IQoo Z9x 5G Mobile Specs & Price | IQoo Z9x 5G Mobile Aapko Kyu lena Chahiye?

हैल्लो दोस्तों जैसा की आप जानते हो एक बजट फ़ोन में हमें क्या - क्या मिलता हैं एक अच्छा कैमरा, Battery, Software, और स्मार्टफोन की performance ये सारे फ़ीचर एक अच्छा बजट स्मार्टफोन में देखने को मिल जाता हैं। अगर ये सारे फ़ीचर हमें एक अच्छे बजट में मिल जाये तो उससे अच्छा क्या हो सकता हैं। IQoo Z9x 5G उस फ़ोन में आता हैं जो ये सारे फ़ीचर इतने कम price में available कराता हैं। इस मोबाइल को one ऑफ़ द Slimmest फ़ोन कहा गया हैं। इसके सारे फ़ीचर के बारे में बात करने वाले हैं आगे के पॉइंट में तो चलिए देखते हैं इस मोबाइल के सारे फ़ीचर और इसके price range के बारे में -

डिज़ाइन एंड बिल्ड ऑफ़  IQoo Z9x-

इस फ़ोन में आपको AG Effect बैक डिज़ाइन देखने को मिलता हैं जो काफ़ी Eye Catchy और शानदार हैं 

इस फ़ोन में आपको दो कलर वैरिएंट देखने को मिलते हैं, जिसमें से पहला हैं Tornado Green और दूसरा हैं Storm Grey जो इस फ़ोन की लुक को प्रीमियम और attractive बनातीं हैं 

इस फ़ोन में आपको Polycarbonate बैक देखने को मिलते हैं और साथ ही साथ Polycarbonate फ्रेम्स भी देखने को मिल जाते हैं 

इस फ़ोन की Weight की बात करें तो वह आपको 199Gram का देखने को मिल जाता हैं और साथ ही  thickness भी आपको 7.9mm की देखने को मिल जाता हैं 

IP64 की rating देखने को मिलते हैं जो इस price पॉइंट में बहुत कम देखने को मिलता हैं और साथ में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट भी देखने मिल जाता हैं 

सिंगल Mic और Hybrid Sim Slot का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं जो काफ़ी useful फ़ीचर में से एक हैं 

साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं जो की फ़ास्ट और रेस्पॉन्सिव हैं   
    
Performance ऑफ़ IQoo Z9x-

इस फ़ोन में आपको Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 का प्रोसेसर देखने को मिलता हैं जो 4nm पर बेस्ड हैं इस फ़ोन के price के हिसाब से बहुत ही अच्छे चिपसेट का इस्तेमाल किया गया हैं जो काफ़ी स्मूथ और बेटर परफॉरमेंस देने में सक्षम हैं। 

बात करें Antutu Score की तो वह आपको 5lakh 60Thousand(563135) के क़रीब देखा गया हैं और CPU Throttled में No Throttled लिखा पाया गया हैं। 

LPDDR4X RAM और UFS2.2 STORAGE देखने को मिलते हैं जो इस फ़ोन का प्लस पॉइंट हैं। 

BGMI आप High एंड  ग्राफ़िक्स पर खेल सकते हैं कोई भी lag Stutter देखने को नहीं मिलता हैं और साथ में CALL ऑफ़ Duty भी खेल सकते हैं हाई ग्राफ़िक्स पर। 

4D Game Vibration और ultra Game Mode जैसे फ़ीचर Gamers को देखने को मिलते हैं जो काबिलेतारीफ़ हैं। 

Overall इस फ़ोन में आपको एक धमाका प्रोसेसर देखने को मिलता हैं जो आपके multi- टास्किंग और हैवी गेमिंग के चुल को easily हैंडल कर सकता हैं।     
 
Battery ऑफ़ IQoo Z9x -

इस फ़ोन में आपको 6000mAh की पावरफुल बैटरी देखने को मिलती हैं जो शानदार बैटरी बैकअप देता हैं और आप इसकी मदद से 1.5 दिन इस मोबाइल को easily यूज़ कर सकते हैं। 

44Watt का चार्जर भी देखने को मिलता हैं जो आपके मोबाइल को फुल चार्ज करने में 1hr 15min लगाता हैं और 50% चार्ज करने में आपको 35min का समय लगाता हैं।  

Display ऑफ़ IQoo Z9x -

इस फ़ोन में आपको 6.72inch की FHD+ की LCD डिस्प्ले देखने को मिलता हैं। साथ में आपको सेंटर में पंच होल देखने को मिल जाता हैं और चीन बहुत कम देखने को मिलती हैं। 

बात करें Screen to Body ratio की तो वह आपको 91.48% देखने को मिल जाता हैं और 120HZ की Refresh Rate भी देखने को मिलती हैं ज़िसके मदद से आपकी स्क्रॉलिंग और गेमिंग की एक्सपीरियंस काफ़ी स्मूथ बन पाती हैं। 

1000nits की Peak brightness भी देखने को मिलती हैं जिसके मदद से आप outdoor में बड़े आराम से मोबाइल यूज़ कर सकोगें। 

TUV Certificate भी आपको देखने को मिल जाता हैं जो Low Blue Light filter का काम करता हैं और आपके आँखों का नुकशान होनें से बचाता हैं। 

Flat डिस्प्ले के कारण Wide एक्सपीरियंस देखने को मिलता हैं जो आपके वीडियो व्यइंग एक्सपीरियंस को enhance करता हैं।  

Software ऑफ़ IQoo Z9x -

इस फ़ोन में आपको UI FunTouch OS 14 देखने को मिलता हैं जो Android 14 पे रन करता हैं और आपको सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस काफ़ी स्मूथ और फ़ास्ट देखने को मिलता हैं।  

2year OS Update और 3year की Security Update देखने को मिलता हैं लेक़िन कुछ Pre- installed app हैं जिसकों आप easily delete कर सकते हैं। 

Vapp Store और Iqoo ब्राउज़र के notification भी आपको देखने मिलते हैं जिसकों आप इन्हीं app के अंदर जाकर disable कर सकते हैं।  

Call Recording के लिए स्टॉक dialer देखने को मिल जाता हैं।    

Network Connectivity ऑफ़ IQoo Z9x -

Fastest नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए आपको 5G Volte का सपोर्ट देखने को मिल जाता हैं, जो 8 5G Bands के साथ देखने मिलता हैं     

Wifi 5, Bluetooth 5.1. Widevine L1 जैसे तमाम फ़ीचर देखने को मिल जाते हैं । और सारे सेंसर का सपोर्ट देखने को मिल जाता हैं  
   

IQOO Z9X 5G Mobile

Camera ऑफ़ IQoo Z9x -

इस फ़ोन में आपको 50MP(AI Camera) की Primary कैमरा देखने को मिलती हैं और साथ में आपको 2MP का Bokeh Camera भी देखने को मिल जाता हैं।  

4k@30fps पे वीडियो शूट कर सकते हों मेन कैमरा से जो काफ़ी जबरदस्त वीडियो क्वालिटी प्रदान करता हैं जो की केवल 8GB वैरिएंट में उपलब्ध हैं। 

सेल्फ़ी कैमरा आपको 8MP का देखने को मिल जाता हैं जिससे आप 1080p@30fps पे वीडियो शूट कर सकते हैं जो की आपके वीडियो लेनें के एक्सपीरियंस को enhance करता हैं।  

स्लो मोशन वीडियो आप 720@120fps पे निकाल सकते हो जो काफ़ी डिसेंट और अच्छे वीडियो क्वालिटी प्रदान करता हैं ।   

वीडियो क्वालिटी भी काफ़ी अच्छी निकल कर आयी हैं और वीडियो Stabilization भी अच्छे से हो जाता हैं बाक़ी bokeh शॉट और Human Portrait shot भी काफ़ी अच्छी निकल कर आयी हैं, फ़ोटो में Contrast अच्छे से मैनेज किया गया हैं। 

डायनामिक रेंज और वाइब्रेंट अच्छे से मैनेज हो जाता हैं फ़ोटो में जो फ़ोटो क्लिक करने के एक्सपीरियंस को बढ़ाता हैं ।  
   

Price ऑफ़ IQoo Z9x -

  • 4GB RAM + 128GB Storage = 12,999
  • 6GB RAM + 128GB Storage = 14,499
  • 8GB RAM + 128GB Storage =  15,999
1000 OFF Bank Discount on Credit/ Debit & EMI 
  • 4GB RAM + 128GB Storage = 11,999
  • 6GB RAM + 128GB Storage = 12,999
  • 8GB RAM + 128GB Storage = 14,499

 IQoo Z9X 5G Mobile Aapko Kyu Lena Chahiye ?  


  • अगर आप किसी अच्छे कैमरा वाला फ़ोन के तलाश में हो तो यह स्मार्टफ़ोन जरूर ले क्युकी इस फ़ोन से फोटोग्राफ़ी बहुत अच्छे से हो पाती हैं। एक बजट फ़ोन के बावज़ूद इस price में काफ़ी अच्छा वीडियो भी निकाल सकते हों । 

  • इस फ़ोन की प्रोसेसर भी कॉफी अच्छी हैं multi- tasking और Heavy गेमिंग भी कर सकते हैं बढ़े आराम से कोई भी lag Stutter देखने को नहीं मिलता हैं ।   


  •  एक अच्छे बजट में अच्छा डिस्प्ले और बैटरी भी आपको शानदार मिलने वाला हैं इस फ़ोन में जो काबिलेतारीफ़ हैं।    


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!