Active Halo Light
दोस्तों इस मोबाइल फ़ोन में एक्टिव Halo Light भी दिया गया है जो Latest AI Technology से powered है। ये halo लाइट आपके फ़ोन के backside में Lit करती है जब भी आपके फ़ोन में कोई Message आये या फिर आप कोई गेम खेलते हो। ये अलग - अलग colour में Lit करता है जो की काफी अच्छा फ़ील देता हैं। अलग अलग colour में ये लाइट मिलती है और आपको AI का option भी मिलता है जो आपके हैबिट के हिसाब से काम करती है। म्यूजिक के वक़्त वो पार्टी Mode में lit करती है ।
Voice Assistant:-
- इस मोबाइल में आपको Voice Assistant भी मिल जाता है।
- Voice Assistant का नाम है Folax।
- Voice Assistant सेम Apple ki Siri की तरह ही काम करता है।
चलिए जानते है इसके Battery Backup के बारे में -
Infinix Note 40 Pro में आपकों 5000mAh की पॉवरफुल Battery देखनें मिल जातीं हैं जिसमें 45Watt का supervooc चार्जर देखनें क़ो मिल जाता हैं।
मोबाइल कों आप फुल चार्ज सिर्फ़ 45min में कर सकते हैं जों काफ़ी impressive हैं।
इस फ़ोन में आपको India's 1st Dedicated Power Management Chip अलग से दिया जाता है।Cheetah X1 Chip दिया गया हैं।
इसकें तीन अलग module है जो आपके फ़ोन को चार्ज करने में हेल्प करती हैं।
इस फ़ोन में तीन Dynamics Charging मोड्स भी मिलते है -
एक आपको मिलता है hyper Charge - यहाँ पे आप अपने फ़ोन को बहुत fast Charge कर सकते है। हाइपर चार्ज जो है फ़ोन को 19 min में 50% Charge कर देता हैं।
फिर आपको Smart Charge मिलता है - जो 26 min में 50 % Charge कर देता है।
Phir आपको Low -Temp Charging Mode मिलता है -
ये आपके फ़ोन के temperature को नीचे ले के आता है और charging थोड़ा slow करता हैं
Low - Temp Charging Mode रात में अगर आप फ़ोन को चार्ज में लगा के छोड़ देते हैं तब ये अच्छे से काम करेगा।
India 1st Wireless Magnetic Charging Solution
ये इंडिया का फर्स्ट ऐसा स्मार्टफोन है जिसमे wireless Magnetic Charging Solution मिलता हैं। फ़ोन में max 20 Watt का wireless Charging का support हैं। पीछे Mag Case मिलता है जो की Mag Power के support से फ़ोन को चार्ज करने में सक्षम है। Mag Case में जब आप Mag Power Attached kar देते है तो ये Charging लेना start कर देता है। Mag Power के जरिये आप Wirelessly Charge कर सकते है। Mag Power Power Bank के तरह होता है। Mag Power में आपको 3020mAh की battery मिल जाती है। Type - C port दिया है Charge करने के लिए काफ़ी light aur slim हैं। Mag Power में EPP Protocol और QI Charging Support diya गया है मतलब ये mag Power IPhone में भी Support करेगा। Wireless Solution मतलब ये है की अगर आप कोई जरूरी फ़ोन पे हो और आपका चार्ज ख़तम हो जाये तो आप अपने फ़ोन में Mag Power जो Magnetic Power के साथ आता है उसे अपने फ़ोन में attached कर सकते है जिससे आपका mobile चार्ज होता रहेगा और आप अपना जरूरी कॉल भी ख़तम कर सकोगे आपको अलग से Power bank ले जाने की जरूरत नहीं है। साथ में आपको Mag Pad भी दिया गया है लेकीन ये Type- C port के जरिये काम करता है। साथ में आपको Reverse Charging का support भी मिलता है basically आप इससे किसी भी फ़ोन को चार्ज कर सकते है wirelessly आपको इस फ़ोन के पीछे उस फ़ोन को attached करना उससे पहले notification पैनल में जा के उस ऑप्शन को on karna हैं Reverse चार्जिंग ऑप्शन को on करना हैं।
चलिए जानते है इसके Performance के बारे में -
इस फ़ोन में आपकों Mediatek- Dimensity 7020 Chipset देखनें मिल जाता हैं जों 6nm पर बेस्ड हैं और काफ़ी बेहतर परफॉरमेंस देनें के लिए जानीं जातीं हैं।
बात करें इसकें Antutu Score की तो वह आपकों 462697 के आसपास देखनें मिल जाता हैं। और साथ हीं 80% CPU Throttled देखनें मिलता हैं।
LPDDR4X RAM UFS 2.2 की STORAGE देखनें मिलतीं हैं।
3rd Generation Vapour Chamber Cooling के मदद से फ़ोन ज़ल्दी हीट नहीं होतीं हैं और आप आराम से गेम खेल सकते हैं।
BGMI में आपकों 40 - 50fps का गेमप्ले देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी स्मूथ एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
ओवरऑल Processor के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और बेहतर परफॉरमेंस देनें में कारग़र हैं।
चलिए जानते है इसके Display के बारे में -
इस फ़ोन में आपकों 6.78-inch की FHD + Amoled डिस्प्ले देखनें मिल जाता हैं जों 120HZ Refresh Rate के साथ आता हैं।
1300nits की Peak Brightness देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी अच्छी आउटडोर visibility देनें में सक्षम हैं। Segment 1st 3D Curved Display जों 55 डिग्री angle Curved Dispaly के साथ आती हैं।
बेहतर डिस्प्ले एक्सपीरियंस के लिए आपकों 10- bit का भी सपोर्ट देखनें को मिलता हैं जों आपकों अलग - अलग shade का कलर का एक्सपीरियंस कराता हैं।
चलिए जानते है इसके Software के बारे में -
इस फ़ोन में आपकों XOS 14 का सपोर्ट देखनें मिलता हैं जों Android 14 के साथ आता हैं और बेहतर UI एक्सपीरियंस देनें में सक्षम हैं।
कोई Bloatware देखनें नहीं मिलते हैं। 2 Year क़ि OS Update और 3 Year क़ि Security Updates देखनें मिलते हैं।
कॉल रिकॉर्डिंग के लिए आपकों Stock Dialer का भी सपोर्ट देखनें मिलता हैं।
ओवरऑल Software एक्सपीरियंस काफ़ी बेहतर और स्मूथ देखनें कों मिलता हैं।
चलिए जानते है इसके Camera के बारे में -
इस फ़ोन में आपकों ट्रिपल कैमरा सेटअप देखनें मिलता हैं जिसमें पहला हैं 108MP का Primary Camera जों OIS के साथ आता हैं और दूसरा हैं 2MP का Macro साथ हीं तीसरा हैं 2MP का डेप्थ सेंसर ।
32MP का Selfie Camera भी देखनें कों मिल जाता हैं जिससें Max2K@30fps पे वीडियो शूट कर सकते हैं।
Rear कैमरा से Max 2K@30fps पे वीडियो शूट कर सकते हैं जों काफ़ी अच्छी वीडियो क्वालिटी प्रदान करता हैं।
फ़ोटो में डायनामिक रेंज और स्किनटोन काफ़ी अच्छा निकल कर आता हैं जिससें आप फोटोग्राफ़ी का लुफ़्त उठा सकते हैं।
ओवरऑल कैमरा के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी अच्छी फ़ोटो निकालने और बेहतर वीडियोग्राफी एक्सपीरियंस देनें के लिए जाना जाता हैं।
चलिए जानते है इसके Network Connectivity के बारे में -
बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए आपकों 5G का सपोर्ट देखनें कों मिलता हैं। Dual Sim 5G का भी सपोर्ट हैं।
Widewine L1 और Bluetooth 5.2 का भी सपोर्ट देखा गया हैं।
Wifi 5 और NFC का सपोर्ट भी मिल जाता है।
चलिए जानते है इसके Price के बारे में -
- 8GB RAM + 256GB Storage = ₹21,999
चलिए जानते है इसके Pros And Cons के बारे में -
- Pros - Classy Design
- Cons - Lack Of Ultrawide Camera
Conclusion:-
इस पोस्ट में हमनें बात करी हैं Infinix Note 40 Pro के बारे में जों काफ़ी अच्छी डिस्प्ले(6.78-inch की FHD+) Display और बेहतर प्रोसेसर(Mediatek Dimensity 7020) देनें में क़ामयाब रहता हैं और साथ ही Active Halo Light का भी साथ रहता हैं जों पीछे के साइड में फ़ोन कॉल पर या मैसेज आने पर ब्लिंक करता हैं।