हैल्लो दोस्तों आज हम बात करने वाले है एक ऐसी flip फ़ोन की जो काफ़ी प्रीमियम फ़ीचर और लुक के साथ Indian Market में तबाही मचा रही हैं, इसके सारे प्रीमियम फ़ीचर ही हैं जो इसको बाकी के fold फ़ोन से अलग बनाती हैं। तो जो फ़ोन की बात की जा रही हैं वो हैं Motorola की तरफ़ से Razr सीरीज़ की न्यू version Motorola Razr 50 Ultra। इस फ़ोन में काफ़ी ultra फ़ीचर भी देखने को मिलते हैं जैसे एक्सटर्नल डिस्प्ले में गूगल Gemini का सपोर्ट आपको मिल जाता हैं और 3 महीने के लिए Google Gemini Advance version भी आपको मिलेगा इस मोबाइल के purchase करने पर, और 6Lakh Folds तक की durability भी मिल जाती आप जितना चाहो उतना फोल्ड unfold कर सकते हों और gapless hinge भी आपको देखने को मिलता हैं और इस फ़ोन की thickness unfold करने पर हैं 7.09mm और Fold करने पर हैं 15.32mm की देखने को मिलती हैं और इस फ़ोन में आपको पहली बार IPX8 की rating भी देखने को मिल जाता हैं जो dust और पानी से इस फ़ोन की रक्षा करता हैं। ऐसे ही बहुत सारे फ़ीचर हैं जो आपको आगे के points में जानने को मिलेगा।
डिज़ाइन एंड बिल्ड ऑफ़ Moto Razr 50 Ultra -
Moto Razr 50 Ultra में आपको Vegan Leather का बैक देखने को मिल जाता हैं और ये मोबाइल आपको तीन कलर वैरिएंट में देखने को मिलता हैं।
पहला कलर वैरिएंट हैं Peach Fuzz और दूसरा हैं Spring Green और तीसरा हैं Midnight Blue ये सारे कलर वैरिएंट में ये फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और attractive सा लगता हैं।
इस फ़ोन में आपको Aluminium का फ्रेम देखने को मिलता हैं और इस फ़ोन में आपको gapless hinge भी देखने को मिलता हैं, और साथ में 7.09mm की thickness देखने को मिलती हैं unfold करने पर और fold करने पर आपको 15.32mm की thickness देखने को मिलती हैं।
ये पहला Flip फ़ोन हैं जिसको IPX8 की रेटिंग मिली हैं जो इस फ़ोन का सबसे बड़ा Plus पॉइंट हैं और इस फ़ोन की weight आपको 189gm की देखने को मिल जाती हैं।
इस फ़ोन में आपको 3mic दिए गए हैं और Dual Stereo Speaker भी हैं जिसमे आपको Dolby Atmos और Snapdragon Sound का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं ।
Motorola के इस फ़ोन में आपको Dual Sim का सपोर्ट मिलता हैं जो एक eSIM और Physical SIM के साथ देखने को मिलता हैं और साथ में Side Mounted Fingerprint Scanner भी मिल जाता हैं जो की फ़ास्ट & Responsive हैं।
इस मोबाइल को आप फ्लेक्स मोड में रख के जैसे Stand mode और टेंट मोड, लैपटॉप मोड में रख के बड़े आसानी से यूज़ कर सकते हैं जो काफ़ी कुल और डिसेंट फ़ीचर में से एक हैं क्युकी इसकी hinge बड़े आराम से हर एक angle पे tilt ho जाती हैं।
Display ऑफ़ Moto Razr 50 ultra -
मोटोरोला के इस Folding फ़ोन में आपको दो डिस्प्ले देखने को मिलता हैं एक हैं External Display और एक Internal Display जिसके बारे में बात करने वाले हैं आगे -
External Display -
इस फ़ोन में आपको 4inch LTPO p -Oled Display और साथ में 1.5K Resolution का सपोर्ट भी देखने को मिलता हैं और इसमें 10bit का Colour डिस्प्ले और साथ में HDR 10+ का सपोर्ट भी मिल जाता हैं।
इस मोबाइल में आपको 165HZ की Higher Refresh रेट भी देखने को मिल जाता हैं जो इसकी स्मूथनेस को बेहतर बनाती हैं।
इस मोबाइल में आपको 2400nits की peak Brightness देखने को मिलती हैं जिससे आपको मोबाइल को outdoor में यूज़ करने में कोई परेशानी नहीं आती हैं और इसमें आपको Gorilla Glass Victus का सपोर्ट भी मिल जाता हैं।
इस फ़ोन में आपको Lockscreen और Always on Display का सपोर्ट देखने को मिलता हैं और इसमें आपको Motorola का कूल Animation भी मिलता हैं देखने को Calling के वक़्त जो आपके एक्सटर्नल डिस्प्ले में दिखाई देता है दुसरो को जब आप फ़ोन पे बात करते हैं।
जैसे इस बारे में बात हो चुकी है की इसमें Google Gemini का सपोर्ट भी मिलने वाला एक्सटर्नल डिस्प्ले में जो काफ़ी यूनिक फ़ीचर में से एक हैं।
Google Gemini से आप Basically वो सारे काम करा सकते हैं जो कोई गूगल के AI फ़ीचर में आसानी से मिलेगा जैसे आपको कुछ topic Summarise कराना हो या Write करवाना हो या कुछ चीज़े सीखना हो या कोई Trip Plan करवाना हो या Text से image generate करवाना हों या किसी भी चीज़ का फोटो ले के Gemini से पूछना हो वो सारे काम easily Google Gemini से करवा सकते हों।
Internal Display -
इस फ़ोन में आपको 6.9inch की 1.5k Resolution के साथ एक p-OLED LTPO,10 bit वाली Internal display देखने को मिलती हैं।
HDR10+ का सपोर्ट और साथ में यहाँ पे आपको External display से ज़्यादे Nits की Peak Brightness भी देखने को मिल जाती है जो हैं 3000nits Peak Brightness।
165HZ की Higher Refresh Rate भी देखने को मिल जाता हैं जिससे इसकी स्मूथनेस का कोई ज़वाब ही नहीं हैं बहुत ज़्यादा स्मूथ डिस्प्ले experience मिलता हैं। Punch Hole चिन भी ना के बराबर मिलता हैं।
Processor ऑफ़ Moto Razr 50 Ultra -
Moto की इस flip फ़ोन में आपको Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 का Processor देखने को मिलता हैं जो 4nm पे बेस्ड हैं और Performance के मामले में काफ़ी अच्छा हैं और बीस्ट परफॉरमेंस के लिए जाना जाता हैं।
इस फ़ोन में आपको Antutu Score-1275778, और CPU Throttled -78 Percentage तक देखने को मिल जाता हैं।
इस फ़ोन में आपको LPDDR5X RAM और UFS 4.0 ROM का सपोर्ट भी देखने को मिलता हैं।
BGMI में आपको Extreme 90fps तक का सपोर्ट देखने को मिल जाता हैं और कॉल ऑफ़ ड्यूटी आप Ultra पे सेट करके खेल सकते हैं जिससे आपको गेमिंग experience भी बहुत अच्छा मिलता हैं।
Software ऑफ़ Moto Razr 50 Ultra -
सॉफ्टवेयर में आपको Motorola का Hello UI देखने को मिलता हैं जो Android 14 पे रन करता हैं।
इस फ़ोन में आपको 3 Years OS Update और 4 Years Security Update की सपोर्ट देखने को मिलता हैं जो काफ़ी सराहनिए सॉफ्टवेयर फ़ीचर हैं।
सॉफ्टवेयर में आपको कोई भी bloatware नहीं देखने को मिलता हैं जिससे software Experience बहुत ही अच्छा मिलता हैं।
Motorola का एक फोल्डर हैं जिसमें बहुत अच्छे -अच्छे फ़ीचर वाले मोड दिए गए हैं जैसे Moto Secure, Smart Connect जैसे बहुत सारे मोड जिससे आप चीज़े बहुत आराम से customize कर सकते हों।
गूगल Photomojis से आप अपने किसी कैमरा के फोटो को sticker या emojis में convert करना चाहें तो वो भी कर सकते हों और साथ में किसी को शेयर भी आराम से कर सकते हों।
Pic Credit - Motorola Website
Camera ऑफ़ Moto Razr 50 Ultra -
इस फ़ोन में आपको Dual Camera Setup देखने को मिलता हैं जिसमें 50MP Primary सेंसर जिसमे आपको OIS का सपोर्ट मिलता हैं, और इस कैमरा से आप 4k@60fps पे शूट कर सकते हों और साथ में इसमें 50MP Telephoto सेंसर देखने को मिलता हैं जिससे आप DSLR level की Pic क्वालिटी देख पाते हों, 2x Optical और 30x Digital का सपोर्ट मिलता हैं जिससे आप बेस्ट फोटोग्राफी कर सकते हों।
Front कैमरा की बात करे तो वो भी डिसेंट हैं जो 32MP के साथ आती हैं और 4k@60fps पे आप वीडियो शूट कर सकते हो और कैमरा क्वालिटी भी बेस्ट है और वीडियो stabilization भी Perfect हैं इस फ़ोन में आप फ्रंट कैमरा से आराम से वीडियो कॉल या वीडियो शूट कर सकते हो।
Portrait में आपको 24mm, 35mm, 50mm, 85mm में zoom शॉट आराम से मिल जायेंगे जिसकी क्वालिटी अच्छी हैं और Slow motion आप 960fps पे शूट कर सकते हों जो काफ़ी परफेक्ट हैं।
External डिस्प्ले से सेल्फ़ी लाज़वाब हैं Dynamic और Contrast काफ़ी अच्छा हैं फोटो की और साथ में नाईट में भी Rear और सेल्फी कैमरा से काफ़ी अच्छी pic निकल कर सामने आती हैं।
एक और फ़ीचर हैं जो nostalgia फ़ील कराने के लिए परफेक्ट हैं वो हैं Cam Corder Mode जिससे आप बड़े आराम से वीडियो बना सकते हैं और आपकी मदद करेंगा second part मोबाइल का जिससे आप Zoom In Zoom Out, Control और Pause & Play भी कर सकते हैं।
Camera AI Feature -
Camera में आपको बहुत सारे AI Integration भी देखने को मिल जाते है जैसे की AI Photo Enhancement जिससे आपका फ़ोटो automatically Enhance हो जाता हैं।
AI Super Zoom भी देखने को मिल जाती हैं जिससे आपका फ़ोटो आराम से ज़ूम हो जाता हैं।
AI Action Shot से कोई भी फोटो shake free Capture कर सकते है।
AI Adaptive Stabilization में आप shake Free वीडियो आराम से ले सकते हैं।
AI Auto Focus Tracking के मदद से आप किसी object पे track कर सकते हैं।
Google Photos में editing के लिए Magic Eraser, Magic Editor, Photo Unblur जैसी AI फ़ीचर देखने को मिल जाती हैं।
Battery ऑफ़ Moto Razr 50 Ultra -
इस फ़ोन में आपको 4000mAh की battery देखने को मिल जाती हैं जो बहुत बड़ी बात हैं एक flip फ़ोन में available होना।
45Watt की फ़ास्ट Charging Support भी देखने को मिल जाती हैं जिससे आपकी फ़ोन बहुत कम टाइम में Full चार्ज हो जाती हैं।
0 to 100% आप 30 से 40 min में कर सकते हैं फुल चार्ज । 15Watt Wireless Charging Support और 5Watt का Reverse Wireless Charging भी देखने को मिल जाता हैं ।
बैटरी आराम से 1 दिन चलता हैं Mix यूज़ करने पर।
Network Connectivity ऑफ़ Moto Razr 50 Ultra -
Network Connectivity में आपको Dual 5G Volte का सपोर्ट भी देखने को मिलता हैं और साथ में Bluetooth 5.4 का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं।
Camera 2 API और साथ में Wifi - 7 का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं।
NFC और Widevine L1 भी साथ में दिया गया हैं और सारे सेंसर का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं ।
Price ऑफ़ Moto Razr 50 Ultra -
Moto Razr 50 Ultra आपको एक ही वैरिएंट में देखने को मिल जाता हैं -
12GB RAM और 512GB Storage के साथ ये आपको 99,999 में देखने को मिलती हैं
लेकिन Instant Bank Discount के साथ आपको Rs 5000 तक की छूट मिल जाती हैं जिससे इसकी price हो जाती हैं Rs 94,999
Early Launch Offer में या पहले सेल में आप इसको Purchase करते हैं तो ये आपको Rs. 89,999 में मिलता हैं मतलब Rs. 5000/ का off आपको मिल जाता हैं और साथ में Jio के तरफ़ से Rs15000 डिस्काउंट ऑफर दिए गए हैं जो काफ़ी दमदार ऑफर में से एक हैं।
Kya Moto Razr 50 Ultra Mobile Lena Chahiye ?
- अगर आप flip फ़ोन का experience लेना चाहते हैं तो ये मोबाइल आपको बेस्ट लगेगी अपने बहुत सारे लेटेस्ट फ़ीचर के चलते ये फ़ोन सारे फ़ोल्ड फ़ोन से अलग स्टैंड आउट करतीं हैं।
- अगर आप Moto के Latest फ़ीचर वाले फ़ोन में से एक फ़ोन लेना चाहते हो तो ये फ़ोन उसमे से बेस्ट फ़ोन हैं और इसमें बहुत सारे AI फ़ीचर भी मौजूद हैं और साथ में Performance हो या Display ये फ़ोन सब Specs में खड़ा उतरता हैं ।