Laptop for 12th Pass Student: हैल्लो दोस्तों जैसा की आप समझ गए होंगे आज हम लैपटॉप के बारे में बात करने वाले हैं जो एक student के लिए बहुत जरूरी हो जाता हैं अगर वह कुछ सीखना चाहता हैं , जैसे Coding , Editing aur Ms Excel अगर आप भी अपने skills को polish करना चाहते हो और कोई job लेना चाहते हों तो आपको भी एक लैपटॉप लेना ही चाहिए। और अगर आप 12 pass हो तो आपके लिए ये तो must हैं आपको तो लेना ही होगा क्युकी एक 12pass Student को basic Computer की जानकारी होनी ही चाहिए ताकि अगर वो Competition की तैयारी करें तो उनके लिए भी लाभदायक साबित हों। अब बात आती हैं कौन सा लैपटॉप बेस्ट रहेगा। Asus की laptop भी एक अच्छा option हैं एक student के लिए अगर आप अपने लिए एक बेस्ट लैपटॉप की तलाश में हो। Asus की लैपटॉप performance wise एक अच्छा choice हो सकता हैं आपके लिए। Market में बहुत सारे लैपटॉप उपलब्ध हैं लेकिन आज जो लैपटॉप के बारे में बात करने वाले हैं उसका नाम हैं Asus Vivobook 15। ये लैपटॉप और भी लैपटॉप से क्यों इतना स्पेशल है ये जानेगे आगे।
चलिए जानते है Asus Vivobook15 के बिल्ड और design के बारे में -
इस लैपटॉप में आपकों Minimal design देखने को मिलता है। Asus Vivobook की branding आपको top में देखने को मिल जाती है जो अपने आप में unique हैं।
Asus अपने laptop में branding का कोई मौका नहीं छोड़ता हैं जो इस लैपटॉप में भी देखने को मिलता है।
इसके कीबोर्ड के Enter button पे धारियों वाला डिज़ाइन भी देखने को मिलता है। ट्रैकपैड बड़ा तो है ही साथ में इसके ऊपर फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिल जाता है।
कीबोर्ड backlit वाला मिल जाता है साथ हीं 180 डिग्री तक इसकी display पीछे तक जाती हैं।
Hard Plastic वाली body देखने को मिलती है और इस लैपटॉप को military Grade durability देखने को मिलती हैं।
12 Test के बाद ही Military Grade Certificate मिल पाती हैं किसी लैपटॉप को और इसके hinges भी एक दम सॉलिड हैं।
इसमें बहुत सारे वेंट्स भी मिल जाती है जो इस लैपटॉप का performance सॉलिड रखने में मदद करता है।
इसमें गेमिंग भी occasionaly खेल सकते हैं।
चलिए जानते है इसके Specification के बारे में -
Asus Vivobook में i5 का 13Generation Processor देखनें मिलता हैं जों हैं i5 13500H और इसमें आपकों 12Core और साथ में 16Threads देखनें मिल जाता हैं।
Total Cores में से 4 Performance Cores और 8 Efficiency Cores देखनें मिल जाता हैं।
Performance Cores ki Speed hai 4.7 GHZ और Efficiency Cores ki Speed 3.5 GHZ मिल जाती है।
इस लैपटॉप की ख़ास बात है की ये H Series वाली है जो Performance में बेस्ट हैं और इसमें heavy duty वाली काम जैसे Coding, Editing, Gaming आराम से हो जाती है।
16GB DDR4 RAM देखनें मिलतीं हैं 3200MHZ के साथ जिसमें 8GBRAM आपकों ONBOARD देखनें मिलतीं हैं और 8GB कीं CHIP देखनें मिलतीं हैं।
RAM कों Expand कर सकते हैं 24GB तक जों काफ़ी impressive हैं।
इसकों आप 8सेकंड के अंदर on कर सकते हों इसमें 8Sec बूट टाइम हैं।
512GB Gen.3 SSD देखनें मिलतीं हैं और साथ में Read एंड write स्पीड भी अच्छीं मिलतीं हैं।
Gen.4SSD का support मिल जाता है और Expandable Storage भी मिल जाता है।
MS Office Lifetime Validity और MCAFEE Antivirus Protection भी साथ में देखनें मिलता हैं।
Intel Iris ग्राफ़िक्स मिल जाते हैं।
चलिए जानते है इसके Connectivity & Ports के बारे में -
Wifi 6e और Bluetooth 5.0 का सपोर्ट देखनें मिलता हैं। Ethernet port Available नहीं हैं ।
USB Type -C तो मिलता ही हैं और साथ में आप 65 Watt Type C चार्जर लगा के आराम से डाटा transfer भी कर सकते हैं।
1USB 3.2 type - A और 1HDMI 1.4Port देखनें मिलता हैं।
1Charging Port, 2USB 3.2Gen1 Type - A, 3.5mm Combo यह सारे पोर्ट आपकों देखनें मिल जातीं हैं।
कीबोर्ड इसका काफ़ी बड़ा मिल जाता है। आपको keyboard की key travel भी काफी स्मूथ है।
Backlit keyboard दिया गया है। ट्रैकपैड बढ़ा साइज़ में मिल जाता हैं।
Fingerprint Sensor भी आपको देखने को मिल जाता हैं।
चलिए जानते है इसके display के बारे में -
इस लैपटॉप में आपकों 15"6-inch की FHD+ AG डिस्प्ले देखनें मिलता हैं जों IPS Level पैनल के साथ आता हैं।
Color इस लैपटॉप की काफ़ी बढ़िया हैं और इसमें आप बढ़े आराम से Color Grading कर सकते हैं जों बेहतर डिस्प्ले एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं।
Editing में एकदम बेस्ट हैं क्युकि वीडियो इसमें काफ़ी बढ़िया edit होते हैं।
Movie देखने का मन है या Netflix पे अपने favourite show देखना हैं इस लैपटॉप में बड़े आराम से देख सकते हो।
Anti Glare Display के कारण आप बहुत अच्छे से नेट Surfing भी आराम से कर सकोगे।
1920 x 1080 pixels और साथ में 16:10 Aspect Ratio देखनें मिलता हैं जों बेहतर डिस्प्ले एक्सपीरियंस प्रदान करता हैं।
45%NTSc और 60HZ की Refresh Rate भी देखनें कों मिलतीं हैं। 300nits कीं Peak Brightness देखनें मिलतीं हैं जों बेहतर आउटडोर visibility प्रदान करतीं हैं।
इस लैपटॉप में Gaming भी बहुत अच्छे से हो जाती हैं।
चलिए जानते है इस लैपटॉप के benchmark & Peformance -
सबसे बड़ी चीज़ जों एक पॉवरफुल लैपटॉप में देख़ना चाहिए वह हैं उसकीं स्कोर जों अच्छी परफॉरमेंस देनें कीं गारंटी दिलातीं हैं।
CINEBENCH R23 में आपकों Single Core Score 1639 देखनें कों मिलता हैं और Multi Core Score में 10400।
GEEK BENCH Score में आपकों Single Core Score- 2356 और साथ में Multi Core Score - 8586।
Pass Mark Score की बात करें तो वह आपकों 4134.9 के क़रीब देखनें मिल जाता हैं।
इस लैपटॉप के इतनी अच्छी rating के कारण इसका परफॉरमेंस बेस्ट हैं।
Editing करने के लिए या Color Grading वाला काम करना है तो ये लैपटॉप आपके लिए बेस्ट हैं।
चलिए जानते है इसके speaker, कैमरा और Mic के बारे में -
बात करें Asus Vivobook 15 की स्पीकर की तो यहाँ पर आपकों Downfiring Speaker देखनें मिलेंगी।
Sonic Master से tuned होनें के कारण अच्छी लाउड और crisp साउंड निकलता हैं।
720P HD Camera and Micऔर साथ में Privacy Shutter Camera का भी सपोर्ट हैं।
चलिए जानते है इसके बैटरी के बारे के बारे में -
Asus Vivobook में आपकों 4 - 5HRS की Battery बैकअप बढ़े आराम से देखनें मिल जातीं हैं।
42WHR Battery और 65W Adapter भी दिया गया हैं।
ये लैपटॉप कौन लोगों के लिए हैं mainly -
- अगर आप स्टूडेंट हो और coding सीख रहे हो या Editing करते हो या Graphics में आपको हाथ आज़माना हैं तो ये लैपटॉप आप के लिए है।
- अगर आप working Professional हो तो ये लैपटॉप बेस्ट रहेगा आपके लिए।
चलिए जानते है इसके Price के बारे में -
Conclusion -
आज हमनें बात करी हैं Asus Vivobook 15 की जों बेहतर डिस्प्ले एक्सपीरियंस और बेहतर एडिटिंग एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहती हैं। MS OFFICE lifetime Validity के साथ और Intel Iris जैसे बेहतर ग्राफ़िक्स जों बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस देनें में शुमार हैं वह भी देखनें को मिलते है