हैल्लो दोस्तों जैसा की आप समझ गए होंगे आज हम Samsung Galaxy F15 मोबाइल के बारे में जानेगे की क्या इस मोबाइल में है कुछ ख़ास या ये सैमसंग का अबतक का सबसे कम परफॉरमेंस वाला फ़ोन है। जैसा की आप जानते है सैमसंग अपने Performance और Software Experience के लिए जाना जाता है। ऐसे कुछ Brand है जो अपने Performance और Software Update के लिए जाने जाते हैं। Samsung का ये फ़ोन काफ़ी मिड - रेंज का फ़ोन को भी टक्कर देता हुआ पाया जाता है अपने परफॉरमेंस के मामले में या तो camera quality के मामले में । आगे जानेगे इसके कमाल के फ़ीचर के बारे में और बहुत कुछ तो चलिए शुरुआत करते हैं।
चलिए जानते है इसके सॉफ्टवेयर के बारे में -
Android 14 का सपोर्ट देखने को मिलता हैं जो One UI 6.1 पे बेस्ड हैं साथ में आपको 4years OS अपडेट और 5 Years Security Patches भी देखने को मिल जाते हैं जिससे सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस काफ़ी स्मूथ और Better मिलता हैं।
Pre-installed app में आपको Spotify, Facebook जैसे तमाम app देखने को मिलते हैं और साथ में आपको Lockscreen पर Glance भी देखने को मिल जाता हैं पर अच्छी बात यह हैं की इसे disable कर सकते हैं।
Call Recording के लिए Samsung का Stock Dialer देखने को मिलता हैं और साथ में आपको Voice Focus वाला फ़ीचर का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं।
Samsung Knox Security फ़ीचर भी available हैं।
Overall Software एक्सपीरियंस काफ़ी अच्छा देखने को मिलता हैं ।
चलिए जानते है इसके Network connectivity के बारे में -
बेहतर नेटवर्क connectivity के लिए आपकों Multiple 5G Bands देखनें मिल जाता हैं और बेहतर Wifi Calling Support भी देखनें को मिलता हैं।
5G पे download करने से हाई speed में download हो जाता है।
WideWine L1 और Camera 2 API का सपोर्ट देखनें क़ो मिलता हैं।
साथ में सारे Sensors का Support देखनें को मिलता हैं।
चलिए जानते है इसके Display के बारे में -
इस फ़ोन में आपको 6.5inch की FHD+ की Amoled Display देखने को मिलता हैं और साथ में आपको 90HZ की higher Refresh Rate भी देखने को मिल जाती हैं।
800nits की Peak brightness देखने को मिलती हैं जो इस फ़ोन को outdoor में यूज़ करने के क़ाबिल बनाती हैं, जिसके कारण आप सूरज के रौशनी में भी फ़ोन बड़े आराम से यूज़ कर सकोगें।
इस फ़ोन में आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिलता है जो इस फ़ोन के टॉप फ़ीचर में से हैं पर under-display fingerprint Scanner होने से इस फ़ोन की अलग़ ही शोभा होती।
Water Drop notch भी देखने को मिलता हैं डिस्प्ले में जो इस फ़ोन की सोभा बढ़ाती हैं और चीन भी थोड़ा बहुत देखने को मिल जाता हैं।
Netflix में आपको HD1080p का सपोर्ट देखने को मिलता हैं, स्पेशल Audio सपोर्ट के साथ और साथ में आपको Prime Video में FHD का सपोर्ट देखने को मिल जाता हैं जिससे आप अपने Favourite शो हाई क्वालिटी में देख सकते हों।
1440p@60fps का सपोर्ट आपको Youtube में देखने को मिल जाता हैं जिससे आप Youtube पे अच्छे वीडियो क्वालिटी का Experience कर पाओगें ।
चलिए जानते है इसके बैटरी के बारे में -
इस फ़ोन में आपकों 6000mAh की पॉवरफुल Battery देखनें मिल जातीं हैं जों 25Watt Adapter के साथ आता हैं और बेहतर चार्जिंग एक्सपीरियंस देने में क़ामयाब रहता हैं । पर Charger साथ में नहीं मिलता है।
0 to 100% चार्ज लगभग 1hr 20 min में हों जाता हैं पर बैटरी बैकअप लगभग 1.5 दिन का देता हैं
1.5 Day Backup।
1.5 Day Backup।
चलिए जानते है इसके Performance के बारे में -
इस फ़ोन में आपकों Mediatek Dimensity 6100+ चिपसेट देखनें मिलतीं हैं जों 6nm पर बेस्ड हैं और बेहतर परफॉरमेंस देनें में सक्षम हैं।
LPDDR4X और UFS 2.2 की STORAGE देखनें मिल जातीं हैं।
फ़ोन में स्पीड टेस्ट करते वक़्त जितने app open या close करते हैं वह काफ़ी फ़ास्ट open और close हो रहा था और 5मिनट फ़ोन में सारे app छोड़ने पर भी वह सारे app memory में शो हो रहे थे जिससे यह पता चलता हैं की Ram मैनेजमेंट फ़ोन का काफ़ी तगड़ा हैं और फ़ोन कहीं भी lag Stutter नहीं करता हैं।
और इस फ़ोन का RAM Management भी काफ़ी अच्छा हैं। BGMI HD पर High पे Support करता है। Call ऑफ़ Duty High पे खेल सकते हो।
बात करें Antutu Score की तो वह आपकों 3(Lakh) 366636 के क़रीब देखनें मिलतीं हैं। और CPU Throttled 92% देखा गया हैं।
Thermal 39degree मैक्स heat होता हैं जों काफ़ी अच्छा नंबर हैं।
इस फ़ोन में आपकों ट्रिपल कैमरा सेटअप देखनें मिलतीं हैं जिसमें से पहला हैं 50MP का Primary Sensor जों F/1.8 aperture के साथ आता हैं और दूसरा हैं 5MP का Ultra Wide कैमरा फ़िर साथ में 2MP का Macro Camera जों अच्छीं फ़ोटो निकालनें में साथ देता हैं।
Max1080p@30fps पे वीडियो शूट कर सकते हैं Rear कैमरा से जों कॉफ़ी अच्छीं वीडियो क्वालिटी प्रदान करतीं हैं।
13MP का Selfie Camera भी देखनें मिलता हैं जों काफ़ी अच्छी वीडियो क्वालिटी और सेल्फ़ी क्वालिटी प्रदान करतीं हैं।
Max1080p@30fps पे वीडियो शूट कर सकते हैं सेल्फ़ी कैमरा से जों कॉफ़ी अच्छीं वीडियो क्वालिटी प्रदान करतीं हैं।
Night Mode भी देखने को मिल जाता है सेल्फी में और वीडियो साथ - साथ फ़ोटो में 10x Zoom भी मिल जाता है। Portrait Shot भी काफ़ी अच्छा है ।
Video में Stabilization भी काफ़ी अच्छा है। Selfie Video Quality भी बेस्ट है ।
चलिए जानते है इसके डिज़ाइन और बिल्ड के बारे में -
बात करें Thickness की तो यहाँ पर आपकों 9.4mm की thickness देखनें मिल जातीं हैं और 214gm की Weight भी मिल जाता हैं।
इस फ़ोन की ख़ासियत है इसकी Minimilistic Design जों काफ़ी Attractive हैं।
इस फ़ोन में आपकों तीन color देखनें मिल जातें है जिसमें पहला हैं Green और दूसरा हैं Violet साथ हीं तीसरा हैं Black।
Speaker Single मिल जाता है। और साथ में 3.5m Jack मिल जाता है
Dual mic और Hybrid Sim Slot तो Compulsory हैं।
Under Display Fingerprint Scanner भी मिल जाता है जिसकों बेहतर सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी के नज़रिए से देखें तो बहुत ज़रूरी हैं ।
चलिए जानते है इसके प्राइस के बारे में -
- 4GB RAM + 128GB Storage = ₹12,999
- 6GB RAM + 128GB Storage = ₹14,845
Conclusion -
आज हमनें बात करी एक बजट फ़ोन की जो अपने साथ बहुत कुछ ऐसे फ़ीचर्स ले कर आता हैं जों काफ़ी बेसिक पर important पार्ट हैं लाइफ का जैसे यहाँ पर आपकों 3.5mm ऑडियो जैक देखने मिल जाता हैं और security के लिहाज़ से साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट scanner भी देखनें मिलता हैं और बेहतर मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस के लिए Widevine L1 का सपोर्ट भी देखा जाता हैं।