One Plus Nord CE 4 Lite specs & Price | Kya One Plus Nord CE 4 Lite mobile Lena Chahiye?

हैल्लो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं एक बजट मोबाइल फ़ोन की जो काफ़ी दमदार फ़ीचर के साथ market में available हैं इसके बहुत सारे फ़ीचर हैं जो इसके पुराने Nord सीरीज़ में मिसिंग थीं जो इस वाले One Plus Nord CE 4 Lite में देखने को मिल जाता हैं। ये फ़ोन आपको अपने डिसेंट बजट में आसानी से मिल जायेगा। इस मोबाइल में आपको 5500mAh की बैटरी देखने को मिलती हैं जो इस फ़ोन की beast बैटरी बैकअप का कारण हैं One Plus Nord CE 4 Lite में आपको बैक में डूअल कैमरा सेटअप भी देखने को मिलता हैं जिसमे 50MP (OIS) Sony LYT -600 सेंसर और साथ में 2MP डेप्थ सेंसर भी देखने को मिल जाता हैं जिससे आपकी फ़ोटो क्वालिटी में कोई Compromise नहीं होती हैं। और भी काफ़ी चीज़ें हैं जो आपको आगे के पॉइंट में जानने को मिलेगा 

डिज़ाइन एंड बिल्ड ऑफ़ One Plus Nord CE 4 Lite -

ये फ़ोन आपको तीन कलर वैरिएंट में देखने को मिल जाता हैं ,  एक है Mega Blue दूसरा हैं सुपर Silver और तीसरा Ultra Orange 

इस मोबाइल में आपको Plastic और glossy Back देखने को मिलता हैं जो काफ़ी डिसेंट लुक और फ़ील देता हैं और साथ में Plastic frame भी देखने को मिल जाता हैं

इस मोबाइल की weight की बात करें तो वो हैं 191gram और साथ में IP54 rating भी मिल जाता हैं जिससे आपके फ़ोन पे पानी के बूंदो की छींटे से कोई फ़र्क नहीं पड़ता हैं

इस फ़ोन में आपको Under - Display fingerprint Scanner भी देखने को मिल जाता हैं और साथ में 3.5mmjack देखने को मिलता हैं 

इस फ़ोन में आपको Dual Stereo Speaker भी देखने को मिल जाता हैं जो गाने के experience को बेहतर बनाता हैं 

इस फ़ोन में आपको Hybrid Sim Slot भी देखने को मिल जाता हैं। X axis linear motor के साथ इसका haptics multi-tasking और typing करने पर काफ़ी अच्छा experience देता हैं 

Processor ऑफ़ One Plus Nord CE 4 Lite -

इस फ़ोन की एक चीज़ है जो आपको dissappoint करेंगी वो हैं इसका Qualcomm Snapdragon 695 6nm Chipset जो काफ़ी पूरानी हैं और One Plus Nord CE 3 Lite में भी देखने को मिल चूकि हैं पर Processor को अपग्रेड किया जाना चाहिए था जो नहीं हुई हैं जिससे आपको great नहीं good level का Performance देखने को मिलता हैं 

इस फ़ोन के Antutu Score के बारे में बात करें तो वो हैं 474167 के क़रीब जो काफ़ी डिसेंट हैं और साथ में CPU Throttled 87% देखने को मिलती हैं जिससे फ़ोन में  heating issue बहुत कम देखने को मिलता हैं

इस फ़ोन में आपको LPDDR 4X का RAM और UFS 2.2 का storage देखने को मिल जाता हैं 

इस फ़ोन में आप day - to - day life की चीज़े और Multi-tasking  बड़े आराम से कर सकते हैं  

इस फ़ोन में आप BGMI 30 se 40 fps पे गेमिंग कर सकते हों, graphics में Smooth ultra option तक में आप गेमिंग कर सकते हों 

Display ऑफ़ One Plus Nord CE 4 Lite - 

Display में आपको 6.6inch FHD+ AMOLED Display देखने को मिलता हैं और साथ में 120HZ Refresh Rate देखने को मिल जाता हैं  

Punch-Hole Display और साथ में Screen Guard भी देखने को मिल जाता हैं जहां पे आपको DT -STAR2  Screen Protection देखने को मिलता हैं 

इस फ़ोन में आपको 2100nits की peak brightness भी देखने को मिलता हैं जिस कारण से इस फ़ोन को  outdoor में यूज़ करना बहुत comfortable हो जाता हैं और always on Display का सपोर्ट भी देखने को मिलता हैं 

इस फ़ोन में आपको 8bit डिस्प्ले ही देखने को मिलता हैं जिसके कारण कोई भी वीडियो देखते वक़्त आपको बहुत कम colour variety  देखने को मिलता हैं

One Plus Nord CE 4 Lite 5G
                                            Pic Credit - One Plus Website 
 

Camera ऑफ़ One Plus Nord CE 4 Lite -

इस फ़ोन में आपको 50MP(OIS) Sony LYT - 600 का सपोर्ट के साथ में 2MP Depth Sensor भी देखने को मिलता हैं और front में आपको 16MP Selfie देखने को मिल जाता हैं 

इस फ़ोन में आपको 4k का सपोर्ट देखने को नहीं मिलता हैं जिसके कारण आपको सिर्फ़ Full HD1080p @30fps वीडियो का सपोर्ट देखने को मिल पाता हैं

Selfie Camera में भी आपको 1080p@30fps वीडियो का सपोर्ट देखने को मिल जाता हैं  

Portrait mode में आप 2x Zoom पे  फ़ोटो ले सकते हो जो की day में काफ़ी अच्छा आता हैं 

Day में सेल्फ़ी से भी फ़ोटो काफ़ी अच्छी निकल कर आती हैं और कोई नॉइज़ देखने को नहीं मिलती हैं 

Night में फ़ोटो और वीडियो क्वालिटी काफ़ी flickering issue देती हैं जिससे वीडियो और फ़ोटो क्वालिटी काफ़ी हद तक बेकार हो जाती हैं फ़ोटो में edge deduction का problem भी सामने आती हैं।ये फ़ोन में बहुत हद तक अपग्रेड किया गया हैं पर कुछ नेगेटिव पॉइंट के कारण वीडियो क्वालिटी और फोटो क्वालिटी पीछे रह जाती हैं

इस मोबाइल के कैमरा फ़ीचर में आपको more का ऑप्शन नज़र आता हैं जिसमे आपको Pano, Time Lapse, Night, Dual - View Video जैसे बहुत सारे फ़ीचर भी देखने को मिल जाते हैं

Software ऑफ़ One Plus Nord CE 4 Lite -

Software में आपको Android 14 का सपोर्ट देखने को मिलता हैं जो Oxygen OS पे बेस्ड हैं और साथ में बहुत सारे Bloatware भी देखने को मिल जाता हैं

Agoda, Facebook , Bubble पॉप जैसे bloatware आपको देखने को मिलते हैं

सॉफ्टवेयर में आपको 2year OS Update और 3 year Security Update भी देखने को मिल जाता हैं

Google Dialer के जरिए कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और बाकि सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस अच्छा ही पाया गया हैं   

बैटरी ऑफ़ One Plus Nord CE 4 Lite -

इस फ़ोन में आपको 5500mAh की बैटरी देखने को मिलती हैं जो बेस्ट हैं एक बजट फ़ोन में और साथ में 80Watt का supervooc Charger भी देखने को मिल जाती हैं

45 to 50min में 0 to 100% Charge  बड़े आराम से हो जाता हैं और बैटरी बैकअप आपको 1.5 दिन का  देखने को मिलता हैं

5watt का Reverse Charging का सपोर्ट भी देखने को मिलता हैं

Network Connectivity ऑफ़ One Plus Nord CE 4 Lite -

5G Volte का सपोर्ट देखने को मिलता हैं साथ में Bluetooth 5.1 भी देखने को मिलता हैं

Widevine L1 और कैमरा 2 API का सपोर्ट भी देखने को मिलता हैं 

Wifi में आपको Wifi 5 का सपोर्ट देखने को मिलता हैं और सारे सेंसर का सपोर्ट देखने को मिलता हैं 

Price ऑफ़ One Plus Nord CE 4 Lite -

ये फ़ोन आपको दो वैरिएंट में मिलता हैं एक हैं 8GBRAM  + 128GB Storage जिसका price हैं 19,999  और एक दूसरा वैरिएंट हैं 8GBRAM + 256Storage  जिसका प्राइस हैं 22,999 

और बहुत सारे Bank ऑफर के साथ ये आपको 21,999 में देखने को मिल जायेगा 

Kya One Plus Nord CE 4 Lite mobile Lena Chahiye ? 

  • अगर आप One Plus Nord CE 4 Lite को बजट फ़ोन समज कर ले रहे हैं तो जरूर ले पर इसमें आप Heavy Game Play नहीं कर सकेंगे साथ में 4k Recording का सपोर्ट नहीं हैं। 

  • अगर आप स्टूडेंट हैं और आपको मोबाइल general यूज़ के लिए चाहिए जिसका बजट 25k के आसपास हो तो ये फ़ोन आपका पहला पसंद बन सकता हैं  
 

   

    




   


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!