IQoo12 5G Specs & Price | Kya IQoo 12 5G Mobile Lena Chahiye?

हैल्लो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं एक flagship मोबाइल का जिसका नाम हैं IQoo 12 ।ये फ़ोन काफ़ी नये फ़ीचर के लिए जाना जाता हैं जैसे Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 Processor, Adreno 750 GPU, IQoo की Q1 सुपर Computing Chip और ऐसे ढेरों फ़ीचर हैं जो इस मोबाइल को लेने के लिए एक प्लस पॉइंट हो सकता हैं।  यह मोबाइल गेमर्स के लिए बहुत ही additional फ़ीचर के साथ आती हैं और बहुत सारे Camera फ़ीचर भी आपको मिल जाता  हैं जिसके बारे में आपको आगे के Point में जानने को मिलेगा 6.78inch LTPO AMOLED Display देखने को मिल जाती हैं साथ में 144HZ Refresh रेट भी देखने को मिल जाता हैं। कुल मिलाकर कहें  तो ये Smartphone फ्लैगशिप और प्रीमियम level की फ़ील देती हैं

डिज़ाइन एंड बिल्ड ऑफ़ IQoo 12 - 

इस फ़ोन में आपकों तीन कलर वैरिएंट देखनें मिल जातें हैं जिसमें से पहला हैं Legend White और दूसरा हैं Alpha Black साथ ही तीसरा हैं Desert Red, इन तीनों कलर वैरिएंट में फ़ोन काफ़ी attractive और प्रीमियम दीखता हैं  

Porthole डिज़ाइन के साथ काफ़ी Attractive Enamel Glass बैक देखनें मिल जाता हैं और साथ ही Metal फ्रेम्स भी देखने को मिलता हैं।    

Schott Xensation UP की प्रोटेक्शन देखनें मिल जाती हैं फ्रंट और बैक के साइड में जो फ़ोन को डैमेज होनें से बचाती हैं। Matte और ग्लॉसी टेक्सचर होनें के कारण बहुत कम उँगलियों के निशान दिखतें हैं।

 बात करें इसकें Weight की तो वह आपकों 203.9Gram देखनें मिल जाता हैं और साथ ही 8.1mm की thickness भी देखनें मिल जातीं हैं।

IP64 की Rating देखनें मिल जातीं हैं ज़ो आपकें फ़ोन क़ो डस्ट और पानीं के छीटों से प्रोटेक्ट करतीं हैं।

ड्यूल नैनो सिम और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं। ड्यूल Mic और IR Blaster भी देखनें कों मिल जाता हैं।

Type - C पोर्ट और अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देखनें मिल जाता हैं। X - Axis Linear motor दिया गया हैं हैप्टिक्स के लिए जों काफ़ी अच्छा हैप्टिक्स एक्सपीरियंस देता हैं।

ओवरऑल डिज़ाइन एंड बिल्ड़ के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी अट्रैक्टिव और प्रीमियम एक्सपीरियंस देता हैं।

Performance ऑफ़ IQoo 12 -

इस फ़ोन में आपकों Qualcomm Snapdragon 8Gen 3 चिपसेट देखने मिल जाता हैं जों 4nm पर बेस्ड हैं और काफ़ी अच्छा परफॉरमेंस देनें के लिए जाना जाता हैं 

ADRENO 750 GPU देखनें मिल जाता हैं जों गेमिंग एक्सपीरियंस को स्मूथ और बेहतर बनाता हैं और साथ ही बेहतर वीडियो एक्सपीरियंस भी प्रदान करता हैं  


बात करें Antutu Score की तो वह आपकों 20Lakh(2045982) के क़रीब देख़ने मिल जाती हैं और साथ हीं 83% CPU Throttled देखनें मिलता हैं  


LPDDR5X RAM और UFS4.0 STORAGE का भी सपोर्ट देखनें को मिलता हैं 
 
IQoo की Q1 Super Computing Chip देखने को मिलती हैं जो Display और गेमिंग के एक्सपीरियंस को चारचाँद लगाती हैं 
  
Gaming में आपको 900p level का Support देखने को मिलता हैं जिससे आपका अगर गेम 720p native में रहता हैं तो वो उसको 900p तक बूस्ट कर पायेंगा  
 
144fps तक का सपोर्ट आपको BGMI और Genshin  Impact में देखने को मिल जाता हैं 
BGMI और Call Of Duty पे 90fps का सपोर्ट देखने को मिलेगा 
 
Additional Gaming फ़ीचर में आपको battery Saving, Balance Mode, Monster Mode देखने को मिल जाते हैं उसमे आप toggle कर के सारे मोड का यूज़ कर सकते हैं 
 
4D Game Vibration भी देखने को मिल जाता हैं Voice Changer का Support भी देखने को मिलता हैं
 
Motion Control, Game Display Enhancement ये सारे Function देखने को मिल जायेंगे  
IQoo 12 5G


Camera ऑफ़ IQoo 12 -

इस फ़ोन में आपकों तीन कैमरा सेटअप देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 50MP(OIS) का प्राइमरी सेंसर जिसकों Astography सेंसर का नामकरण किया गया हैं और दूसरा हैं 50MP का Ultra - Wide जों काफ़ी अच्छी क्वालिटी देता हैं साथ ही तीसरा हैं 64MP का Periscope Telephoto सेंसर जों 100X Digital ज़ूम का सपोर्ट देता हैं  

Astrography Sensor से आपकी फोटो काफ़ी बेहतर निकल कर आती हैं night में 

8k@30fps Pe Max Shoot कर सकते हैं रियर कैमरा से जों काफ़ी अच्छी वीडियो क्वालिटी प्रदान करता हैं   

64MP Periscope Telephoto Sensor देखने को मिलता हैं साथ में OIS का support देखने को मिलता हैं   
 
3X Optical Zoom, 10X HD Zoom, 100X Digital Zoom भी देखने को मिलेगा    

Telephoto Macro में 1X,  2X, 3X और 6X Zoom सपोर्ट देखने को मिलता हैं 
 
Slow Motion Full HD(1080p)@240fps पे  देखने को मिलता हैं।  

16MP Selfie में आपकों 1080p@30fps का सपोर्ट देखनें को मिलता हैं जिससें काफ़ी अच्छी वीडियो क्वालिटी मिल पाती हैं।  

Snapshot mode, High Resolution mode और Fish Eye mode जैसे तमाम फ़ीचर दिख जाते हैं Camera में 
 
Photo की क्वालिटी भी बेस्ट हैं बहुत ही ब्राइट और क्लियर निकल कर आती हैं 
 
3X Portrait mode  में फोटो की क्वालिटी काफ़ी अच्छी हैं 
 
Video क्वालिटी भी बहुत ही बढ़िया हैं Stabilization भी बहुत अच्छी हैं 
Night में portrait shot काफ़ी अच्छी हैं  

Battery ऑफ़ IQoo 12 -

IQoo 12 में आपकों 5000mAh की Battery देखनें मिल जातीं हैं और साथ में 120Watt का SuperVooc चार्जर भी देखनें कों मिलता हैं   

0 - 100% लगभग 20 से 25 मिनट में पूरा हो जाता हैं पर बैटरी बैकअप आपकों 1.5 दिन का देखनें मिलता हैं   

Display ऑफ़ IQoo 12 -

इस फ़ोन में आपकों 6.78inch कीं LTPO Amoled Display देखनें मिल जातीं हैं जों 1.5k Resolution के साथ आती हैं साथ ही 144HZ की Refresh Rate भी देखनें मिल जाती हैं   
 
1HZ से 144HZ के बीच ये स्विच करता हैं adaptively  

3000nits की Peak Brightness देखनें मिल जातीं हैं जों काफ़ी अच्छी आउटडोर Visibility प्रदान करतीं हैं  
 
10bit Display होनें के कारण काफ़ी अच्छी कलर और शार्पनेस वीडियो क्वालिटी में देखनें मिलतीं हैं जों आपकें मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस को नेक्स्ट लेवल पे ले जाता हैं  
 
1200HZ Instant Touch Sampling Rate जों आपकों स्मूथ डिस्प्ले एक्सपीरियंस देती हैं  2160HZ PWM Dimming 

93.43% Screen to Body Ratio देख़ने मिलतीं हैं जों काफ़ी अच्छीं मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस प्रदान करतीं हैं  Punch Hole Centre में देखने को मिलता हैं  

Q1 Chip के द्वारा display में MEMC & Super Resolution का  Support मिल जाता हैं   
 
Netflix Aur Amazon में आपको HDR10+ का सपोर्ट देखने को मिलेगा   

Always On Display में आपको 1HZ का सपोर्ट मिल जायेगा    

Software ऑफ़ IQoo 12 -

इस फ़ोन में आपकों Android 14 देखनें मिल जाता हैं जो Funtouch OS 14 के साथ आता हैं और बेहतर UI एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं   

V- App Store और कुछ Bloatware आपकों देखनें मिल जातीं हैं जिसकों आप easily अनइंस्टाल कर सकतें हों


3Years की OS अपडेट और 4Years की Security अपडेट भी देखनें को मिल जातीं हैं

Stock Dialer का सपोर्ट देखनें को मिलता हैं जों आपक़े कॉल रिकॉर्डिंग के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं        

Network एंड Connectivity ऑफ़ IQoo 12 -

बेहतर नेटवर्क कनेक्शन के लिए आपकों 5G का सपोर्ट देखनें मिलता हैं जों आपकों बेहतर इंटरनेट स्पीड और downloading का एक्सपीरियंस देता हैं 12 5G Bands के साथ आपकों देखनें मिल जाता हैं जों बेहतर मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं   

Bluetooth V5.4 और Wi-fi - 7 का भी सपोर्ट देखनें कों मिल जाता हैं। Camera 2API और Widevine L1 भी देखने मिल जाता हैं  

NFC और सारे सेंसर का सपोर्ट देखनें को मिल जाता हैं   


Price ऑफ़ IQoo 12 -

  • 12GB RAM + 256GB STORAGE = ₹52,999
  • 16GB RAM + 512GB STORAGE = ₹57,999

Kya IQoo 12 5G Mobile Lena Chahiye ?

  • IQoo की फ्लैगशिप फ़ोन के दीवानो के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन हो सकता हैं और अगर आप अच्छा गेमिंग experience और एक बीस्ट परफॉरमेंस वाला फ़ोन लेना चाहते हो तो आपको लेना ही चाहिए 

  • इस मोबाइल के Camera क्वालिटी से लेकर प्रोसेसर तक सबके सब टॉप क्लास हैं अगर आप अच्छे परफॉरमेंस वाला और एक अच्छा flaghship मोबाइल ढूंढ रहे हो तो ये बेस्ट है आपके लिए 







#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!