Redmi 13 5G Specs & Price | kya Redmi 13 5G Mobile lena Chahiye?

हैल्लो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं एक और बजट फ़ोन की जिसका इंतज़ार बहुत लोगों को था क्युकि इस फ़ोन में आपको सारे प्रीमियम और धांसू फ़ीचर देखने को मिल जाते हैं। ये फ़ोन आपको पुराने version से अपडेटेड मिलता हैं अपने फ़ीचर के मामले मे, इस फ़ोन का नाम हैं Redmi 13 5G ये फ़ोन आपको सारे लेटेस्ट फ़ीचर वाले बजट फ़ोन को टक्कर देता हुआ दिखाई देगा। इस फ़ोन में आपको 6.79inch की FHD+ की LCD Display देखने को मिल जाती हैं जो 120HZ Refresh Rate के साथ देखने को मिलती हैं जो Viewing Experience बढ़ाती हैं और यूज़ करने पर काफ़ी स्मूथ और फ़ास्ट रिस्पांस करती हैं इस फ़ोन में आपको Glass बैक देखने को मिल जाता हैं जो इस फ़ोन के लुक को प्रीमियम फ़ील देता हैं इसलिए कंपनी वाले प्रीमियम Crystal Glass Back Design का tag देते हुए नज़र आते हैं। और भी बहुत सारे फ़ीचर आपको आगे के पॉइंट्स में जानने को मिलेगा


डिज़ाइन एंड बिल्ड ऑफ़ Redmi 13 5G -  

इस फ़ोन में आपको Glass बैक देखने को मिल जाता हैं जो काफ़ी अच्छा फ़ील और लुक देनें में क़ामयाब रहता हैं और साथ में Polycarbonate फ्रेम भी देखने को मिलता हैं

ये फ़ोन आपको तीन कलर वैरिएंट के साथ देखने को मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं Black Diamond , दूसरा हैं Hawaiian Blue और तीसरा हैं Orchid Pink इन तीनों कलर में फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और स्टाइलिश फ़ील देता हैं

इस फ़ोन की weight की बात करें तो वो हैं 205ग्राम और इस फ़ोन की thickness देखें तो वो हैं 8.3mm साथ में Hybrid सिम स्लॉट भी देखने को मिल जाता हैं 

 ये फ़ोन में आपको सिंगल स्पीकर और सिंगल Mic देखने को मिलती हैं साथ में 3.5mm हैडफ़ोन जैक और IR ब्लास्टर का सपोर्ट देखने को मिल जाता हैं। इस फ़ोन में आपको wet टच डिस्प्ले देखने मिलेंगे जिसके मदद से आप भींगे हाथों से फ़ोन बड़े आसानी से यूज़ कर पाएँगे 

Side माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देखने को मिल जाता हैं और साथ में IP53 की rating भी देखने को मिल जाती हैं जो इसे dust एंड वाटरप्रूफ बनाती हैं साथ में स्क्रीन प्रोटेक्शन  के लिए Corning Gorilla Glass 3 और USB Type C का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं

Processor ऑफ़ Redmi 13 5G -

इस फ़ोन में आपको Snapdragon 4 Gen 2 AE(4nm) वाला प्रोसेसर देखने को मिल जाता हैं जिसमें AE का मतलब हो जाता हैं Accelerated Edition जिसका मतलब ये होता हैं इस फ़ोन की प्रोसेसर की Clock speed बढ़ कर आती हैं जिससे इस फ़ोन की परफॉरमेंस अपग्रेड हो जाती हैं पिछले टाइम से

 
बात करें Antutu Score की आपको 441758 की Antutu Score देखने को मिलते हैं और CPU Throttled आपको 81% देखने को मिल जाते हैं

BGMI में आप 40 - 50 fps गेम प्ले कर सकते हैं  और स्मूथ में अल्ट्रा ऑप्शन मिल जाता हैं ग्राफ़िक्स में, थोड़ा बहुत फ्रेम ड्राप देखने को मिल जाता हैं पर कभी - कभी खेलने पर आपको कोई lag का सामना नहीं करने मिलता हैं।

LPDDR4X RAM और UFS 2.2 STORAGE  का सपोर्ट देखने को मिल जाते हैं। और 6GB/8GB RAM और साथ में 128GB STORAGE देखने को मिल जाते हैं जिसके साथ मेमोरी Extension का सपोर्ट भी मिलता हैं जिससे आप 8GB RAM Extension कर सकते हैं।

Overall Multi-tasking और day- to -day life में यूज़ करने में काफ़ी स्मूथ और फ़ास्ट एक्सपीरियंस देखने को मिलता हैं परफॉरमेंस के मामले में।

Redmi 13 5G
                                                                    Photo Credit - Xiaomi Website

Camera ऑफ़ Redmi 13 5G -   

इस फ़ोन में आपको dual कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता हैं जिसमें से Primary सेंसर आपको 108MP(Samsung HM6) का देखने को मिलता हैं और साथ में 2MP Macro सेंसर भी देखने को मिलता हैं, Ring flashlight भी देखने को मिलती हैं जो लौ लाइट में कैमरा का परफॉरमेंस बढ़ा देती हैं

वीडियो कॉल और सेल्फ़ी के लिए आपको 13MP का Selfie कैमरा देखने को मिल जाता हैं

Max 1080p@30fps पे शूट कर सकते हैं Rear कैमरा से यहाँ पर 4k का सपोर्ट देखने को नहीं मिलता हैं 

Max1080p@30fps पे शूट कर सकते हैं सेल्फ़ी कैमरा से  

Portrait फ़ोटो हो या HDR शॉट हो काफ़ी अच्छा फ़ोटो में detail और कलर  निकल कर आता हैं और Contrast और sharpness भी डिसेंट मिलते हैं फ़ोटो में

वीडियो में आपको Voice Shutter,Tilt - Shift, Timed burst, Time lapse जैसे मोड देखने को मिलते हैं  

Overall कैमरा से आपको डिसेंट फ़ोटो और वीडियो देखने को मिल जायेंगी

Display ऑफ़ Redmi 13 5G -

Display में आपको 6.79inch FHD+ की LCD Display देखने को मिलती हैं और साथ में 120HZ Refresh Rate देखने को मिल जाता हैं

चीन आपको Average size का देखने को मिल जाता हैं और बेज़ेल भी आपको थोड़ा देखने को मिल जाता हैं  Screen to body Ratio  आपको 91.20% देखने को मिल जाती हैं साथ में Punch - hole display भी देखने को मिलती हैं

Corning Gorilla Glass3 का प्रोटेक्शन देखने को मिलता हैं और साथ में 550nits की peak brightness भी देखने को मिल जाती हैं ये डिस्प्ले TUV Rheinland Certified हैं जिससे ये flicker फ़्री माना गया हैं और आँखों को कम नुक़सान पहुंचाता हैं। डिस्प्ले में आपको Widevine L1  का सपोर्ट देखने को मिलता हैं जिससे आप Amazon और नेटफ़्लिक्स पे HD कंटेंट का मज़ा ले सकते हों

Software ऑफ़ Redmi 13 5G -  

सॉफ्टवेयर में आपको Xiaomi Hyper OS देखने को मिलता हैं जो android 14 पे बेस्ड हैं जो सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस को स्मूथ बनाता हैं

2 years OS update और  4years Security update देखने को मिलता हैं पर bloatware आपको थोड़ा बहुत देखने को मिल जाता हैं  

Call Recording के लिए Stock dialer देखने को मिल जाता हैं पर Glance आपको disable फॉर्म में देखने को मिल जाता हैं

Overall Software इस फ़ोन का डिसेंट हैं आपको काफ़ी अच्छा सॉफ्टवेयर experience देखने को मिलेगा

Network Connectivity ऑफ़ Redmi 13 5G -

Network connectivity में आपको 5G Volte, Widevine L1, Bluetooth 5.0, Wi-fi 5 का सपोर्ट देखने को मिलते हैं

Camera 2 API और सारे सेंसर का सपोर्ट देखने को मिलते हैं साथ में FM Radio का सपोर्ट भी मिल जाता हैं 

Overall Network Connectivity में कोई problem नहीं आता हैं सारे 5G का सपोर्ट मिलता जिससे connectivity अच्छी मिलती हैं

Battery ऑफ़ Redmi 13 5G -

इस फ़ोन में आपको 5030mAh की battery देखने को मिलती हैं जो काफ़ी सॉलिड बैकअप देती हैं, साथ में आपको 33Watt की turbo Charger देखने को मिलती हैं जिससे फ़ोन लगभग 1घंटे में फुल चार्ज हो जाती हैं 

आप आराम से अपना शो enjoy कर सकते हैं क्युकी आपको 1 दिन का बैटरी बैकअप देखने को मिल जाता हैं

Price ऑफ़ Redmi 13 5G -

यह फ़ोन आपको दो वैरिएंट में देखने को मिलेंगे पहला है 6GB RAM + 128GB STORAGE जिसका price हैं Rs 13,999 और दूसरा हैं 8GB RAM + 128 GB STORAGE  जिसका price हैं Rs 15,499, आपको बैंक ऑफर के साथ ये फ़ोन 14,499 तक में मिल जायेगा


Kya Redmi 13 5G Mobile Lena Chahiye ? 

  • अगर आप Redmi के पुराने फ़ोन को यूज़ कर चुकें हैं तो आप इस फ़ोन को एक बार यूज़ कर सकते हैं क्युकी Redmi12 सीरीज़ में जो कमी थीं वो इस फ़ोन में थोड़ा बहुत पूरी हो चुकीं हैं इसको आप एक बजट फ़ोन के तरह यूज़ कर सकते हैं 
 
  • इस फ़ोन को एक बार इसके कैमरा फ़ीचर और Display फ़ीचर को ध्यान में रखके लेने का सोच सकते हैं क्युकी इस फ़ोन में आपको इसके पुराने वाले सीरीज़ से एक अपडेट देखने को मिलता हैं जो इसको better और खिफायति फ़ोन के लिस्ट में रखने लायक़ बनाती हैं 
  
 
 
यह भी पढ़े:- Kya CMF Phone 1 Lena Chahiye ?
  

 

 

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!