Realme GT 6T 5G Specs & Price in India| Kya Realme GT 6T mobile lena Chahiye?

हैल्लो दोस्तों जैसा की आप जानते हो Realme के mid-range फ़ोन  एक अच्छे फ़ीचर के साथ आते हैं। उस लिस्ट में एक फ़ोन और जुड़ गया हैं वो हैं Realme GT 6T 5G इस फ़ोन के फ़ीचर एकदम मस्त हैं। इस मोबाइल में आपको मिल जाता हैं Qualcomm Snapdragon 7+ Gen3 जो इस मोबाइल के परफॉरमेंस के experience को काफ़ी अच्छा बनाता हैं। इस मोबाइल में आपको 6000nits की Peak  brightness देखने को मिलती हैं इसलिए ये फ़ोन को सबसे brightest डिस्प्ले वाला फ़ोन बताया गया हैं। Realme GT 6T में आपको 120HZ की refresh Rate मिल जाती हैं और 1HZ से 120HZ के बीच में आप adaptively Sync कर पाएँगे। और बाकी के फ़ीचर आपको आगे के पॉइंट में जानने को मिलेगा।


💻Table of Contents 


डिज़ाइन एंड बिल्ड ऑफ़ Realme GT 6T - 

इस फ़ोन में आपको ड्यूल टोन डिज़ाइन देखने को मिल जाता हैं आपको यह फ़ोन दो कलर वैरिएंट  में देखने को मिलता हैं पहला हैं Fluid Silver और दूसरा हैं Razor Green जो काफ़ी प्रीमियम लुक एंड फ़ील देती हैं। बैक के ऊपर वाले पार्ट में जहां Nano mirror डिज़ाइन दिया गया हैं वहां पर उँगलियों के निशान बहुत पड़ते हैं जो इस फ़ोन के लुक को ख़राब करतीं हैं 

इस फ़ोन में आपको Polycarbonate बैक देखने को मिलता हैं और साथ में Plastic फ्रेम भी देखने को मिल जाता हैं

बात करें इस फ़ोन की Weight की तो वह आपको 191gram देखने को मिल जाता हैं और साथ में 8.65mm की thickness भी मिल जाता हैं

IP65 की rating देखने को मिल जाती हैं और ड्यूल Mic का सपोर्ट भी देखने को मिलता हैं 

ड्यूल स्टीरियो स्पीकर भी देखने को मिलता हैं जिसका क्वालिटी एकदम कड़क हैं

O haptics का सपोर्ट भी मिल जाता हैं और यह आपको Volume button से लेकर टाइपिंग और multitasking में भी अलग़ - अलग़ तरह का हैप्टिक्स एक्सपीरियंस देता हैं

IRBlaster और अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं। 

ड्यूल Nano सिम का सपोर्ट भी मिल जाता हैं जो सही हैं पर अगर हाइब्रिड सिम का सपोर्ट रहता तो और भी अच्छा रहता। 

Overall डिज़ाइन एंड बिल्ड़ में यह फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और Solid निकल कर आयी हैं  

Display ऑफ़ Realme GT 6T -

इस फ़ोन में आपको 6.78inch की 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल जाता हैं और साथ में 1.5k Resolution का सपोर्ट भी हैं  

120HZ की Refresh Rate भी देखने को मिलता हैं जिसकों आप 1HZ - 120HZ के बीच में adaptively sync कर सकते हैं जो automatically वर्क करता हैं  

LTPO डिस्प्ले होनें के साथ आपको इसके Refresh Rate के setting के ऑप्शन में चार मोड देखने को मिलते हैं जिसमें पहला हैं Auto- Select दूसरा हैं Standard  और तीसरा हैं high और लास्ट हैं App Specific Refresh Rate  यहाँ आप control कर सकते हैं आपको किस app में 120HZ चाहिए और किस app में 60HZ चाहिए 

यहाँ पे आपको Resolution के अंदर दो ऑप्शन देखने को मिलता हैं या तो आप 1.5k(2780x1264) पर यूज़ करिए या तो आप Standard Full HD पर यूज़ करिए, अगर बैटरी Save करना है तो आपको Full HD पर यूज़ करना चाहिए 

Netflix पर आपको HD Spatial Audio का सपोर्ट देखने को मिल जाता हैं और Amazon Prime Video पर आपको Full HD का  Support  देखने को मिलता हैं 

Youtube पे आपको 2160p/60fps HDR का सपोर्ट देखने को मिलता हैं जो आपके favourite शो देखने के एक्सपीरियंस को नेक्स्ट लेवल तक ले जाता हैं 

Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन आपको डिस्प्ले के ऊपर देखने को मिलता हैं और साथ में Screen Guard भी लगाया हुआ मिलता हैं 

6000nits की Peak Brightness भी देखने को मिलता हैं जो इस फ़ोन की प्लस पॉइंट में से एक हैं और इस फ़ोन को इंडिया का सबसे brightess डिस्प्ले वाला फ़ोन का टैग मिला हैं

Overall डिस्प्ले के मामले में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और फ़ास्ट एक्सपीरियंस देने वाली फ़ोन में से एक हैं  

Software ऑफ़ Realme GT 6T -

इस फ़ोन में आपको Realme UI 5.0  देखने को मिल जाता हैं जो Android 14 पे रन करता हैं पर साथ में कुछ Pre-installed app देखने को मिल जाता हैं जैसे Snapchat, Paytm, Facebook इन सारे app को बढ़े आराम से निकाल सकते हैं

3Years की OS Update और साथ में 4Years की Security Update भी देखने को मिलता हैं

Call रिकॉर्डिंग के लिए आपको Google Dialer का सपोर्ट देखने को मिलता हैं

Overall Software में आपको काफ़ी स्मूथ और lag free एक्सपीरियंस देखने को मिलता हैं       

Battery ऑफ़ Realme GT 6T -

इस फ़ोन में आपको 5500mAh की पॉवरफुल बैटरी देखने को मिल जाती हैं जो इस फ़ोन की प्लस पॉइंट में से एक हैं, और आप इसके मदद से अपने favourite शो का लम्बे समय के लिए मज्ज़े ले सकोगें क्युकी यह फ़ोन लगभग 1.5 दिन का बैटरी बैकअप देने में सक्षम हैं

120Watt का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं और 0 - 100% चार्ज होनें में कम से कम 30min लगता हैं  

Performance ऑफ़ Realme GT 6T -

इस फ़ोन में आपको Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 का प्रोसेसर देखने को मिलता हैं जो परफॉरमेंस के मामले में बहुत पावरफुल चिपसेट में से एक हैं। और ये 4nm पर बेस्ड हैं 

बात करें इसके Antutu Score की तो वह आपको 1.4million(1418964) के आस - पास देखने मिल जाता हैं।

बात करें इसके CPU Throttled की तो वह आपको 79% देखने को मिलता हैं और Maximum heat आपको 43 डिग्री देखने मिलता हैं।

Battery के ऑप्शन में एक GT mode देखने को मिलता हैं जिसको टर्न ऑन करने पर आपको गेमिंग के टाइम में बेटर परफॉरमेंस मिल पायेंगी।

Dedicated RAM for Games मोड के मदद से आपको loading स्पीड बेहतर मिलती हैं गेमिंग के टाइम में इसको टर्न ऑन करने पर।

LPDDR5X RAM और UFS 4.0 STORAGE का सपोर्ट देखने को मिल जाता हैं पर बेस वैरिएंट वाला में आपको 3.1 का सपोर्ट मिल पाता हैं।

Multi-tasking और नार्मल यूज़ करने पर कोई भी lag Stutter देखने को नहीं मिलता हैं और कोई भी App खोलने पर काफ़ी फ़ास्ट और स्मूथ एक्सपीरियंस देखने को मिल पाता हैं।

BGMI आप Ultra पर सेट कर के बढ़े आराम से खेल सकते हैं और Call off Duty आप Max पर सेट करके खेल सकते हैं।

Overall परफॉरमेंस के मामले में ये फ़ोन धांसू हैं चाहें आप गेमिंग करों या कोई multi-tasking सबमें ये A1 हैं।     

Realme GT 6T 5G

Camera ऑफ़ Realme GT 6T -

इस फ़ोन में आपको Primary 50MP(Sony LYT -600 सेंसर) का कैमरा देखने को मिलता हैं जिसमें OIS का सपोर्ट भी देखने को मिलता हैं। आपको F/1.88 का Aperture भी मिल जाता हैं।

4K@60fps का सपोर्ट देखने को मिल जाता हैं रियर कैमरा में जो आपके Videography के एक्सपीरियंस को चारचाँद लगा देता हैं।

साथ में आपको 8MP का Ultra Wide कैमरा भी देखने को मिल जाता हैं, Sony IMX355 सेंसर के साथ। 

32MP की सेल्फ़ी कैमरा देखने को मिलता हैं जिसमें आपको Sony IMX 615 सेंसर का सपोर्ट देखने को मिलता हैं। Max 4K@30fps पे वीडियो शूट कर सकते हैं जो काफ़ी अच्छा एक्सपीरियंस प्रदान करता हैं।

आपको Portrait में 1X और 2X Zoom देखने को मिल जाता हैं और इसकी क्वालिटी नेक्स्ट लेवल हैं।

Hi-Res मोड, Street मोड जैसे तमाम कैमरा फ़ीचर देखने को मिल जाता हैं। Street मोड में आपको 16mm, 26mm, 52mm जैसे ऑप्शन मिलते हैं।

वीडियो में आपको 10X ज़ूम का फ़ीचर देखने को मिल जाता हैं और फ़ोटो में आपको 20X टाइम ज़ूम का सपोर्ट भी मिल जाता हैं।

फ़ोटो में edge deduction, डायनामिक रेंज और कलर काफ़ी अच्छा निकल कर आता हैं।


सेल्फ़ी भी बहुत अच्छी निकल कर आती हैं काफ़ी शार्प और ब्राइट देखने को मिलती हैं और साथ में Bokeh भी तगड़ा निकल कर आया हैं। 

वीडियो में आपको बहुत ही अच्छा Stabilization का सपोर्ट देखने को मिल जाता हैं डे टाइम में जो एक अच्छा एक्सपीरियंस देने में कारग़र है। और flickering issue ना के बराबर मिलती हैं।  

Night में flares दिखतें हैं जो आपके फ़ोटो लेने के एक्सपीरियंस को ख़राब कर देते हैं बाक़ी फ़ोटो में  नॉइज़ कम हैं, edge deduction, brightness और शार्पनेस सब कमाल का दिखतीं हैं।             

720p@240fps का स्लो मोशन सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं जो बेहतर हो सकता था।   

Overall कैमरा इस फ़ोन का काफ़ी अच्छा फ़ोटो और वीडियो निकालता हैं और एक अच्छा सेंसर होनें के वज़ह से वीडियोग्राफी का भी ख़ूब आनंद लिया जा सकता हैं। Day के टाइम में फ़ोटो काफ़ी शानदार निकलता हैं।  

Network Connectivity ऑफ़ Realme GT 6T -

इस फ़ोन में आपको नेटवर्क कनेक्टिविटी काफ़ी फ़ास्ट और बेहतर देखने को मिलता है Multiple 5G Bands का सपोर्ट देखने को मिलता हैं। डाउनलोड स्पीड और सर्फिंग में भी कोई भी प्रॉब्लम देखने को नहीं मिलता हैं 

Wifi - 6, Bluetooth 5.4, NFC और Widevine L1 सपोर्ट भी देखने को मिलता हैं। 

Camera 2 API  और सारे सेंसर का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं।  

Price ऑफ़ Realme GT 6T -

  • 8GB RAM + 128GB STORAGE = ₹30,999
  • 8GB RAM + 256GB STORAGE =₹32,999
  • 12GB RAM + 256GB STORAGE =₹35,999
  • 12GB RAM + 512GB STORAGE = ₹39,999

Kya Realme GT 6T Mobile lena Chahiye ?

  • अगर आप flagship मोबाइल में सबसे बेस्ट मोबाइल लेना चाहते है तो ये मोबाइल एक अच्छा ऑप्शन हो सकता हैं  
 
  • इसके Processor और Battery और display काफ़ी बेहतरीन हैं अगर आप एक अच्छा all- rounder मोबाइल लेना चाहते हैं तो ये एक बेस्ट मोबाइल हैं   





#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!