हैल्लो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसी फ़ोन की जो कैमरा क्वालिटी और डिस्प्ले के मामले में एक फ्लैगशिप Level का Experience देती हैं। उस फ़ोन का नाम हैं Xiaomi 14 Civi इस मोबाइल के लास्ट में जो CIVI लगा हुआ हैं यहीं इस फ़ोन की फ़ीचर बताती हैं मतलब ये हैं की CI - का means हो गया Cinematic और VI - का means हो गया Vision इसमें आपको Leica का 50 MP OIS Camera भी देखने को मिल जाता हैं जिससे आपकी pic की क्वालिटी काफ़ी अच्छी आती हैं। और बाक़ी की फ़ीचर आपको आगे के पॉइंट में जानने को मिलेगा।
डिज़ाइन एंड बिल्ड ऑफ़ Xiaomi 14 Civi -
यह मोबाइल आपको Dual Tone डिज़ाइन के साथ मिलती हैं इसको Xiaomi ने nanotech Vegan leather Texture कह के introduce किया हैं एक साइड Vegan और एक साइड matte फ़िनिश डिज़ाइन हैं जो इस फ़ोन की डिज़ाइन को सबसे अलग़ standout कराती हैं। ये फ़ोन Comfort और फ़ील के मामले में काफ़ी अच्छा experience देती हैं और फ़ोन काफ़ी हल्का सा भी लगता हैं। यह फ़ोन आपको तीन कलर वैरिएंट में देखने को मिलती हैं पहला Matcha Green दूसरा हैं Shadow Black और लास्ट वाला हैं Cruise Blue
इस मोबाइल की frame आपको metal की मिल जाती हैं जो काफ़ी अच्छा हैं डिज़ाइन के पॉइंट ऑफ़ view से और Xiaomi 14 Civi का weight आपको चौंका सकती हैं इसकी weight हैं 177gram और इसकी thickness क़रीब 7.4mm की देखने को मिलती हैं। और साथ में आपको Dual Stereo speaker Dual Mic, IR Blaster और Dual nano sim भी देखने को मिल जाते हैं। इस फ़ोन में आपको IP54 की रेटिंग मिल जाती हैं जो काफ़ी हैं धूल और पानी से बचाने के लिए और साथ में आपको Under Display Fingerprint Scanner भी देखने को मिल जाते हैं। 177gram weight aur 7.4mm Thickness ये इस फ़ोन की बिल्ड quality को एक नेक्स्ट level पे ले जाती हैं इस वज़ह से ये बहुत ही स्लिम और light फ़ोन में से एक पाया गया है।
Performance ऑफ़ Xiaomi 14 Civi -
इस फ़ोन में आपको Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 का Processor देखने को मिल जाता हैं और यह 4nm चिपसेट के साथ पाया गया हैं।
इस फ़ोन का Antutu Score 1434406 देखने को मिलता हैं जो काफ़ी बढ़िया हैं performance wise.
इस फ़ोन की CPU Throttle आपको 91 percentage तक देखने को मिल जाती हैं ।
बाक़ी बात करें इस फ़ोन की RAM की तो आपको इसमें LPDDR5X RAM देखने को मिलता हैं
और UFS 4.0 Storage भी देखने को मिल जाता हैं जो की काफ़ी अच्छा हैं multi-tasking और day to day life के नज़रिए से क्युकी इसकी वज़ह से कोई भी lag देखने को नहीं मिलता हैं ।
गेमिंग में आपको काफ़ी अच्छा experience देखने को मिलता है जैसे BGMI आप HDR Extreme पे आराम से खेल सकते हैं 90 fps का support भी देखने को मिल जाता हैं
Call of Duty आप Max पे सेट करके आराम से खेल सकते हैं कोई भी lag Stutter देखने को नहीं मिलता हैं।
Display ऑफ़ Xiaomi 14 Civi -
6.55inch की 1.5k resolution की Amoled display देखने को मिलती हैं और साथ में आपको Dual Punchhole भी देखने को मिलता हैं
चीन और bezel आपको बहुत कम देखने को मिलते है और साथ में आपको Quad Curved Display देखने को मिलता है क्युकी इसके डिस्प्ले ऊपर और निचे से काफ़ी curved हैं।
इस फ़ोन की Brightness आपको चौंका सकती हैं क्युकी ये काफ़ी Bright हैं आपको इसमें 3000nits की Peak Brightness मिल जाती हैं और इसमें आपको Sunlight मोड भी देखने को मिलता हैं जिसे enable करने पर आपको outdoor में brightness काफ़ी bright मिलती हैं
इस फ़ोन में आपको 120HZ की Higher Refresh Rate देखने को मिल जाती हैं और साथ में इसमें Corning Gorilla Glass Victus 2 की protection भी देखने को मिलती हैं
DCI - P3 Gamut और 12 - Bit AI HDR Enhancement के साथ Display में आपको बहुत ज़्यादा वैरायटी के कलर दिखता हैं जिससे natural और अच्छी image आपको दिखती हैं जो काफ़ी attractive और ज़्यादा अच्छा लगता हैं।
Software ऑफ़ Xiaomi 14 Civi -
इस फ़ोन में आपको Xiaomi Hyper OS देखने को मिलता हैं Android 14 के साथ और बहुत सारे Preinstalled app भी देखने को मिल जाते हैं
साथ में Get Apps भी है जिसको आप बड़े आराम से disable और remove कर सकते हैं
आपको Call Recording में Stock Dialer देखने को मिल जाता हैं ।
और साथ में 3 Years OS Update और 4 Years का Security Update भी देखने को मिलता हैं ।
Camera ऑफ़ Xiaomi 14 Civi -
Camera में आपको Primary 50MP Light Hunter 800 Sensor OIS के साथ और Leica का भी सपोर्ट देखने को मिलता हैं
कैमरा के अंदर आपको दो Portrait ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं Leica Master Portrait और Leica Portrait जो काफ़ी अच्छा फ़ीचर हैं
50MP Telephoto Camera और 12MP Ultrawide Camera और फ्रंट में 32MP के ड्यूल Selfie Camera हैं
32MP Main Selfie और 32 MP Ultrawide AI Selfie भी देखने को मिलती हैं
Portrait में 18mm aur 26mm देखने को मिलता हैं सेल्फ़ी कैमरा में । 18mm ultrawide और 26 mm main सेल्फ़ी कैमरा हैं
Ultrawide में Selfie बहुत ही wide आता हैं और skin tone भी बहुत अच्छा आता हैं
Main Camera open करने पर फ़ोटो में चार ऑप्शन देखने को मिलते हैं 0.6, 1X, 2X, 4X मिल जाता है
Portrait में 25mm और 50mm देखने को मिलता हैं जिससे फोटो की क्वालिटी निख़र कर आती हैं
Leica की वज़ह से फ़ोटो की कलर काफ़ी निख़र कर आती हैं जो dslr में depth देखने को मिलता हैं उसी तरह का depth देखने को मिलता हैं।
फ़ोटो कॉफ़ी बढ़िया निकल कर आती हैं जिस तरह का डिटेल और dynamic range और स्किन टोन है यहीं इसकी कैमरा quality की पहचान हैं ।
4k@60 fps आप शूट कर सकते हैं रियर कैमरा से और आपको HDR का support मिलता हैं 4k में
Selfie आप 4k@30fps पे शूट कर सकते हैं ।
स्लो मोशन में भी आप 720p 1920FPS पे शूट कर सकते हैं ।
कैमरा के Portrait सेंसर यूज़ करने पर आप कमाल का फ़ोटो निकल सकते हैं।
Battery ऑफ़ Xiaomi 14 Civi -
इस फ़ोन की बैटरी थोड़ी कम हैं ऐसे flagship फ़ीचर वाली फ़ोन में लगभग 5000mAh की battery होनी चाहिए थी पर ये है 4700mAh बैटरी
और साथ में 67Watt की फ़ास्ट Charging सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं
35 - 40 मिनट में आप फूल चार्ज कर सकते हैं 0 to 100% और 1 दिन का बैटरी बैकअप भी मिल जाता हैं।
Network Connectivity ऑफ़ Xiaomi 14 Civi -
Dual Sim 5G देखने को मिलता हैं 5G Volte का सपोर्ट हैं। Widevine L1 और Wifi 6 भी देखने को मिलता हैं
Bluetooth 5.4 का सपोर्ट देखने को मिलता हैं और 2x2 mimo साथ में NFC भी मिल जाता हैं और सारे सेंसर का सपोर्ट मिलता हैं
Price ऑफ़ Xiaomi 14 Civi -
इस फ़ोन की Price की बात करें तो ये दो वैरिएंट में आता हैं
- 8GB RAM + 256GB Storage = 42,999
- 12GB RAM + 512GB Storage = 47,999
- ये फ़ोन सारे ऑफर के साथ आपको 39,999 में मिलेंगी
क्या Xiaomi 14 Civi लेना Chahiye ?
- अगर आप फोटोग्राफी के शौक़ीन हैं और एक अच्छे कैमरा वाला फ़ोन लेना चाहते है तो ये स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट रहेगा ।
- अगर आप एक अच्छे कैमरा और Display के साथ में एक अच्छा प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन लेना चाहते है तो ये फ़ोन आपके लिए perfect रहेंगी।