Vivo V30e 5G Specs & Price
हैल्लो दोस्तों जैसा की आप जानते हो एक एक करके vivo अपना flagship mobile लॉन्च कर ही रहा है। एक और मोबाइल इस list में शामिल हो गई हैं जो काफ़ी flaghship फ़ीचर के साथ आती हैं और इसके जो फ़ीचर है वो सेल्फ़ी प्रेमयो के लिए एक वरदान हैं इस मोबाइल में वो सारे फ़ीचर मिल जायेंगे जो एक मिड रेंज मोबाइल में देखने को मिलता हैं। अगर आप चाहते हो आपका pic या वीडियो अच्छे से आये तो आपको ये मोबाइल एक बार ज़रूर देखना चाहिए। Vivo की सीरीज़ की मोबाइल काफ़ी पसंद की जाती हैं और vivo अपने फ़ोन को अपडेट करते आया है समय समय पर और ये मोबाइल look wise एकदम awesome लगती हैं इसका कारण हैं इसका Gem Cut डिज़ाइन जो इसे बाकी और मोबाइल से look wise Premiere फ़ील करवाता हैं।
चलिए जानते है इसके डिज़ाइन और बिल्ड के बारे में -
Vivo V30e में आपकों ड्यूल टोन डिज़ाइन देखनें मिल जाता हैं जिसमें से एक साइड पूरा मैट फ़िनिश के साथ आता हैं और दूसरा Glossy देखनें मिलता हैं।
Matte साइड आपकों Shiny Matte इफ़ेक्ट देता हैं जिसकें वज़ह से उँगलियों के निशान नहीं देखनें मिलता हैं पर जों ग्लॉसी पार्ट है वहाँ पर निशान आ जाते हैं।
बात करें इसकें Weight की तो वह आपकों 188Gram देखनें मिल जाता हैं और साथ में 7.75mm की thickness भी देखनें मिलतीं हैं।
इस फ़ोन में आपकों Glass बैक देखनें मिलता हैं और साथ में Polycarbonate फ्रेम्स भी देखनें मिल जाता हैं।
इस फ़ोन में आपकों दो कलर वैरिएंट देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं Velvet Red और दूसरा हैं Silk Blue, इन दोनों कलर में फ़ोन काफ़ी attractive और प्रीमियम लगता हैं।
IP64 की rating भी देखनें मिल जाती हैं जों आपकें फ़ोन को धूल और पानी के छीटों से बचातीं हैं।
Hybrid सिम स्लॉट देखने मिलता हैं और साथ में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देखने मिल जाता हैं।
ड्यूल Mic और सिंगल स्पीकर देखनें को मिलता हैं साथ ही Type - C पोर्ट भी देखनें मिलता हैं।
ओवरऑल डिज़ाइन एंड बिल्ड़ के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और attractive साबित होता हैं।
चलिए जानते है इसके Processor के बारे में -
इस फ़ोन में आपकों Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट देखनें मिलता हैं जों 4nm पर बेस्ड हैं साथ ही बेहतर परफॉरमेंस देनें के लिए जाना जाता हैं ।
बात करें इसकें Antutu Score की तो वह आपकों 5Lakh (572678) के क़रीब देखनें मिल जाता हैं।
LPDDR4X RAM और UFS 2.2 STORAGE का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं।
BGMI में आपकों 40 - 50fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं और कहीं भी फ्रेम ड्राप और lag का समस्या देखनें नहीं मिलता हैं।
Day to day लाइफ के काम और मल्टीटास्किंग आप बढ़े आराम से कर सकतें हों कोई भी lag stutter और हैंग की समस्या देखनें नहीं मिलता हैं।
ओवरऑल Processor के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और बेहतर परफॉरमेंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
चलिए जानते है इसके Display के बारे में -
इस फ़ोन में आपकों 6.78-inch की FHD+ की 3D Curved Amoled डिस्प्ले देखनें मिलता हैं जों काफ़ी अच्छीं कर्वनेस प्रोवाइड कराता हैं।
120HZ की Refresh Rate देखनें मिल जाती हैं ज़ो आपक़े स्क्रॉलिंग और गेमिंग के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं।
93.3% Screen to Body Ratio देखने मिलता हैं जों काफ़ी अच्छा व्यइंग एक्सपीरियंस प्रदान करता हैं। चीन और पंच होल काफ़ी छोटा देखने मिलता हैं।
1300nits की Peak Brightness भी देखनें मिल जाती हैं जिसके वज़ह से आउटडोर विज़िबिलिटी काफ़ी अच्छी मिल पाती हैं।
Always on Display का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जो काफ़ी impressive फ़ीचर में से एक हैं।
ओवरऑल डिस्प्ले के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और बेहतर मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस प्रदान करता हैं।
चलिए जानते है इसके सॉफ्टवेयर(Software) के बारे में -
इस फ़ोन में आपकों Funtouch OS 14 का UI देख़ने मिलता हैं जों Android 14 पर बेस्ड हैं और बेहतर UI एक्सपीरियंस देनें के क़ाबिल हैं।
3Years की OS अपडेट और साथ में 4Years की Security अपडेट देखनें मिल जातीं हैं।
कुछ Bloatware देखनें मिल जाता हैं जैसे नेटफ़्लिक्स और Snapchat, जिसकों आप बढ़े आराम से uninstall कर सकते हैं ।
Stock Dialer का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जिसकें मदद से आप बढ़े आराम से कॉल रिकॉर्डिंग कर सकतें हैं।
ओवरऑल Software के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी अच्छा यूजर फ्रेंडली एक्सपीरियंस प्रदान करता हैं।
Vivo V30e में आपकों ड्यूल कैमरा सेटअप देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 50MP का Primary कैमरा जों Sony IMX882 सेंसर के साथ आता हैं साथ ही इसमें OIS + EIS का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं और दूसरा हैं 8MP का Ultra - Wide Camera जिसकें मदद से आप काफ़ी अच्छी फ़ोटो निकाल सकते हों ।
Max 4K@30fps का सपोर्ट देखनें मिलता हैं रियर कैमरा में जों काफ़ी अच्छी वीडियो क्वालिटी प्रदान करता हैं।
Camera फ़ीचर में आपकों तीन मोड देखनें मिलते हैं जिसमें से पहला हैं Vivid और दूसरा हैं Textured साथ ही तीसरा हैं Natural जिसकें मदद से आप अलग -अलग क्वालिटी के फ़ोटो निकाल सकते हों।
50MP की सेल्फ़ी कैमरा देखनें मिल जाती हैं जिसमें आपकों Autofocus का भी सपोर्ट दिया गया हैं।
Max 4K@30fps का भी सपोर्ट देखनें मिलता हैं सेल्फ़ी कैमरा में जों काफ़ी अच्छी वीडियो क्वालिटी प्रदान करता हैं।
Slow Motion वीडियो आप 120fps पर निकाल सकते हों जों काफ़ी अच्छी स्लो मों निकालने के लिए काफ़ी हैं।
फोटोज़ और वीडियो पे आपकों 10x ज़ूम का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं। पोर्ट्रेट में आपकों 2X ज़ूम का सपोर्ट देखनें मिलता हैं।
Dual View, Time - Lapse Pano जैसे तमाम मोड देखनें मिल जाते हैं वीडियो निकालने के लिए जों काफ़ी अच्छी वीडियो एक्सपीरियंस देनें के लिए जानी जाती हैं।
Aura light भी dekhne मिल जाता हैं जिसकों आप स्लाइड करकें उसके temperature को अपने हिसाब से कण्ट्रोल कर सकते हों।
Studio light Portrait भी देखनें मिल जाती हैं जिसका काम हैं किसी भी club या पार्टी वालें एरिया में आप जों भी फ़ोटो निकालते हैं तो वहां की लाइट जैसे ब्लू और Pink भी आप के फेस पर पड़ती हैं जिससें आपका फ़ोटो ख़राब होता हैं पर अगर आप Smart Aura light के मदद से फ़ोटो निकालते हैं तो यह आपकें फेस पर कोई भी लाइट पड़ने नहीं देता हैं साथ ही फ़ोटो भी अच्छी आ पाती हैं।
फ़ोटो में Edge Deduction और स्किनटोन काफ़ी अच्छे से मेन्टेन किया गया हैं जिसके मदद से फ़ोटो की क्वालिटी बहुत अच्छा मिलता हैं।
ओवरऑल कैमरा के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी अच्छी फोटोग्राफ़ी का एक्सपीरियंस प्रदान करता हैं।
चलिए जानते है इसके बैटरी के बारे में -
इस फ़ोन में आपकों 5500mAh की पॉवरफुल battery देखनें मिलती हैं और साथ हीं 44Watt की Supervooc चार्जर भी देखने मिल जाता हैं।
1.5 घंटे के अंदर फुल चार्ज हो जाता हैं और साथ ही 1.5 दिन का बैटरी बैकअप भी देखनें मिलता हैं।
4years की Battery Health भी देखनें मिल जाता हैं जो लम्बे समय तक बैटरी की हेल्थ की गारंटी देता हैं।
चलिए जानते है इसके network Connectivity के बारे में -
मल्टीप्ल 5G Bands और 5G Volte का सपोर्ट दिया गया हैं जिसकें मदद से आप इंटरनेट सर्फिंग का लुफ़्त उठा सकते हैं साथ ही डाउनलोड स्पीड भी अच्छा देखनें मिल जाता हैं।
Widevine L1 देखनें मिलता हैं जिसकें मदद से आप नेटफ़्लिक्स और amazon का लुफ़्त उठा सकते हैं एकदम हाई क्वालिटी में।
Bluetooth 5.1 और Camera 2 API का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं। ड्यूल Wifi bands का सपोर्ट देखने मिलता हैं 2.4 GHZ और 5GHZ। Wifi 6e वर्शन के साथ आता हैं।
सारे सेंसर का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं।
चलिए जानते है इसके Price के बारे में -
Vivo V30e में आपकों दो वैरिएंट देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 8GB RAM + 128GB STORAGE जों आपकों ₹25,999/- में देखनें मिल जाता हैं और दूसरा हैं 8GB RAM + 256 GB STORAGE जों आपकों ₹27,999/- में देखनें मिलता हैं।
kya Vivo V30e 5G Mobile lena Chahiye ? -
- अगर आप Camera के लिए मोबाइल लेना चाहते है तो ये आपके लिए बेस्ट है क्युकी इसमें कैमरा फ़ीचर बेस्ट हैं।
- अगर आप vivo के मोबाइल को अपडेट करना चाहते है तो ये आपके लिए बेस्ट option हैं आप अगर अभी भी Vivo के पुराने Series में अटके हो तो आपको ये मोबाइल जरूर लेना चाहिए।
Conclusion -
आज के लेख में हमने बात की हैं Vivo V30e 5G स्मार्टफोन के बारे में जों अपने प्रीमियम फ़ीचर के साथ लोगों को लुभा रहा हैं चाहें बात करलो कैमरा की जो 50MP का देखने मिल जाता हैं और काफ़ी बेहतरीन फ़ोटोग्राफ़ी का एक्सपीरियंस प्रदान करता हैं और साथ हीं FHD+ 3D Curved Amoled डिस्प्ले की जों काफ़ी फ्लैगशिप लेवल का एक्सपीरियंस देता हैं।