यह फ़ोन आपको ज़रूर पसंद आएंगी।
- इस फ़ोन की main फ़ीचर हैं इसकी 50MP की कैमरा जो एक बेस्ट क्वालिटी का फोटो निकालने में सक्षम हैं।
- Smart Connect जैसे फ़ीचर के मदद से आप अपने फ़ोन को अपने लैपटॉप पे भी Access कर सकते हो जो इस फ़ोन में Supported हैं पर 8GB वाले वैरिएंट में।