Tecno Camon 30 Premier 5G Specs & Price
हैल्लो दोस्तों जैसा की आप समझ गए होंगे आज हम Tecno Camon 30 Premier मोबाइल के बारे में बात करने वाले है। टेक्नो एक ऐसा brand हैं जो अपने look को और अपने फ़ीचर को update करते आया हैं। ये फ़ोन भी mid range फ़ोन को टक्कर देता हुआ दिखाई पड़ता हैं और इसके AI फ़ीचर काफ़ी interesting पाए गए हैं। Tecno Camon 30 Premier के कैमरा फ़ीचर ही इसको काफ़ी मोबाइल से अलग Stand करती हैं। इस फ़ोन के कैमरा quality और Design काफ़ी Premier फ़ील करवाती हैं। मिड रेंज फ़ोन में ये एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है आपके लिए अगर आप भी टेक्नो मोबाइल के यूजर हो और अपने लिए एक अच्छे फ़ोन के तलाश में हो तो टेक्नो के तरफ से आने वाली ये फ़ोन आपको जरूर पसंद आने वाली हैं। इसके कैमरा फीचर में से एक फ़ीचर हैं AIGC Portrait जिसमे आपको AI Generative चार तरह के फ़ोटो मिल जायेंगे जो इस फ़ोन का कूल फ़ीचर में से एक हैं।
Design एंड Build ऑफ़ Tecno Camon 30 Premier -
डिज़ाइन की बात करें तो फ़ोन काफ़ी प्रीमियम लुक और attractive बैक पैनल के साथ आता हैं। साइड एक्सिस डिज़ाइन जैसा देखनें मिलता हैं बैक में जों फ़ोन की सुंदरता बढ़ाता हैं। साइड का पार्ट मैट फ़िनिश के साथ आता हैं और पूरा पार्ट Suede Leather में देखनें मिलता हैं।
Wet हैंड फ़ीचर भी देखनें मिलता हैं जों अक्सर प्रीमियम स्मार्टफोन में देखा जाता हैं और इस फ़ोन की शोभा बढ़ाता हैं।
मोबाइल के बैक में आपकों एक Red Dot जैसा देखनें मिलता हैं जों एक Breathing Light हैं और सारे incoming Calls के टाइम , मोबाइल चार्जिंग करतें वक़्त, वीडियो रिकॉर्डिंग के टाइम, आख़िरी में voice Assistant के टाइम में ब्लिंक करता हैं।
IP53 की rating देखनें मिल जाती हैं जों आपकें फ़ोन को धूल और पानीं के छीटों से बचाता हैं।
Aluminium फ्रेम देखनें मिल जाती हैं जों मैट फ़िनिश के साथ आती हैं। मैट फ़िनिश के कारण उँगलियों के निशान बहुत कम देखने मिलता हैं।
ड्यूल Mic और ड्यूल Stereo स्पीकर का सपोर्ट देखनें मिलता हैं साथ ही स्पीकर में Dolby Atmos का भी सपोर्ट हैं।
ड्यूल सिम और IR ब्लास्टर का भी सपोर्ट देखनें मिलता हैं।
अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर का सपोर्ट हैं और साथ में Type - C पोर्ट भी देखनें मिलता हैं।
इस फ़ोन में आपकों दो कलर वैरिएंट देखनें मिलता हैं जिसमें से पहला हैं Lava Back और दूसरा हैं Snow Silver, इन दोनों कलर में फ़ोन काफ़ी Attractive और प्रीमियम लगता हैं।
ओवरऑल डिज़ाइन एंड बिल्ड़ के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और बेहतर देखनें मिलता हैं।
Processor ऑफ़ Tecno Camon 30 Premier -
इस फ़ोन में आपकों MediaTek Dimensity 8200 Ultimate चिपसेट देखनें मिल जाता हैं जों 4nm पर बेस्ड हैं और काफ़ी तगड़े परफॉरमेंस के लिए जानें जाते हैं।
बात करें इसके Antutu Score की तो वह आपकों 1million(941246) के क़रीब देखनें मिलता हैं और साथ ही CPU Throttled भी 75% देखनें मिलता हैं।
LPDDR5X RAM और UFS 3.1 का STORAGE देखने मिलता हैं जो काफ़ी अच्छा स्टोरेज एक्सपीरियंस प्रदान करता हैं।
Day to Day Life के काम और मल्टीटास्किंग बढ़े आराम से हो जाता हैं कोई भी Lag Stutter और Hang की समस्या नहीं देखनें मिलती हैं।
BGMI में आपकों 40 - 50fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी स्मूथ एक्सपीरियंस देता हैं कोई भी lag और फ्रेम ड्राप की समस्या देखनें नहीं मिलतीं हैं।
ओवरऑल Processor के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ परफॉरमेंस और बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस देनें में कारग़र हैं।
Display ऑफ़ Tecno Camon 30 Premier -
इस फ़ोन में आपकों 6.77-inch की LTPO Amoled डिस्प्ले देखने मिल जातीं हैं जों 1.5K Resolution के साथ आती हैं।
94% Screen to Body Ratio देखनें मिलती हैं और साथ में स्क्रीन में स्क्रीन गार्ड भी लगा मिलता हैं।
Corning Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन देखनें मिल जातीं हैं जों आपकें स्क्रीन को डैमेज और स्क्रैच लगनें से बचातीं हैं।
Flat डिस्प्ले होनें के साथ इसमें आपकों छोटा सा पंच होल भी देखनें मिल जाता हैं।
1400nits की Peak Brightness देखनें मिलतीं हैं जिसकें मदद से आप सूरज के रौशनी में भी फ़ोन को बढ़े आराम से यूज़ कर पायेंगे।
120HZ की Refresh Rate और साथ में 360HZ की Touch Sampling Rate भी देखनें मिल जाता हैं।
डिस्प्ले में अलग अलग शेड्स के कलर का आनंद उठा सकते हैं क्युकी यह 10- bit वाला डिस्प्ले हैं जो काफ़ी अच्छा रंग और शार्पनेस produce करता हैं जिससें काफ़ी अच्छी व्यइंग एक्सपीरियंस मिलती हैं।
ओवरऑल डिस्प्ले में आपकों काफ़ी स्मूथ एक्सपीरियंस देखनें मिलता हैं जों आपके गेमिंग और स्क्रॉलिंग के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं।
Software ऑफ़ Tecno Camon 30 Premier -
इस फ़ोन में आपकों HiOS का सपोर्ट देखनें मिलता हैं जों Android 14 पर बेस्ड हैं और 2Years की OS Update साथ ही 3Years की Security Update भी देखनें कों मिलता हैं।
Stock Dialer के मदद से आप बढ़े आराम से कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
थोड़े बहुत Bloatware भी देखनें मिलते हैं जिसकों आप बढ़े आराम से Uninstall और disable भी कर सकते हैं।
Special फ़ीचर में आपकों Dynamic Port, Floating Window, Smart Panel, Game Mode जैसे तमाम फ़ीचर देखने मिलते हैं जिसकों आप Special Function में जाकें एक्सेस कर सकते हैं।
Ella Voice Assistant का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं और साथ हीं AI Eraser का भी सपोर्ट देखनें को मिलता हैं।
ओवरऑल Software एक्सपीरियंस काफ़ी स्मूथ और बेहतर देखनें कों मिलते हैं।
Camera ऑफ़ Tecno Camon 30 Premier -
इस फ़ोन में आपकों ट्रिपल कैमरा सेटअप देखनें मिलता हैं जिसमें से पहला हैं 50MP(OIS) का प्राइमरी कैमरा जों Sony IMX 890 सेंसर के साथ आता हैं और दूसरा हैं 50MP का Ultra - Wide जों फ़ोटो में शार्पनेस और कलर काफ़ी अच्छा देता हैं साथ हीं तीसरा हैं 50MP का Periscope सेंसर जों 3x टाइम सेंसर ज़ूम और 60x हाइब्रिड ज़ूम प्रदान करता हैं।
Max4K@60fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं रियर कैमरा में जों काफ़ी अच्छी वीडियो क्वालिटी प्रदान करता हैं।
50MP की सेल्फ़ी Camera with ऑटो फ़ोकस देखनें मिल जाता हैं जिसकें मदद से आप काफ़ी अच्छी सेल्फ़ी और वीडियो निकाल सकते हैं।
Max4K@60fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं सेल्फ़ी कैमरा में जों काफ़ी अच्छी वीडियो क्वालिटी प्रदान करता हैं।
240fps पे बहुत अच्छा स्लो मोशन वीडियो निकाल सकते हैं जिसकी क्वालिटी काफ़ी impressive हैं।
बहुत सारे कैमरा फ़ीचर देखनें मिलते हैं जिसमें से एक हैं Portrait यहाँ पर आपकों 23mm, 35mm,50mm,70mm का सपोर्ट देखने मिलता हैं जिसके मदद से आप बहुत अच्छा पोर्ट्रेट फ़ोटो निकाल सकते हों।
Super Macro का भी सपोर्ट हैं जिसकें मदद से आप 5X ज़ूम फ़ोटो निकाल सकते हों। Dual Video, Sky Shop जैसे तमाम कैमरा फ़ीचर देखने को मिलतें हैं।
AIGC Portrait Mode देखने को मिलता है जों आपकें क्लिक किये फ़ोटो कों AI से Generate कर के देता हैं जो की काफी कूल फ़ीचर हैं।
AIGC Portrait Mode में आपको काफ़ी option देखने को मिलते हैं - लाइफस्टाइल, Love, Childhood जैसे AI Mode होते हैं आपको उसमे से एक को सेलेक्ट करने के बाद फोटो क्लिक करना हैं उसके बाद आपको उसी अवतार में आपका pic देखने को मिल जायेगा।
Polar Ace (AI) एक hardware फ़ीचर है जो आपको देखने को मिलती हैं। इस फ़ीचर से आप dark Area या रात के समय भी काफ़ी bright वीडियो निकाल सकते हैं।
Video में आपको बहुत सारे फ़ीचर देखने को मिलते हैं जैसे की Filter mode मिलता हैं जिसमें professional, vibrant, Nostalgic सारे mode सेट कर सकते हैं साथ में Effect मिलता हैं जैसे Raindrop, Snowfall जो आपके वीडियो को अच्छे Experience और Vibes देता हैं।
कैमरा में आपको तीन mode मिल जाता हैं जो हैं Standard, Bright, Camon इसके सारे मोड में फोटो काफ़ी बेस्ट आता हैं।
Portrait Shot भी अच्छे हैं साथ हीं Sharpness Quality भी बहुत ही अच्छा हैं।
Night में भी काफ़ी अच्छे और bright फ़ोटो आते हैं साथ ही Night में वीडियो भी बहुत अच्छी आती हैं और Stabilization भी बहुत अच्छा हैं।
Battery ऑफ़ Tecno Camon 30 Premier -
Tecno Camon 30 Premier में आपकों 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी देखनें मिलतीं हैं और साथ ही 70Watt की Supervooc चार्जर भी दिया गया हैं।
0 - 100% लगभग 50 मिनट में हों जाता हैं पर 1.5 दिन का बैटरी बैकअप भी देखनें मिलता हैं जिसकें मदद से आप अपनें favourite show का आनंद उठा सकते हैं।
Battery में आपकों दो अलग - अलग फ़ीचर देखनें मिलते हैं जिसमें से एक हैं Smart Charge जों आपकें फ़ोन को फ़ास्ट चार्ज करता हैं।
Low Temp Charge Mode के मदद से आप फ़ोन को स्लो चार्ज कर सकते हैं पर बैटरी हीट की समस्या नहीं आती हैं - जैसे आप रात में फ़ोन को चार्ज करतें हैं तो यह मोड का यूज़ कर सकते हैं एक तो यह चार्ज देरी से करेंगे और ऊपर से फ़ोन हीट भी नहीं होग़ा।
Brand Claim करतीं हैं यहाँ पर आपकों upto 4Years की Battery health मिलेंगी।
Network Connectivity ऑफ़ Tecno Camon 30 Premier -
फ़ास्ट नेटवर्क के लिए आपकों 5G का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी अच्छा डाउनलोड स्पीड और नेटवर्क connectivity देता हैं। मल्टीप्ल 5G Bands का सपोर्ट भी हैं।
Widevine L1, Bluetooth 5.3, Camera 2 API जैसे तमाम फ़ीचर देखनें मिल जातें हैं।
NFC और Wi- fi 6.0 का भी सपोर्ट देखा जा सकता हैं।
Price ऑफ़ Tecno Camon 30 Premier -
- 12GB RAM + 512GB Storage = ₹39,999/-
Kya Tecno Camon 30 Premier 5G Aapko lena Chahiye ? -
- अगर आप Tecno के फ़ोन को Upgrade करना चाहिते हो तो ये आपके लिए एक अच्छा option हो सकता हैं।
- अगर आप आप सेल्फ़ी के दीवाने हो और एक अच्छे कैमरा वाले फ़ोन के तलाश में हो तो ये फ़ोन आपकी पहली पसंद बन सकती है।
- Tecno Camon 30 Premier में आपकों LTPO Amoled Display देखनें मिलतीं हैं जिसकें मदद से मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस काफ़ी अच्छी मिल पाती हैं और साथ ही गेमिंग एक्सपीरियंस भी काफ़ी स्मूथ देखनें कों मिलता हैं।
Conclusion -
आज के पोस्ट में हमनें बात करी हैं एक प्रीमियम एक्सपीरियंस देनें वालीं Smartphone की जों काफ़ी तगड़ा फ़ीचर ऑफर कर रहा हैं और फ्लैगशिप लेवल की क्वालिटी देनें में सक्षम हैं। यहाँ बात हो रहीं हैं Tecno Camon 30 Premier के बारे में जों 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता हैं और 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी का भी सपोर्ट साथ में देखनें मिलता हैं।