Samsung Galaxy F55 5G Specs & Price in India| Kya Samsung Galaxy F55 5G Mobile Lena Chaaiye?

 Samsung Galaxy F55 5G Specs & Price in India

हैल्लो दोस्तों जैसा की आप जानते हो Samsung अपने फ़ोन को एकदम प्रीमियम लुक देने में अक्सर क़ामयाब होता हैं। Samsung अपने Midrange फ़ोन में अक्सर बहुत सारा फ़ीचर add करता हैं। Samsung के मिड- रेंज फ़ोन में अक्सर देखा गया हैं की उस फ़ोन का बैटरी बैकअप से लेकर Processor तक एक नंबर होता हैं और कैमरा Quality भी बाकी मोबाइल से बहुत ही ज़्यादा बढ़िया होता हैं। Samsung Galaxy की  F55 सीरीज़ ही एक ऐसा फ़ोन हैं जिसमें आपको Vegan Leather डिज़ाइन देखने  को मिलता हैं। इस फ़ोन में आपको Golden कलर का Frame और कैमरा का रिंग मिल जाता हैं।  इस मोबाइल में आपको 45watt  चार्जर साथ में नहीं मिलता हैं। ये फ़ोन काफ़ी प्रीमियर फ़ील देता हैं।  ये फ़ोन आपको Classic Vegan leather design के साथ देखने को मिलती हैं। इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 Processor देखने को मिल जाता हैं और बाकि के फ़ीचर आपको आगे के point में जानने को मिलेंगे। 

Design एंड Build ऑफ़ Samsung Galaxy F55 5G  -

इस फ़ोन में आपको दो कलर वैरिएंट देखने मिल जाते हैं जिसमें से पहला हैं Apricot Crush और दूसरा हैं Raisin Black। 

इस फ़ोन के बैक में आपको Saddle Stitch Pattern देखने मिलते हैं जो इस फ़ोन को काफ़ी attractive और सुन्दर बनातीं हैं। 

इस फ़ोन में आपको Vegan Leather बैक देखने मिल जाता हैं जो काफ़ी Attractive और Premium फ़ील देता हैं। 

फ्रेम और कैमरा रिंग पे आपको Golden कलर देखने मिलता हैं जो काफ़ी प्रीमियम और attractive फ़ील देता हैं। 

बात करें इस फ़ोन की weight की तो वह आपको 180gram देखने मिल जाता हैं और साथ ही 7.8mm की thickness देखने मिलती हैं। 

ड्यूल स्टीरियो स्पीकर और Type - C पोर्ट का सपोर्ट भी देखने मिल जाता हैं। Hybrid Sim Slot और ड्यूल Mic भी देखने मिल जाता हैं। 

अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर का सपोर्ट भी देखने मिल जाता हैं जो काफ़ी फ़ास्ट और रेस्पॉन्सिव हैं। 

Overall डिज़ाइन एंड बिल्ड़ के मामले में यह स्मार्टफोन काफ़ी प्रीमियम और attractive साबित होता हैं।       

Performance ऑफ़ Samsung Galaxy F55 5G  -

इस फ़ोन में आपको Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 का चिपसेट देखने मिल जाता हैं जो 4nm पर बेस्ड हैं और परफॉरमेंस के मामले में बीस्ट हैं। इस चिपसेट के मदद से आपको बैटरी efficiency काफ़ी अच्छी मिलती हैं। 

बात करें Antutu Score की तो वह आपको 6Lakh(583883) के आस-पास देखने मिल जाती हैं और साथ ही 83% का CPU Throttled भी देखने मिलता हैं। 

LPDDR4X RAM का सपोर्ट भी देखने मिल जाता हैं और फ़ोन में कोई भी Lag Stutter और हैंग की समस्या देखने नहीं मिलती हैं, Multitasking और डेली यूज़ होनें वाले app को यूज़ करते वक़्त। 

App Open-Close और multitasking में कोई भी प्रॉब्लम देखने नहीं मिलता हैं यह सारे चीज़ें स्मूथली हैंडल हो जाते हैं। 

BGMI आप HDR में Ultra पे सेट करकें खेल सकते हों और कॉल ऑफ़ ड्यूटी भी हाई ग्राफ़िक्स पे सेट करके आराम से खेल सकते हों। 

Overall परफॉरमेंस के मामले में यह चिपसेट काफ़ी स्मूथ और बेहतर हैं साथ ही बैटरी efficiency भी काफ़ी अच्छा देखने मिलता हैं।      

Display ऑफ़ Samsung Galaxy F55 5G  -

इस फ़ोन में आपको 6.7-inch की FHD+ की sAmoled + डिस्प्ले देखने मिल जाती हैं जो आपको काफ़ी अच्छा व्यइंग एक्सपीरियंस देती हैं। 

1000nits की Peak Brightness देखने मिल जाती हैं ज़िसके मदद से आप बढ़े आराम से सूरज के रौशनी में भी फ़ोन को यूज़ कर सकते हैं। आउटडोर visibility काफ़ी ब्राइट देखने मिलती हैं। 

120HZ की higher Refresh Rate देखने मिल जाती हैं जो आपके स्क्रॉलिंग और गेमिंग के एक्सपीरियंस को स्मूथ बनातीं हैं। 

Vision Booster का सपोर्ट भी देखने मिल जाता हैं जो आपके व्यइंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं। वीडियो quality काफ़ी तगड़ा मिलता हैं वीडियो में शार्पनेस कलर काफ़ी बढ़िया देखने मिलता हैं।

सैमसंग के मिड रेंज के comparision में इस फ़ोन में bezel आपको कुछ कम देखने मिलते हैं और साथ में पंच होल कैमरा भी दिया गया हैं।    

Software ऑफ़ Samsung Galaxy F55 5G  -

Software में आपको One UI 6.1 देखने मिलता हैं जो Android 14 पर बेस्ड हैं साथ ही आपको 4Years की OS Update और 5Years  की Security Update भी देखने मिल जाती हैं। 

Pre-installed App में आपको Snapchat और Phone Pe के अलावा एक दो और एप्प देखने मिल जाते हैं जिसको आप डिलीट कर सकते हो बढ़े आसानी से। 

Lockscreen पर आपको Glance देखने मिल जाता हैं जिसको आप disable कर सकते हैं।

Stock Dialer का सपोर्ट भी देखने मिल जाता हैं ज़िसके मदद से आप कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं बढ़े आराम से।

Voice Focus के मदद से आप बैकग्राउंड नॉइज़ को remove कर सकते हो calling के वक़्त जो काफ़ी helpful फ़ीचर में से एक हैं।

Quick Share और Secure Folder जैसे तमाम फ़ीचर आपको देखने मिल जाते हैं।

Overall Software के मामले यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और बेस्ट यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करता हैं।  

Samsung Galaxy F55 5G

Camera ऑफ़ Samsung Galaxy F55 5G  -

इस फ़ोन में आपको Triple Camera सेटअप देखने मिल जाता हैं जिसमें से एक हैं 50MP का प्राइमरी सेंसर जो OIS और VDIS के सपोर्ट के साथ आता हैं

VDIS के सपोर्ट से आपको वीडियो में stabilization मिल पाता हैं जो आपके वीडियो लेने के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं।

8MP का Ultra wide कैमरा भी देखने मिल जाता हैं जो आपके वाइड फ़ोटो लेने के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं।

2MP का मैक्रो सेंसर भी देखने मिल जाता हैं जो ठीक- ठाक फ़ोटो निकालने में सक्षम हैं।

50MP का सेल्फ़ी कैमरा भी देखने मिल जाता हैं जिसके मदद से आप वीडियो कॉल कर सकते हो और साथ ही  सेल्फ़ी भी निकाल सकते हों।

4K@30fps पे वीडियो शूट सकते हो रियर और सेल्फ़ी कैमरा से जो काफ़ी impressive हैं और एक बेहतर वीडियो क्वालिटी देनें में सक्षम हैं।

फ़ोटो काफी अच्छे निकल कर आते हैं जो काफ़ी impressive बात हैं एक मिड रेंज फ़ोन के लिए।

फ़ोटो में कलर अच्छे हैं Skintone अच्छे हैं, अच्छे से edge deduct कर लेता हैं जो काफ़ी अच्छे फ़ोटो निकालने का वज़ह बनता हैं।

Adaptive VDIS, Nightography, Super HDR Video जैसे तमाम फीचर देखने मिल जाते हैं जो आपके फ़ोटो/  वीडियो लेने के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं।

Image Clipper और Object Eraser जैसे फ़ीचर भी आपको देखने मिल जाते हैं जो आपके फोटोज़ लेने के एक्सपीरियंस को चारचाँद लगाता हैं।  

वीडियो क्वालिटी भी काफ़ी अच्छी निकल कर आती हैं, वीडियो में stabilization भी अच्छे से हो जाता हैं। वीडियो काफ़ी ब्राइट देखने मिल जाता हैं।  

Battery ऑफ़ Samsung Galaxy F55 5G  -

इस फ़ोन में आपको 5000mAh की पावरफुल बैटरी देखने मिल जाती हैं साथ ही 45Watt का Adapter भी देखने मिल जाता हैं जिसको अलग से purchase करना पड़ता हैं  

0 to 100% चार्ज करने पर आपको 50 - 60 मिनट लग जाता हैं और 0 - 50% आपको 25min में चार्ज हो जाता हैं

इस फ़ोन को आप बढ़े आराम से यूज़ कर सकते हैं क्युकी बैटरी बैकअप बहुत अच्छा मिलता हैं लगभग 1.5 दिन का बैकअप तो मिलता ही हैं।    

Network Connectivity ऑफ़ Samsung Galaxy F55 5G -

इस फ़ोन में आपको अच्छे नेटवर्क के लिए 5G का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं जो आपको फ़ास्ट इंटरनेट स्पीड provide करता हैं और आप buffer फ़्री मल्टीमीडिया का लुफ़्त उठा सकते हो    

Widevine L1 और Bluetooth 5.2 का सपोर्ट भी देखने मिल जाता हैं   

Wifi - 6 और सारे सेंसर का सपोर्ट आपको देखने मिल जाता हैं  

   

Kya Samsung Galaxy F55 5G Mobile lena Chahiye ?

  • अगर आप Samsung के यूजर हैं और अपने फ़ोन को अपडेट करना चाहते हैं तो आप के लिए एक अच्छा option हो सकता हैं   

  • अगर आप mid range फ़ोन में premium look और डिज़ाइन को पसंद करते हैं तो ये फ़ोन आपके लिए काफ़ी अच्छा हैं Performance wise भी एकदम perfect हैं सैमसंग के बाकी सीरीज़ से   

Price ऑफ़ Samsung Galaxy F55 5G  in India  -

  • 8GB + 128GB = ₹26,999
  • 8GB + 256GB = ₹29,999
  • 12GB + 256GB = ₹32,999
  

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!