Poco F6 5G Specs & Price in India| Kya Poco F6 5G Mobile Lena chahiye?

हैल्लो दोस्तों आज हम बात करेंगे Poco F6 के बारे में ये Poco के तरफ़ से एक बेहतरीन स्मार्टफोन  निकल कर आयी हैं। इस फ़ोन में वो सारे फ़ीचर हैं जो एक मीड रेंज मोबाइल में देखने को मिल जाते हैं। इस फ़ोन में आपको Qualcomm Snapdragon 8s Gen3 (4nm) Processor देखने को मिलती हैं जिसके कारण परफॉरमेंस आपको एक नंबर मिलती हैं। इस फ़ोन में आपको 50MP Sony LYTE -600 OIS के साथ Camera देखने को मिलता हैं जिससे फ़ोटो और वीडियो की quality काफ़ी अच्छी आती हैं। ऐसे ही तमाम फ़ीचर के साथ ये मोबाइल किलर साबित होती हैं अपने परफॉरमेंस और कैमरा क्वालिटी के लिए। इस फ़ोन में आपको 6.67inch Amoled डिस्प्ले भी देखने को मिलती हैं और बहुत सारे फ़ीचर भी हैं जो आपको आगे के पॉइंट में बताया जायेगा।


💻Table of Content-


डिज़ाइन एंड बिल्ड ऑफ़ Poco F6 5G - 

इस फ़ोन में आपको Polycarbonate बैक देखने मिल जाते हैं और साथ में Polycarbonate फ्रेम्स भी देखने मिलते हैं। Matte फ़िनिश होने के कारण स्मज ना के बराबर देखने मिलता हैं  

बात करें इस फ़ोन की  weight की तो वह आपको 182gram देखने मिल जाता हैं और साथ में 7.8mm की thickness भी देखने मिलती हैं 

यह फ़ोन आपको दो कलर वैरिएंट में देखने मिल जाती हैं जिसमें से पहला हैं Titanium और दूसरा हैं Black  जो मोबाइल के लुक को प्रीमियम और attractive बनातीं हैं  

ड्यूल Mic, ड्यूल सिम, IR ब्लास्टर जैसे तमाम बेसिक फ़ीचर भी देखने मिल जाता हैं 

ड्यूल स्टीरियो स्पीकर और Type -C पोर्ट का भी सपोर्ट देखने मिल जाता हैं  

IP64 की rating देखने मिल जाती हैं जो फ़ोन को धूल और पानी के छीटों से बचाती हैं 
  

Performance ऑफ़ Poco F6 5G  -

इस फ़ोन में आपको Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 वाला चिपसेट देखने मिल जाता हैं जो 4nm पर बेस्ड हैं और परफॉरमेंस के मामले में काफ़ी स्मूथ और बेहतर बैटरी एफिशिएंसी प्रदान करता हैं   
बात करें Antutu Score की तो वह आपको 14lakh(1448835) के आसपास देखने मिल जाता हैं और साथ ही CPU Throttled आपको 88% देखने मिल जाती हैं जो डिसेंट परफॉरमेंस देने में सहायक हैं 

LPDDR5X RAM और UFS 4.0 STORAGE देखने मिल जाता हैं 

BGMI आप स्मूथ में Extreme पे सेट करके खेल सकते हों बहुत ही स्मूथ एक्सपीरियंस देखने मिलता हैं ज़रा सा भी lag और फ्रेम ड्राप देखने नहीं मिलता हैं 

Iceloop Cooling Technology का यूज़ किया गया हैं मोबाइल को heat होने से बचाने के लिए जो हैवी गेमिंग के दौरान अक्सर हो जाता हैं 

गेमिंग के एक्सपीरियंस को enhance करने के लिए इसमें Wildboost 3.0 का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं। Gyroscope का भी सपोर्ट देखने मिल जाता हैं 60fps का गेमप्ले देखने मिल जाता हैं  

मल्टीटास्किंग और नार्मल गेमप्ले में कोई भी lag Stutter देखने नहीं मिलता हैं, सारे एप्प काफ़ी स्मूथ और फ़ास्ट open - Close होते हैं जिसके वज़ह से काफ़ी अच्छा एक्सपीरियंस मिल पाता हैं 
   

Display ऑफ़ Poco F6 5G  -

इस फ़ोन में आपको 6.67-inch की 1.5K Amoled डिस्प्ले देखने मिल जाता हैं और साथ ही 120HZ की Refresh Rate भी देखने मिल जाता हैं

चिन और बेज़ेल बहुत कम देखने मिलते हैं जो काफ़ी अच्छा व्यइंग एक्सपीरियंस देते हैं

240HZ Touch Sampling Rate और 2400nits का Peak Brightness भी देखने मिल जाता हैं जिसके मदद से आप फ़ोन को आराम से आउटडोर में यूज़ कर सकते हैं

मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस भी आपको अच्छा देखने मिलता हैं youtube पे आपको 2160p60 HDR का सपोर्ट मिल जाता हैं। 10-bit डिस्प्ले भी देखने मिल जाता हैं जिसके वजह से कलर काफ़ी अच्छे आते हैं

Gorilla Glass Victus का सपोर्ट भी देखने मिल जाता हैं जो आपके स्क्रीन को प्रोटेक्ट करता हैं

Software ऑफ़ Poco F6 5G  -

इस फ़ोन में आपको Android 14 का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं जो Xiaomi Hyper OS के साथ आता  हैं।

3Years OS अपडेट और साथ ही 4Years की Security अपडेट भी देखने मिल जाती हैं।

थोड़े बहुत Bloatware देखने मिल जाते हैं जिसकों आप easily disable या रिमूव  कर सकते हैं।

MIUI Dialer का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं कॉल रिकॉर्डिंग के लिए जो काफ़ी useful साबित होता हैं।

कोई भी Lag Stutter और bug देखने नहीं मिलता हैं जो यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस का एक मुख्य कारण हैं 

     
Poco F6 5G

Camera of Poco F6 5G -

इस फ़ोन में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 50MP(OIS) का प्राइमरी कैमरा जो Sony IMX882 सेंसर के साथ आता हैं और दूसरा आपको 8MP का Ultrawide Camera देखने मिल जाता हैं जो Sony IMX355 सेंसर के साथ आता हैं 

20MP का फ्रंट कैमरा भी देखने मिल जाता हैं जो वीडियो कालिंग और सेल्फ़ी निकालने में उत्तम हैं 

सेल्फ़ी काफ़ी अच्छी देखने मिलती हैं, स्किनटोन नेचुरल सा लगता हैं, डिटेल भी अच्छा निकल कर आता हैं  

पोर्ट्रेट मोड में Edge डिडक्शन काफ़ी अच्छे से कर लेता हैं जब भी आप Portrait फ़ोटो निकालते हों 

डेलाइट में फ़ोटो काफ़ी अच्छा आता हैं, फ़ोटो में डायनामिक रेंज और स्किनटोन काफ़ी अच्छे से मेन्टेन हो जाता हैं ,फ़ोटो शानदार आती हैं 

Max4K@60fps पे वीडियो शूट कर सकते हैं रियर कैमरा से जो काफ़ी अच्छी वीडियो क्वालिटी प्रदान करता हैं 

1080p@60fps पे वीडियो शूट कर सकते हैं सेल्फ़ी कैमरा से जो अच्छी वीडियो क्वालिटी प्रदान करता हैं 

स्लो -मोशन वीडियो निकालने  के लिए आपको 1080p@240fps का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं 

6X ज़ूम सपोर्ट देखने मिल जाता हैं वीडियो शूट करने के लिए     

Camera में AI फ़ीचर भी देखने मिल जाता हैं जो आपके फ़ोटो को enhance करता  हैं और फ़ोटो निकालने के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता  हैं जैसे Enhance मोड से फ़ोटो enhance कर सकते हैं और ब्राइट कर सकते हैं साथ ही Expand भी कर सकते हैं फ़ोटो को और रही बात unwanted ऑब्जेक्ट को हटाना की तो वह भी कर सकते हैं Erase मोड से

Overall कैमरा के मामले यह फ़ोन काफ़ी शानदार हैं इसके 50MP के प्राइमरी कैमरा काफ़ी अच्छी और नेचुरल फ़ोटो/वीडियो निकालने में माहिर हैं    

Battery ऑफ़ Poco F6 5G  -

Poco F6 में आपको 5000mAh का पावरफुल बैटरी देखने मिल जाता हैं जो काफ़ी अच्छा बैटरी बैकअप देता हैं लगभग 1.5 दिन का     

0-100% चार्ज होने में लगभग 45min का समय लगता हैं    

आपको 90Watt का supervooc चार्जर देखने मिलता हैं 
      

Network Connectivity ऑफ़ Poco F6 5G  -

Poco F6 में आपको फ़ास्ट नेटवर्क के लिए 5G का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं, Downloading और वीडियो स्ट्रीमिंग भी काफ़ी अच्छे से होता हैं कोई भी lag और इंटरनेट स्पीड में प्रॉब्लम देखने नहीं मिलता हैं

Bluetooth और Wifi - 6 साथ ही NFC का भी सपोर्ट देखने मिल जाता हैं

Widevine L1 और Camera 2 API जैसे फ़ीचर देखने मिल जाते हैं जो काफ़ी useful हैं 
   

Price ऑफ़ Poco F6 5G -

  • 8GB RAM + 256GB STORAGE = ₹29,999
  • 12GB RAM + 256GB STORAGE = ₹30,990 
  • 12GB RAM  + 512GB STORAGE = ₹33,999

Kya Poco F6 5G Mobile Lena Chahiye?

  • अगर आप Poco के मोबाइल काफ़ी लम्बे समय से चला रहे हो तो Poco F6  आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता हैं क्युकी  ये फ़ोन Performance wise और Camera wise काफ़ी अच्छा हैं 

  • अगर आप Poco के एक दमदार Performance वाला और कैमरा वाला साथ में एक अच्छा बैटरी वाले फ़ोन के तलाश में हो तो ये फ़ोन आपका  काम का  होने वाला हैं



  


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!