Moto Edge 50 Fusion 5G Specs & Price | Moto Edge 50 Fusion 5G Aapko Kyu Lena Chahiye?

Moto Edge 50 Fusion 5G Specs: हैल्लो दोस्तों जैसा की आप जानते हो motorola का Mid - Range वाला फ़ोन काफ़ी  दमदार होता हैं उसके Specification काफ़ी अच्छे होते हैं। और ये फ़ोन Specs के मामले में वैसा ही हैं। मोटो के फ़ोन की एक ख़ास बात ये हैं की वो कैमरा Quality, Performance, ओर बैटरी में जबरदस्त होती हैं। Moto Edge 50 Fusion पुराने वाले फ़ोन का एक Successor Version हैं। इस फ़ोन में कैमरा quality के साथ - साथ Performance भी एक नंबर हैं।  Snapdragon 7s Gen 2 है जो  performance Wise फ़ोन को स्मूथ और यूजर फ्रेंडली बनाती हैं। Motorala Edge user के लिए service Wise बहुत अच्छे फ़ीचर भी देखने को मिलते हैं -   जैसे Whatsapp Dedicated number भी आपको मिल जाता हैं अगर आपके फ़ोन में कोई भी प्रॉब्लम आते है तो आप व्हाट्सप्प नंबर से अपने query solve कर सकते हैं Chatbot के ज़रिये और साथ में फ्री home एंड Pickup की भी सुविधा भी देखने को मिल जाती हैं और आपको Standby फ़ोन भी दी जाती है मोबाइल repair होने तक ये सारे Exclusive फ़ीचर हैं  moto Edge यूजर के लिए। 

चलिए जानते है इसके Design और Build के बारे में -

यह फ़ोन आपको तीन कलर वैरिएंट में देखने मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं Forest Blue और दूसरा हैं Hot Pink साथ ही तीसरा हैं Marshmallow Blue, इन तीनों कलर में फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और attractive लगता हैं। 

Marshmallow Blue और Hot Pink में आपको Vegan Leather बैक देखने मिल जाता हैं साथ ही Forest Blue वाले में आपको PMMA  ARYCLLIC Glass बैक देखने मिल जाता हैं

IP68 की Rating देखने मिल जाती हैं जो फ़ोन को धूल और पानी के छीटों से बचाती हैं

बात करें इसके Weight की तो वह आपको 175Gram देखने मिलता हैं और साथ ही 7.9mm की thickness भी देखने मिल जाती हैं। Plastic फ्रेम्स भी देखने मिलता हैं

ड्यूल Mic, ड्यूल नैनो सिम स्लॉट और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर का भी सपोर्ट देखने मिल जाता हैं

टाइप - C पोर्ट और अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर का भी सपोर्ट देखने मिलता हैं जो काफ़ी फ़ास्ट और रेस्पॉन्सिव हैं। X - Axis Linear Motor भी देखने मिल जाता हैं जिसके कारण आपको कमाल का हैप्टिक्स देखने मिल जाता हैं    

चलिए जानते है इसके Performance के बारे में -

Moto Edge 50 Fusion में आपको Snapdragon 7s Gen 2(4nm) चिपसेट देखने मिलता हैं जो काफ़ी अच्छा परफॉरमेंस देनें के लिए जाना जाता हैं 

बात करें इसके Antutu Score की तो वह आपको 5lakh(563374) के आस -पास देखने मिल जाता हैं बात करें CPU Throttled का तो वह आपको 87% देखने मिल जाता हैं 

LPDDR4X RAM और UFS 2.2 STORAGE देखने मिल जाती हैं 

BGMI में आपको 25-30fps का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं और कोई भी lag की समस्या देखने नहीं मिलती हैं। आप आराम से High ग्राफ़िक्स पर सेट करकें खेल सकते हों गेम कोई भी फ्रेम ड्राप भी नहीं मिलता हैं  

डे - टू - डे लाइफ के काम और मल्टीटास्किंग बढ़े आराम से हो जाता हैं कोई भी lag Stutter देखने नहीं मिलता हैं  Casual गेमप्ले को यह चिपसेट काफ़ी आसानी से हैंडल कर लेता हैं 

Hypercrystal Graphite Cooling System का भी सपोर्ट देखने मिल जाता हैं जिसके मदद से फ़ोन ज़ल्दी हीट भी नहीं होता हैं   

चलिए जानते है इसके Display के बारे में -

इस फ़ोन में आपको 6.7- inch की FHD+ की एक p-oled डिस्प्ले देखने मिल जाती हैं जिसमें आपको 144HZ की रिफ्रेश रेट देखने मिलती हैं। 3D Curved होनें के कारण कर्वेनेस काफ़ी अच्छी देखने को मिलती हैं 

Centre में आपको पंच होल देखने मिल जाता हैं जो साइज़ में काफ़ी छोटा हैं और चीन काफ़ी कम हैं

1600nits की Peak Brightness भी देखने मिलती हैं ज़िसके कारण आपको आउटडोर visibility काफ़ी अच्छी देखने मिलती हैं 

10-bit डिस्प्ले के कारण वीडियो व्यइंग एक्सपीरियंस काफ़ी अच्छा देखने मिलता हैं डिस्प्ले में कलर shade अनेक मिलते हैं जिसके कारण काफ़ी अच्छा व्यइंग एक्सपीरियंस मिल जाता हैं  

360HZ की Touch Sampling Rate देखने मिल जाती हैं जो आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को Enhance करती हैं DCI P3 100% के कारण मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस काफ़ी ब्राइट और बेहतर मिल पाती हैं   

Corning Gorilla Glass 5 और Always On Display का सपोर्ट भी देखने मिल जाता हैं  


ओवरऑल डिस्प्ले के मामले में यह फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और स्मूथ एक्सपीरियंस देने में क़ामयाब रहता हैं  
  

चलिए जानते है इसके Software के बारे में -

इस फ़ोन में आपको Hello UI देखने मिल जाता हैं जो Android 14 पर बेस्ड हैं , साथ ही 3Years की OS अपडेट और 4Years की Security अपडेट भी देखने मिल जाता हैं 

 
कोई भी Bloatware और ऐड देखने नहीं मिलता हैं और साथ ही Lock Screen पर Glance भी नहीं आता हैं  

कॉल रिकॉर्डिंग के लिए Google Dialer का सपोर्ट भी देखने मिल जाता हैं 

Moto के फ़ीचर्स जैसे Moto Secure, Family Space, Moto Unplugged जैसे तमाम फ़ीचर का सपोर्ट भी देखने मिल जाता हैं  
                                             
Moto Edge 50 Fusion 5G


चलिए जानते है इसके Camera के बारे में -

Moto Edge 50 Fusion में आपको दो कैमरा सेटअप देखने मिलता हैं जिसमें से पहला हैं 50MP(OIS)का प्राइमरी कैमरा जो Sony's Lytia 700C सेंसर के साथ आता हैं और साथ ही 13MP का Ultra-Wide कैमरा देखने मिल जाता हैं जिसमें आपको Macro और डेप्थ सेंसर भी देखने मिलता हैं 

4K@30fps का सपोर्ट देखने मिलता हैं रियर कैमरा से जो काफ़ी अच्छा वीडियो क्वालिटी प्रदान करता हैं 

32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी देखने मिल जाता हैं जिसमें आपको 4K@30fps का सपोर्ट देखने मिलता हैं 

स्लो मोशन वीडियो निकालने के लिए आपको 720p@240fps का सपोर्ट देखने मिलता हैं 

कैमरा फ़ीचर में आपको Spot Color, Night Vision, Photo Booth जैसे तमाम कुल फ़ीचर देखने मिल जाते हैं 

Audio ज़ूम वाले फ़ीचर से आप अपने Voice को लाउड और क्रिस्प बना सकते हैं और साथ ही  background Noise को भी हटा सकते हैं जिससे सारा फ़ोकस आपके voice पर ही रहें और एक अच्छा vlog बन पाएं 

Portrait में आपको 24mm, 35mm, 50mm  लेंस का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं जिससे काफ़ी बढ़िया पोर्ट्रेट Pic आप निकाल सकते हों 

फ़ोटो में edge डिडक्शन, डायनामिक रेंज अच्छे से मेन्टेन हो जाता हैं और फ़ोटो काफ़ी अच्छी निकल कर आती हैं  

नाईट में फ़ोटो काफ़ी ब्राइट और क्लियर आती हैं जिससे फ़ोटो अच्छी निकल कर आती हैं 

Human Portrait शॉट काफ़ी अच्छे निकल कर आती हैं नाईट में जो काबिलेतारीफ हैं  

ओवरऑल अच्छे सेंसर होनें के कारण फ़ोटो और वीडियो काफ़ी शानदार निकल कर आती हैं जो इस फ़ोन की प्लस पॉइंट हैं  

         
चलिए जानते है इसके Battery के बारे में -    

Moto Edge 50 Fusion में आपको 5000mAh की पावरफुल बैटरी देखने मिल जाती हैं और साथ में 68Watt की supervooc चार्जर भी देखने मिलती हैं  

45मिनट में फुल चार्ज हो जाती हैं जो काबिलेतारीफ़ हैं और लगभग 1.5 दिन का बैटरी बैकअप भी देखने मिलता हैं 

  
चलिए जानते हैं इसके Network Connectivity के बारे में -

इस फ़ोन में आपको 5G नेटवर्क देखने मिल जाती हैं जो काफ़ी अच्छा इंटरनेट स्पीड और downloading प्रोवाइड करता हैं और साथ ही कालिंग में भी कोई नेटवर्क issue देखने नहीं मिलता हैं 

15 5G Bands देखने मिलता हैं जो आपके इंटरनेट surfing के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं साथ ही काफ़ी फ़ास्ट downloading स्पीड प्रोवाइड करता हैं   

Bluetooth 5.2 और Wifi - 6 जैसे तमाम फ़ीचर देखने मिल जाते हैं। Widevine L1 और NFC का सपोर्ट भी हैं जो काफ़ी useful फ़ीचर्स में से एक हैं   


चलिए जानते है इसके Price के बारे में -
8GB RAM + 128GB Storage = ₹22,999/-
12GB RAM + 256GB Storage = ₹24,999/-
2000 instant Bank Discount  on ICICI Credit Card 
Price - 8GB RAM + 128GB Storage =  ₹20,999

अब बात करते है MotoEdge 50 Fusion 5G आपको क्यों लेना चाहिए -

  • Motorola का Edge Series काफ़ी अच्छे फ़ीचर और अच्छे Price Segment में आता हैं    


  • अगर आप Moto के नए फ़ोन के तलाश में हो तो ये एक अच्छा option हो सकता हैं    

  • अगर आप एक अच्छा कैमरा वाला फ़ोन लेना चाहते हैं तो Moto Edge 50 Fusion आपके लिए बेस्ट रहेंगा क्युकी इसके Sony Lytia 700C सेंसर से जो फ़ोटो आती हैं वह वाक़ेय काबिलेतारीफ़ हैं   

  • Moto Edge 50 Fusion में आपको अच्छा3D Curved डिस्प्ले से लेकर एक अच्छा(Snapdragon 7s Gen 2)   प्रोसेसर देखने मिल जाता हैं वह भी बजट प्राइस में जो इसे लेने की एक वज़ह हो सकती हैं   


Conclusion -

इस पोस्ट में हमने बात की Moto Edge 50 Fusion के कुछ कमाल के फ़ीचर्स जो वाक़ई काबिलेतारीफ़ हैं और यह फ़ोन एक अच्छा प्राइस पॉइंट में इतना कुछ कैसे डिलीवर कर पा रहा हैं  अगर आप भी इस फ़ोन को लेनें के लिए उत्सुक हैं तो इस पोस्ट को ज़रूर पढ़ें  

  






#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!