Moto Edge 50 Pro 5G - Specs & Price in india| motorola Edge 50 Pro 5G launch & Sale date

Moto Edge 50 Pro 5G - हैल्लो दोस्तों जैसा की आप जानते हो मोटो के फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और नए फ़ीचर के साथ लोगों को लुभाते आया हैं जिस कारण हर कोई Motorola का फ़ोन यूज़ करने के लिए उत्साई हैं। चलिए जानते है इसके लॉन्च और सेल date के बारे में की ये कब Launch और Sale हो रहा है।  Spec में क्या है ऐसा ख़ास जो इसे beast मिड- रेंज मोबाइल बनाती है।  ये मोबाइल एक धमाकेदार मोबाइल साबित होता है इसे मिड - रेंज किंग माना जा रहा हैं । इसके फ़ीचर काफ़ी दमदार साबित होते हैं। अगर आपको भी मिड- रेंज में कोई भी मोबाइल लेना हो तो आपको इस मोबाइल को ही लेना चाहिए ,इसमें वह सारे फ़ीचर है जो नए हैं और काफ़ी useful भी हैं। इसमें A.I का अच्छे से यूज़ किया गया है , कैमरा में जिससे आपको स्किन टोन पिक्चर मिल पाता हैं।  इसमें A . I  से मोबाइल का wallpaper भी कस्टमाइज कर सकोगे आप और इसके gesture फ़ीचर तो एक नंबर है , जैसे फ़ोन को हिलाने से मोबाइल का टॉर्च  on हो जाती है , फिर मोबाइल को twist  करने से कैमरा on हो जाती हैं । और इसका लॉन्च  3 अप्रैल 2024 को हुआ हैं और सेल के बारे में आगे बात करेंगे । 

चलिए जानते हैं इसके डिज़ाइन एंड बिल्ड़ के बारे में -  

इस फ़ोन में आपको तीन कलर वैरिएंट देखने मिल जाते हैं जिसमें से पहला हैं Black Beauty और दूसरा हैं Luxe Lavender साथ ही तीसरा हैं Moonlight Pearl। इन तीनों कलर में फ़ोन काफ़ी attractive और प्रीमियम लगता हैं । 

इस फ़ोन में आपको Vegan Leather बैक देखने मिल जाता हैं और साथ ही मेटल फ्रेम्स भी देखने  मिलता हैं 

बात करें इसके weight की तो वह आपको 189gram देखने मिल जाती हैं और साथ ही 8.19mm की thickness देखने मिल जाती हैं 

ड्यूल स्टीरियो स्पीकर देखने मिल जाता हैं और साथ ही Type-C पोर्ट भी देखने मिलता हैं 

अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर का सपोर्ट भी देखने मिल जाता हैं और साथ ही 2माइक्रोफोन भी दिया गया हैं 

IP68 की rating देखने मिल जाती है जो फ़ोन को धूल और पानी के छीटों से बचाती हैं और ड्यूल सिम स्लॉट भी देखने मिलता हैं बाक़ी SD कार्ड सपोर्ट नहीं हैं  

Moto Edge 50 Pro 5G

चलिए जानते है इसके कैमरा के बारे में -  

वर्ल्ड फर्स्ट एंड वर्ल्ड only स्मार्टफोन हैं जो Pantone सर्टिफाइड हैं, जिससे आपका फ़ोटो नियर टू Close स्किन टोन से मैच करता हैं 

आपके जानकारी के लिए बता दूँ Pantone एक सर्टिफाइड कंपनी हैं जो कलर correction से related काम करता हैं या प्रोवाइड करता हैं और इस फ़ोन को इसका ही सर्टिफिकेट मिला हैं 

इस फ़ोन में आपको तीन कैमरा सेटअप देखने मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 50MP(OIS) का प्राइमरी कैमरा और दूसरा हैं 13MP का Macro + Ultrawide कैमरा और साथ ही 10MP का Telephoto लेंस विथ 3X ज़ूम जो आपके फोटोग्राफी के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में सहायता करता हैं।

50MP का (f/1.9)Auto focus सेल्फ़ी कैमरा भी देखने मिल जाता हैं जिसके मदद से आप वीडियो कॉल और सेल्फ़ी का लुफ़्त उठा सकते हैं।

Max 4K@30fps पे वीडियो शूट कर सकते हों रियर कैमरा से जो काफ़ी अच्छी वीडियो क्वालिटी देती हैं। 

Max 4K@30fps पे वीडियो शूट कर सकते हों Front कैमरा से जो काफ़ी अच्छी क्वालिटी की वीडियो निकालने के लिए बेस्ट हैं। 

AI Adaptive Stabilization के मदद से वीडियो में काफ़ी अच्छी stabilization का सपोर्ट देखने मिलता हैं। 

Telephoto लेंस से फ़ोटो काफ़ी अच्छी आती हैं स्किनटोन और edge deduction काफ़ी अच्छे से मेन्टेन कर लेता हैं। 

फ़ोटो में कलर और डिटेल काफ़ी अच्छा देखने मिलता हैं और डायनामिक रेंज अच्छे से मेन्टेन किया गया हैं जिसके वज़ह से फ़ोटो काफ़ी क्लियर और ब्राइट देखने मिलती हैं। 

ओवरऑल कैमरा के मामले यह फ़ोन काफ़ी अच्छा फोटोग्राफ़ी एक्सपीरियंस देने में क़ामयाब रहती हैं।      
    

चलिए जानते है इसके(Display ) डिस्प्ले के बारे में -

इस फ़ोन में आपको 6.7-inch की P-oled curved डिस्प्ले देखने मिल जाता हैं जो 1.5K resolution के साथ आता हैं   

स्क्रॉलिंग और गेमिंग के एक्सपीरियंस को स्मूथ बनाने के लिए आपको 144HZ की Refresh Rate देखने मिल जाती हैं

पंच होल काफ़ी छोटा देखने मिलता हैं और चीन भी बहुत कम देखने मिलती हैं जो आपके व्यइंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाती हैं।    

2000nits की Peak Brightness देखने मिल जाती हैं जिसके मदद से आपको आउटडोर visibility काफ़ी अच्छा मिल पाता हैं।    

10-bit डिस्प्ले होनें के वज़ह से आपको वीडियो में अलग़ अलग़ तरह का कलर देखने मिल पाता हैं जो आपके व्यइंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं।  

Netflix में आपको HD का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं और Youtube पर 2160p60fps HDR देखने मिल जाता हैं जो काफ़ी ब्राइट वीडियो क्वालिटी प्रदान करता हैं।  

  

चलिए जानते है इसके परफॉरमेंस के बारे में -


इस फ़ोन में आपको Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 का चिपसेट देखने मिल जाता हैं जो 4nm पर बेस्ड हैं 

बात करें इसके Antutu Score की तो वह आपको 80lakh (842540) के आस पास देखने मिल जाता हैं जो काफ़ी impressive हैं 83% का CPU Throttled देखने मिल जाता हैं  

LPDDR4X RAM और UFS 2.2 की स्टोरेज देखने मिल जाती हैं जो बेस्ट देखने मिला हैं इस प्राइस पॉइंट में

BGMI आप Max में high पर सेट करके खेल सकते हैं और स्मूथ गेमप्ले का एक्सपीरियंस ले सकते हैं

डे-टू-डे लाइफ के काम और मल्टीटास्किंग में कोई भी lag stutter और हैंग का समस्या देखने नहीं मिलता हैं यह चिपसेट हैवी गेमिंग को भी easily हैंडल कर सकता हैं 

     

चलिए जानते है इसके सॉफ्टवेयर के बारे में -      

इस फ़ोन में आपको Hello UI देखने मिल जाता हैं जो Android 14 पर बेस्ड हैं Wallpaper और थीम्स को change करने के लिए होम स्क्रीन से चेंज करने का सुविधा मिल जाता हैं

Style Sync के मदद से आप कोई भी कपड़े या रंग के wallpaper generate करा सकते हों AI के ज़रिए

Moto Secure, Family Space, Moto Connect जैसे तमाम फ़ीचर देखने मिल जाता हैं जो आपके पर्सनल एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में मदद करता हैं 

3Years की OS अपडेट और 4Years की Security अपडेट देखने मिल जाती हैं जो काफ़ी impressive हैं  

कॉल रिकॉर्डिंग के लिए Google dialer का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं       


चलिए जानते है इसके बैटरी के बारे में


इस फ़ोन में आपको 4500mAh की बैटरी देखने मिल जाती हैं और साथ ही 125Watt की Supervooc चार्जर देखने मिल जाता  हैं  

Moto Edge 50 Pro में आपको 50Watt की Wireless चार्जिंग सपोर्ट देखने मिल जाती हैं  

आप आराम से अपना favourite शो का आनंद उठा सकते हो क्युकी यहाँ पे आपको 1.5 दिन का बैटरी बैकअप देखने मिल जाता हैं फुल चार्ज लगभग 30मिनट में हो जाता हैं    

 

चलिए जानते है इसके Price के बारे में -

  • 8GB Ram + 256GB Storage (68Watts Charger) = ₹31,999/-
  • 12GB Ram + 256GB Storage(125Watts Charger) = 35,999
2000 instant Bank डिस्कॉउंट + 2000 Exchange Bump Upon Platform से-
  • 8GB RAM + 256GB Storage(68Watts Charger) =  ₹29,999/-
  • 12GB RAM + 256GB Storage(125Watts Charger) = 33,999/- 
Important Notes :
  1. Moto Edge 50 प्रो 5G 3 अप्रैल 2024 को लॉन्च हुआ हैं  India में । 
  2. इसका Sale  Flipkart पे  9 April से होने जा रहा हैं ।
  3. ये फ़ोन 3 Color Variant में उपलब्ध हैं ।
  4. पहला Luxe Lavender में Silicon Vegan leather के साथ ।
  5. दूसरा Moonlight Pearl Acetate Finish के साथ 
  6. तीसरा Black Beauty Silicon Vegan leather 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!