हैल्लो दोस्तों आज हम बात करने वाले है Moto के Flagship मोबाइल की जो अपने फ्लैगशिप level के फ़ीचर के साथ market में तबाही मचा रहा हैं। Moto Edge 50 Ultra अपनी दमदार AI फ़ीचर और कैमरा क्वालिटी के साथ काफ़ी लोगों की पहली पसंद बन चुकी हैं। इसके लुक काफ़ी प्रीमियर फील देते हैं और यह फ़ोन आपको तीन कलर वैरिएंट में मिलता हैं। इस फ़ोन में आपको moto AI फ़ीचर भी मिलता हैं जो काफ़ी Cool फ़ीचर हैं। AI फ़ीचर में एक है Magic Canvas जिसमें आप text Prompt दे के Images को generate कर सकेंगे जैसे आपको किसी को Birthday Wish करना हो वो भी आप टेक्स्ट Prompt दे के image generate कर सकते हों या Presentation में आपको फ़ोटो को Add करना हो या greeting भेजना हो अपने दोस्तों को तो वो भी मुमकिन हैं Magic Canvas फ़ीचर के साथ। और इसके दूसरा AI फ़ीचर भी कमाल का हैं जो है Wallpaper Generation इसमें आप Style Sync Option से अपने outfit के कलर को choose करके उसी कलर स्कीम का Wallpaper generate कर सकोगें।
डिज़ाइन एंड बिल्ड ऑफ़ Moto Edge 50 Ultra -
ये मोबाइल आपको तीन कलर वैरिएंट में मिल जाता हैं जिसमे पहला हैं Forest Grey और दूसरा है Peach Fuzz और तीसरा सबसे प्रीमियम लुक के साथ आता हैं जो हैं Nordic Wood।
Forest Grey और Peach Fuzz आपको Vegan leather में मिलता हैं और Nordic Wood में आपको Wood finish मिलता हैं जो काफ़ी प्रीमियर फ़ील देती हैं और हैंड फ़ील भी काफ़ी अच्छा हैं।
ये मोबाइल की thickness की बात करे तो वो हैं 8.5mm और इस मोबाइल का weight आपको 197gm देखने को मिल जायेगा।
और ये फ़ोन में आपको IP 68 की रेटिंग देखने को मिलेंगी जो काफ़ी अच्छा हैं फ्लैगशिप फ़ोन के लिए ।
इस फ़ोन आपको Dual Stereo speaker भी देखने को मिलता हैं जिसकी क्वालिटी लाउड और clear हैं साथ में Hi - Res Audio Support और Dolby Atmos का support भी देखने को मिलता हैं ।
Dual Sim Support भी देखने को मिलता हैं और साथ में तीन Mic भी मिल जाता हैं ।
इस फ़ोन में आपको Type - C USB 3.1 Gen2 देखने को मिलेगा।
Wooden फ़िनिश और Metal फ्रेम के साथ ये फ़ोन आपको प्रीमियम फ़ील देता हैं ।
Display ऑफ़ Moto Edge 50 Ultra -
Display की बात करें तो इसमें 6.7inch 1.5k Curved Display देखने को मिलता हैं। और साथ में P-oled पैनल के साथ viewing experience को काफ़ी बेहतर बनाता हैं ।
Display Refresh Rate आपको 144HZ देखने को मिलेगा जो आपके सारे viewing experience और डिस्प्ले के experience को स्मूथ बनाता हैं।
इस फ़ोन में आपको Gorilla Glass Victus की protection भी देखने को मिलती हैं और साथ में स्मार्ट water Touch का ऑप्शन भी देखने को मिलता हैं अगर आपके फ़ोन में गलती से पानी गिर गया तो भी आपका स्क्रीन बड़े आराम से काम करेगा।
इस फ़ोन में आपको 2800nits का peak Brightness देखने को मिलता हैं जिससे आप outdoor में आराम से फ़ोन यूज़ कर सकते हों और इसमें आपको 10bit कलर सपोर्ट भी देखने को मिलता हैं।
इस फ़ोन में आपको In-display fingerprint Scanner भी देखने को मिलता हैं और साथ में SGS EYE Safety भी मिल जाता हैं जो आपके आँक के लिए बहुत जरुरी हैं अगर आप लम्बे समय तक मोबाइल यूज़ करते हों तो।
Moto Edge 50 Ultra PC Features -
Moto Edge 50 Ultra में एक Smart Connect करके फ़ीचर हैं जो की काफ़ी यूनिक और helpful हैं इस फ़ीचर के ज़रिये आप अपने मोबाइल को PC से Connect करके सारे फाइल को शेयर कर सकते हैं ड्रैग एंड ड्राप करके PC से मोबाइल में और स्वाइप to शेयर ऑप्शन से recent Application को swipe और होल्ड करके अपने PC में Preview कर सकते हों।
Cross Device control से आप cursor से आप फ़ोन और लैपटॉप एक साथ control कर सकते हों।
Contact Aware के ऑप्शन से पूरा फ़ोन आप PC पे access कर सकते हों ।
Universal Clipboard से आप कोई भी टेक्स्ट फ़ोन में कॉपी कर के बड़े आराम से PC में Paste कर सकते हों ये फ़ीचर भी काफ़ी दमदार हैं अगर आप कुछ जरुरी टेक्स्ट को कॉपी पेस्ट करते हो तो।
Photo Credit - Motorola Website
Camera ऑफ़ Moto Edge 50 ultra -
कैमरा की बात करे तो आपको 50MP Main कैमरा(OIS) और 50MP की Ultra-Wide Angle कैमरा साथ में 64MP Telephoto Camera 3X PeriscopeZoom के साथ
50MP Selfie Camera भी देखने को मिलता हैं
इस फ़ोन के कैमरा से फ़ोटो काफ़ी तगड़ी आती हैं फ़ोटो में नॉइज़ बहुत कम आता हैं dynamic रेंज काफ़ी अच्छा हैं
इस फ़ोन में आपको 4k@60fps वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट देखने को मिलता हैं
AI Super Zoom मोड से 100x Zoom कर सकते हैं
Action Short से फ़ास्ट moving object को फ्रीज कर सकते हैं
AI Adaptive Stabilization से moving object या दौड़ने वाले वीडियो की stablization काफ़ी अच्छी होती हैं
Portrait में आपको बहुत सारे focal length मिलते हैं जैसे 24mm, 35mm, 50mm, 85mm जिसके मदद से आपके pic काफ़ी अच्छी आती हैं
वीडियो Horizon Lock से आप अच्छे से वीडियो बना सकते हो गलती से अगर आपका हाथ घूमता है तो भी आपकी वीडियो में कोइ फर्क नहीं आयेगा वीडियो सही फ्रेम में ही रहेंगी
Main और ultra Wide से फ़ोटो काफ़ी अच्छी आती हैं जो इस फ़ोन की expertise को दर्शाती हैं
Telephoto lens में आपको 6X में फ़ोटो काफ़ी उम्दा आती हैं
वीडियो क्वालिटी भी अच्छी आती हैं पर ये फ़ोन फ़ोटो के लिए बेस्ट हैं
Performance ऑफ़ Moto Edge 50 ultra -
इस फ़ोन में आपको Snapdragon 8s Gen3 का processor देखने मिल जाता हैं। और साथ में लेटेस्ट LPDDR5X RAM और UFS 4.0 Storage देखने को मिलता हैं
इस फ़ोन का Antutu Score 1455088 देखने को मिलता हैं जो काफी अच्छा हैं एक flagship मोबाइल के लिए
गेमिंग में आप 60fps Extreme पे BGMI खेल सकते हो बड़े आराम से
इस फ़ोन में आप daily day to day यूज़ होने वाले app और multitasking आराम से कर सकते हों।
Software ऑफ़ Moto Edge 50 ultra -
Software की बात करे तो ये Android 14 पे बेस्ड हैं और moto का Hello UI का सपोर्ट हैं
इस फ़ोन में आपको 3years OS Update और 4 Years Security Update देखने को मिल जाता हैं
Bloatware और Add नहीं देखने को मिलते हैं और कुछ फ़ीचर हैं जैसे shake करने पर flash खुलना और डबल twist करने पर कैमरा Open हो जाना इस टाइप के फ़ीचर भी देखने को मिल जाते हैं।
और AI वाले फ़ीचर Notes Summarise करना टाइप करने पर rewrite कर पाना जैसे फ़ीचर भी इस फ़ोन की ख़ासियत हैं
Network Connectivity ऑफ़ Moto Edge 50 Ultra -
इस फ़ोन में आपको 17 5G Bands के साथ NFC का सपोर्ट भी देखने को मिलता हैं और Wifi 7 भी देखने को मिलता हैं और सारे सेंसर का सपोर्ट मिल जाता हैं जिससे आपको नेटवर्क कनेक्टिविटी में कोई भी प्रॉब्लम देखने को नहीं मिलती हैं।
Battery ऑफ़ Moto Edge 50 Ultra -
इस फ़ोन में आपको 4500mAh की बैटरी देखने को मिलती हैं जो की काफ़ी कम हैं इस रेंज के मोबाइल के मुक़ाबले कमसेकम 5000mAh बैटरी decent होती जो इस फ़ोन का माइनस पॉइंट हैं।
125Watt का Supervooc Charging सपोर्ट देखने को मिलता हैं और साथ में 50watt का wireless charging और 10Watt reverse wireless Charging का सपोर्ट भी मिल जाता हैं।
ये फ़ोन 1.5 दिन आराम से चलता हैं जिससे आप अपने favourite शो का आनंद ले सकते हों।
Price ऑफ़ Moto Edge 50 ultra -
12GB RAM + 512GB STORAGE = 54,999
सारे डिस्काउंट लगाकर ये आपको ₨ 49,999 में मिलेगा
Kya Moto Edge 50 Ultra Mobile Lena Chahiye?
- अगर आप moto के फ़ोन को लम्बे समय से यूज़ करते आये हो तो ये मोबाइल आपको एकबार जरूर लेना चाहिए क्युकी इसमें आपको काफ़ी AI फ़ीचर देखने को मिलते हैं जो इस फ़ोन का प्लस पॉइंट हैं।
- इस फ़ोन में आपको कैमरा से लेकर Processor तक सारे एक नंबर के मिलते हैं अगर आप flagship मोबाइल लेने का सोच रहे हो तो आप इस फ़ोन को Consider कर सकते हों इसमें आपको सारे फ्लैगशिप फ़ीचर देखने को मिलते हैं।