Oppo F27 Pro+ Specs & Price | kya Oppo F27 Pro+ mobile Lena Chahiye?

 हैल्लो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे मोबाइल की जो अपने durability के लिए जाना जाता हैं। ये फ़ोन Oppo की तरफ से एक पहली ऐसी फ़ोन होने वाली है जिसको IP69 की rating मिली हैं। Oppo F27 Pro+ एक ऐसी फ़ोन है जिसको अपने रेटिंग के लिए जाना जाता हैं इसमें लगभग 3 IP Rating देखने को मिल जाते हैं जो हैं IP66, और दूसरा है IP68 और तीसरा हैं IP69। एक - एक करके बात करते हैं जो IP66 रेटिंग वाला फ़ोन है उसमे हम थोड़ा बहुत पानी थ्रो या गिरा सकते है और इस रेटिंग के कारण  फ़ोन को कुछ होता भी नहीं हैं। बात करें IP68 रेटिंग की तो आप 1.5meter पानी में या swimming Pool में आप लगभग 30मिनट तक फ़ोन को dip कर सकते हैं और इस रेटिंग के कारण  ये फ़ोन आराम से Survive कर जाता हैं। और बात करें IP69 की आप स्विमिंग पूल में फ़ोन डूबा ही सकते हो साथ में आप इस फ़ोन में high water jet Spray के नीचे भी रख सकते हो वह भी अलग - अलग temperature के अंदर इससे इस फ़ोन का durability का अंदाज़ा लगाया जा सकता हैं। बहुत सारे फ़ीचर आपको आगे के पॉइंट में जानने को मिलेगा।

डिज़ाइन एंड बिल्ड ऑफ़ Oppo F27Pro +  -

Oppo F27 Pro+ आपको दो कलर वैरिएंट में देखने को मिलते हैं पहला है Dusk Pink और दूसरा कलर हैं Midnight Navy. 

Oppo F27 Pro+ आपको हाथ में बहुत कम्फर्ट और प्रीमियम फ़ील देती हैं क्युकी इस फ़ोन की weight हैं 177gram और साथ में इसकी thickness 7.9mm की देखने को मिल जाती हैं।  

इस फ़ोन के बैक में आपको प्रीमियम Vegan leather का फ़िनिश देखने को मिलता हैं और साथ में काफ़ी प्रीमियम हैंड फ़ील भी मिलता हैं जब आप फ़ोन को अपने हाथ में पकड़ते हो तो

इस फ़ोन में आपको In display fingerprint Scanner देखने को मिल जाता हैं और साथ में सिम tray, Speaker Grill, Primary Microphone, USB - C Port जैसे चीज़े भी आपको इस फ़ोन में देखने को मिलती हैं 

Display ऑफ़ Oppo F27 Pro + -

Oppo F27 Pro+ में आपको 6.7inch 3D Curved Amoled स्क्रीन देखने को  मिलता हैं और साथ में FHD+ Resolution(2412 x 1080)

इस फ़ोन में आपको 120HZ की Refresh रेट देखने को मिलता हैं और साथ में 240HZ तक की Touch sampling rate भी देखने को मिल जाता हैं जो की काफ़ी डिसेंट हैं

Protection के लिए आपको इसमें Corning Gorilla Glass Victus2 मिल जाता हैं जो इस फ़ोन को बहुत सारे damage होनें से बचाता हैं। और इस फ़ोन की Peak  Brightness 950nits देखने को मिलती हैं जिसको इम्प्रूव करा जाना चाहिए 
Oppo F27 Pro+ 5G
                                                    Pic Credit - Oppo Website 


Camera ऑफ़ Oppo F27 Pro + - 

इस फ़ोन की कैमरा डिज़ाइन आपको यूनिक और कूल फ़ील दे सकती हैं क्युकि ये आता हैं रिंग वाले डिज़ाइन के साथ जिसमे आपको dual Camera Setup देखने को मिल जाता हैं

64MP का primary Sensor देखने को मिलता हैं और साथ में 2MP का Depth सेंसर देखने को मिल जाता हैं

इस फ़ोन में आपको Ultra Wide कैमरा देखने को नहीं मिलता हैं जो एक negative पॉइंट हैं और साथ में 8MP का Selfie कैमरा मिल जाता हैं जो काफ़ी सही हैं सेल्फ़ी के लिए और वीडियो कॉल के लिए  

इस फ़ोन में आपको main कैमरा में  4k@30fps का सपोर्ट देखने को मिलता हैं जबकि Selfie कैमरा में आपको 1080p@30fps का सपोर्ट देखने को मिल जाता हैं

इस फ़ोन से आपको ठीक ठाक फ़ोटो देखने को मिलता हैं फ़ोटो खींचने पर जो average कैमरा क्वालिटी का फ़ील देता हैं   

Portrait मोड में फ़ोटो क्वालिटी थोड़ा बहुत अच्छा सा लगता हैं पर कैमरा फैन के लिए ये फ़ोन काफ़ी average सा हैं अपने कैमरा क्वालिटी के हिसाब से

इस फ़ोन में आपको1080p@120fps तक में स्लो मोशन का सपोर्ट देखने को मिल जायेगा

इसके कुछ AI फ़ीचर भी हैं जैसे AI Eraser जिससे आप अपने फ़ोटो से कोई object erase करना चाहते हो तो उससे आराम से हो पायेगा

Processor एंड सॉफ्टवेयर ऑफ़ Oppo F27 Pro + -  

इस फ़ोन में आपको Mediatek Dimensity 7050 6nm  देखने को मिलता हैं जो इसके परफॉरमेंस को enhance करता हैं और ये Mali - G68 MC4 GPU के साथ इस फ़ोन में daily day-to-day यूज़ होने वाले काम और multi - tasking को यूजर फ्रैंडली बनाता हैं और इसका यूजर experience कॉफ़ी स्मूथ बनाता हैं

ये फ़ोन में आपको LPDDR4X RAM का सपोर्ट और साथ में UFS 3.1 स्टोरेज देखने को मिलेगा 

इस फ़ोन में आप daily day - to -day यूज़ वाले काम और multitasking आराम से कर पाओगे

इस मोबाइल का antutu score 517631 देखने को मिलता हैं जो काफ़ी सही हैं फ़ोन को normal यूज़ करने के लिए

इस फ़ोन में आपको Android 14 का सपोर्ट  देखने को मिलता हैं जो Oppo  के  ColorOS पे रन करता हैं

Software अपडेट में आपको 2 year OS Update और 3year Security Update देखने को मिल जाता हैं

Software में आपको बहुत सारे bloatware देखने को मिलते हैं जिसको आप disable या remove कर सकते हैं   और software Experience डिसेंट हैं

Battery ऑफ़ Oppo F27 Pro + - 

इस फ़ोन में आपको 5000mAh की बैटरी देखने को मिलती हैं और साथ में 67Watt की SuperVooc चार्जर भी मिल जाती हैं जिससे फ़ोन बहुत कम समय में 45 % चार्ज होने की संभावना रखती हैं 

मोबाइल को नार्मल यूज़ करने पर ये आराम से 1 दिन तक चल सकती हैं 


Network & Connectivity ऑफ़ Oppo F27 Pro + -

इस फ़ोन में आपको 7 5G Bands का सपोर्ट मिलता हैं और wifi6, Bluetooth 5.3, Dual 4G Volte, 2x2 mimo, USB Type - C जैसे फ़ीचर आपको बेहतर connectivity और इंटरनेट experience प्रदान करता हैं 

Price ऑफ़ Oppo F27 Pro + -

ये फ़ोन आपको दो वैरिएंट में देखने को मिल जायेगा एक है 8GB RAM + 256GB STORAGE जिसका price हैं 29,999 

और दूसरा हैं 8GB RAM + 128GB STORAGE जिसका Price हैं 27,999 

इस फ़ोन में बहुत सार बैंक ऑफर है जिसका फ़ायदा आप उठा सकते हैं  


kya Oppo F27 Pro + मोबाइल Lena Chahiye ? 

  • अगर आप oppo के फ़ोन बहुत लम्बे समय से यूज़ करते आये हो तो आप इस फ़ोन को एक बार try कर सकते हैं इसके कुछ अच्छे फ़ीचर के लिए जो हैं durability या टिकाऊपन जो इस फ़ोन को मिड रेंज फ़ोन से अलग stand कराती हैं  

  • अगर आप normal customer हो जिसको सिर्फ़ मोबाइल के durability या मोबाइल के डैमेज हो जाने से कोई मतलब नहीं  हैं तो ये फ़ोन आप skip कर सकते हो क्युकी ये रेटिंग के अलावा कहीं भी स्टैंड नहीं करता हैं चाहें इसके कैमरा की बात करलो या Processor की इसलिए आप अपने लिए एक अच्छा सा फ़ोन इस रेट में ले सकते हों 
 




#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!