Infinix GT 20 Pro Specs & Price in India
हैल्लो दोस्तों जैसे की आप जानते हो Infinix एक ऐसी brand हैं जो काफ़ी interesting Smartphone लांच के लिए जानी जाती हैं। Infinix GT 10 Pro एक अच्छी और बेहतरीन फ़ीचर वाली फ़ोन थीं जिसने इंडियन market में एक अच्छा पेहचान बनायीं थीं जिसके अलग फ़ीचर के कारण लोग उसके successor Version Infinix GT 20 Pro का कई दिनों से इंतेज़ार कर रहे थे। इसमें भी पुराने Infinix GT 10 Pro से मिलती जूलते डिज़ाइन देखने को मिलता हैं जैसे Cyber Mecha Design और फ़ोन के backside में आपको Mecha Loop Led Interface जिसमें आपको RGB Mini-Led Lights भी देखने को मिलती हैं। साथ में फ़ोन के साथ GT Pro Gaming Kit अलग से दी जाती हैं जिसमें GT Mecha Case, GT Cooling Fan, GT Finger Sleeves दी जाती है जिसका अलग से price 5,499 से 6000 के करीब हैं लेकिन अभी ये आपको लिमिटेड edition ऑफर में देखने को मिल सकता हैं।
डिज़ाइन एंड बिल्ड ऑफ़ Infinix GT 20 Pro -
Infinix GT 20 Pro में आपकों Cyber Mecha Design देखनें मिल जाता हैं जो semitransparent हैं।
Infinix GT 20 Pro में आपकों Polycarbonate Back मिल जाता हैं और साथ हीं Polycarbonate Frame भी मिलता हैं।
इस फ़ोन में आपकों तीन कलर वैरिएंट देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं Mecha Blue और दूसरा हैं Mecha Silver साथ हीं तीसरा हैं Mecha Orange।
IP 54 की rating देखनें मिल जातीं हैं जों आपकें फ़ोन कों धूल और पानीं के छीटों से बचाता हैं ।
और साथ में आपको backside में Mecha Loop Led Interface भी देखने को मिल जाता हैं जिसमे आपको RGB Mini - Led Light मिल जाती हैं।
RGB Mini -Led Light में eight अलग -अलग कलर combination भी देखने को मिलता हैं।
और इसमें 4 Lightning Effect मिल जाते हैं जो की हैं - Breathing Effect , Meteor Effect , Rhythm Effect, Gradient Effect ये आपको सारे Mode में काम करता हैं।
Incoming Call, Notification, Charging, Music ये सारे mode में वो 4 Effect काम करता हैं।
8.15mm की Thickness देखनें मिलतीं हैं और साथ में 194Gram की Weight भीं देखने कों मिल जाता हैं।
Dual Sim भी आपको मिल जाता हैं और साथ हीं IR Blaster भी देखनें मिल जाता हैं।
Performance ऑफ़ Infinix GT 20 Pro -
इस फ़ोन में आपकों Mediatek Dimensity 8200 Ultimate चिपसेट देखनें मिल जाता हैं जों 4nm पर बेस्ड हैं और बेहतर परफॉरमेंस देनें में सक्षम हैं ।
Pixelworks x5 Dedicated Gaming Display chip देखने को मिल जाता हैं । ये Pixelworks X5 Chip आपके Gaming Experience को बेहतरीन बनाता हैं।
BGMI में आप Extreme पे खेल सकते हो कोई lag नहीं आता हैं और फ्रेम रेट काफ़ी smooth मिलता हैं ।
बात करें Antutu Score कीं तो वह आपकों 9 लाख (940522) के आसपास देखनें मिल जाता हैं और साथ हीं CPU Throttled आपको 82% मिल जाते हैं।
ओवरऑल Processor के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और बेहतर परफॉरमेंस देनें के लिए जानीं जाती हैं।
Display ऑफ़ Infinix GT 20 Pro -
इस फ़ोन में आपकों 6.78-inch की FHD+ की LTPS AMOLED Display देखनें मिल जातीं हैं जों 144HZ की Refresh Rate के साथ आती हैं और आपकें गेमिंग एक्सपीरियंस को स्मूथ बनातीं हैं।
1300nits की Peak Brightness देखनें मिल जातीं हैं जों आपकों बेहतर आउटडोर visibility देनें की विश्वास दिलातीं हैं।
360HZ की Touch Sampling Rate देखनें मिल जातीं हैं जों बेहतर टच एक्सपीरियंस देनें का भरोसा जगाती हैं।
94.30% Screen to Body Ratio देखनें मिलता हैं जों आपकें मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस को बेहतर बनातीं हैं।
DCI P3 100% देखनें मिल जाता हैं जो काफ़ी अच्छी पंची कलर और बेहतर डिस्प्ले एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं ।
2304HZ PWM DIMMING जों flickering issue कों काउंटर करता हैं और flickering issue नहीं देखनें मिलता हैं। Always On Display भी देखनें कों मिलता हैं।
Software ऑफ़ Infinix GT 20 Pro -
इस फ़ोन में आपकों XOS का Support देखनें मिल जाता हैं जों Android 14 पर बेस्ड हैं और बेहतर UI एक्सपीरियंस देनें में सक्षम हैं।
कोई भी Bloatware नहीं देखने को मिलता हैं हमेसा के तऱह क्लीन सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस देखनें मिलता हैं। Lockscreen पे Glance भी नहीं देखने को मिलता हैं।
2 Year कीं OS Update और साथ हीं 3 Year कीं Security Patch देखनें मिलतीं हैं।
साथ में Call Recording का भी सपोर्ट दिया गया हैं।
बहुत सारे फ़ीचर जैसे Dynamic Bar, Floating Window, Smart Panel भी देखने को मिलता हैं।
ओवरऑल Software एक्सपीरियंस काफ़ी स्मूथ और बेहतर देखनें मिलता हैं ।
Camera ऑफ़ Infinix GT 20 Pro -
इस फ़ोन में आपकों 3 कैमरा सेटअप देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 108MP(OIS) का प्राइमरी सेंसर और दूसरा हैं 2MP का डेप्थ सेंसर साथ हीं तीसरा हैं 2MP का Macro जिसकें मदद से आप अच्छी फ़ोटोग्राफ़ी कर सकतें हैं। एक चीज़ मिसिंग हैं वह हैं Ultrawide Sensor जिसकों होंना चाहिए था।
Max 4K@60fps पे वीडियो शूट कर सकते हैं रियर कैमरा से जों काफ़ी अच्छी वीडियो क्वालिटी प्रदान करता हैं।
32MP की सेल्फ़ी कैमरा देखने को मिल जाती हैं, Selfie में Max 2k@30fps पे वीडियो शूट कर पाएंगे।
108MP Dedicated Mode में बहुत ही बेहतरीन फ़ोटो ले सकते हैं फ़ोटो खींचने के बाद zoom करने पर फोटो की sharpness बहुत मस्त देखने को मिलती हैं।
Super Macro, Sky Shop, Dual Video जैसे mode देखने को मिलते है जिससे आप फ़ोटो या Video ले सकते हैं।
Portrait फ़ोटो काफ़ी मस्त निकल कर आते हैं। Dynamic range , कलर सब एक नंबर है जिससे फ़ोटो की quality enhance हो जाती हैं।
इस फ़ोन की Video Quality ने भी चारचाँद लगा दी हैं।Selfie में काफ़ी अच्छे वीडियो निकल कर आते हैं।
Gaming स्मार्टफोन के बावज़ूद इसके Night फ़ोटो भी काफ़ी उम्दा निकल कर आती हैं।
Battery ऑफ़ Infinix GT 20 Pro -
Infinix GT 20 Pro में आपकों 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी देखनें मिल जातीं हैं जों 45Watt की Supervooc चार्जर के साथ आती हैं।
0 to 100% चार्ज लगभग 35- 40 मिनट में कम्पलीट हो जातीं हैं और साथ ही 1.5 दिन का बैटरी बैकअप भी देखनें क़ो मिलता हैं।
Charging में दो mode देखने को मिलते हैं जिसमें से पहला हैं -
Smart Charge - Smart Charge में आपका फ़ोन जल्दी चार्ज हो जाती हैं।
Network Connectivity ऑफ़ Infinix GT 20 Pro -
बेहतर नेटवर्क के लिए आपकों 5G Volte का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों आपक़े इंटरनेट सर्फिंग और नेटवर्क कनेक्टिविटी को स्मूथ बनाता हैं। Vowifi का भी सपोर्ट हैं।
इस फ़ोन में आपकों Widevine L1 और Bluetooth 5.3 का सपोर्ट तो मिलता हीं हैं।
Camera 2 API और NFC भी देखने मिलता हैं। Wifi - 6 का भी सपोर्ट दिया गया हैं।
Important Notes :
क्या Infinix GT 20 Pro Gaming Mobile हैं ?
- हाँ ये फ़ोन Gamers के लिए ही Dedicated हैं क्युकी इसमें Pixel Works X5 Dedicated Gaming Display Chip दी गयी हैं जो गेमिंग का experience को बेहतर बनाती हैं।
- इस फ़ोन के साथ में गेमिंग के सारे tool kit दी गयी हैं जो gamers के लिए बनीं होती हैं जैसे GT Finger Sleeves, GT Cooling Fan ।
- और इस फ़ोन के Processor भी Gaming के लिए बने हैं या गेमिंग को सपोर्ट करते है ।
Price ऑफ़ Infinix GT 20 Pro -
- 8GB RAM + 256GB STORAGE = ₹24,999
- 12GB RAM + 256GB STORAGE = ₹26,999