One Plus Nord CE 4 5G Specs & Price in india | One plus Nord CE4 5G Price in Amazon?

One Plus Nord CE 4 5G Specs  & Price in India - हैलो दोस्तों जैसा की आप जानते हो की One Plus Nord CE 4 5G मोबाइल 1April को  Launch हुई है और काफी बेहतर साबित होती है पिछली Nord CE 3 से। इसमें वो सारे  फ़ीचर available है जो बजट फ्रेंडली मोबाइल में पाए जाते है । अगर इसे देखे तो ये एक अच्छा अपग्रेड version साबित होता है पिछले One Plus Nord CE 3 से। आगे जानेगे इसके specs के बारे में जो इसको बीस्ट बनाती है काफ़ी mid - range  मोबाइल से । 

डिज़ाइन एंड बिल्ड़ ऑफ़ One Plus Nord CE 4 5G - 

One Plus Nord CE 4 में आपको Polycarbonate बैक देखने मिल जाता हैं और साथ ही Polycarbonate फ्रेम्स भी मिलता हैं। 

बात करें इस फ़ोन की weight की तो वह आपको 186gram देखने मिल जाता हैं और साथ ही 8.4mm की thickness भी देखने मिलती हैं। 

यह फ़ोन आपको दो कलर वैरिएंट में देखने मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं Celadon Marble और दूसरा हैं Dark Chrome इन दोनों कलर में फ़ोन काफ़ी attractive और प्रीमियम फ़ील देता हैं।

IP54 Rating देखने मिल जाती हैं और साथ ही ड्यूल स्टीरियो स्पीकर भी देखने मिलता हैं।

Hybrid सिम स्लॉट देखने मिल जाता हैं और IR ब्लास्टर का भी सपोर्ट देखने मिलता हैं।


अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर का भी सपोर्ट देखने मिलता हैं जो काफ़ी useful फ़ीचर में से एक हैं और हैप्टिक्स भी काफ़ी तगड़ा दिया गया हैं। X - Axis Linear motor का सपोर्ट भी हैं।

 एक Drawback ये है इसमें  Alert Slider नहीं दिया गया है । 

Processor ऑफ़ One Plus Nord CE 4 5G  -

One Plus Nord CE 4 में आपको Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट देखने मिल जाता हैं जो 4nm पर बेस्ड हैं और परफॉरमेंस के मामले में काफ़ी अच्छी हैं, साथ ही बैटरी एफिशिएंसी भी कमाल का देती हैं।

बात करें इसके Antutu Score की तो वह आपको 7लाख (705421) के आस-पास देखने मिलता हैं और साथ ही 74% CPU throttled भी देखने मिल जाता हैं।

LPDDR4X RAM(8GB) और UFS 3.1 STORAGE(256) देखने मिलती है जो काफ़ी impressive हैं।

डे-टू-डे लाइफ के काम और मल्टीटास्किंग में कोई भी Lag Stutter देखने नहीं मिलता हैं, गेमिंग का एक्सपीरियंस भी काफ़ी स्मूथ देखने मिलता हैं कोई भी फ्रेम ड्राप देखने नहीं मिलता हैं। 

BGMI में आपको 40-50fps का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं जो काफ़ी स्मूथ गेमप्ले देता है आप हाई ग्राफ़िक्स पे सेट करके खेल सकते हों। 

Display ऑफ़ One Plus Nord CE 4 5G  -

इस फ़ोन में आपको 6.7inch की FHD+ Fluid Amoled देखने मिल जाती हैं और साथ में आपको 120HZ की Refresh Rate भी देखने मिल जाती हैं जो आपके स्क्रॉलिंग और गेमिंग के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाती हैं 

240HZ की Touch Sampling Rate देखने मिल जाती हैं जो आपके गेमिंग के एक्सपीरियंस को enhance करती हैं

HDR10+ का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं जो आपके व्यइंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं

10-bit डिस्प्ले होनें के कारण वीडियो में कलर काफ़ी अच्छी देखने मिलती हैं और आपके multimedia एक्सपीरियंस को बेहतर बनातीं हैं

Always on Display का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं जो काफ़ी useful फ़ीचर्स में से एक हैं

1100nits की peak Brightness देखने मिल जाती हैं जिसके मदद से आप सूरज के रौशनी में भी फ़ोन को बढ़े आराम से यूज़ कर सकेंगे, आउटडोर visibility काफ़ी तगड़ी मिलती हैं 

ओवरऑल डिस्प्ले के मामलें यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और बेहतर एक्सपीरियंस प्रदान करती है

       
One Plus Nord CE 4 5G



Camera ऑफ़ One Plus Nord CE 4 5G  -

इस फ़ोन में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 50MP(OIS) का प्राइमरी कैमरा जो Sony LYT600 सेंसर के साथ आता हैं और साथ ही 8MP का Ultra-Wide कैमरा भी देखने मिलता हैं जो Sony IMX355 सेंसर के साथ आता हैं

4K@30fps पे वीडियो शूट कर सकते हैं रियर कैमरा से जो काफ़ी अच्छी वीडियो क्वालिटी प्रदान करती हैं

16MP की सेल्फ़ी कैमरा भी देखने मिल जाती हैं जिसमें आपको वीडियो शूट करने के लिए 1080p@30fps का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं

Slow मोशन निकालने के लिए आपको 720p@240fps का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं जिसके मदद से काफ़ी अच्छी स्लो- मो देखने मिलती  हैं

सेल्फ़ी काफ़ी अच्छी देखने मिलती हैं चाहें बात करले स्किनटोन की या एज डिडक्शन की बहुत अच्छे से मेन्टेन करता हैं और शानदार सेल्फ़ी लेनें में सक्षम हैं यह सेंसर
 

Software ऑफ़ One Plus Nord CE 4 5G -       

इस फ़ोन में आपको Oxygen OS 14 UI देखने मिल जाता हैं जो Android 14 पर बेस्ड हैं और काफ़ी अच्छी यूजर फ्रैंडली एक्सपीरियंस देने में क़ामयाब रहती हैं

Pre-installed app जैसे Instagram, Agoda देखने मिल जाती हैं जिसको आप remove कर सकते हैं

2years OS Update और 3Years की Security अपडेट देखने मिल जाती हैं

कॉल रिकॉर्डिंग के लिए आपको Google Dialer का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं जो काफ़ी useful फ़ीचर में से एक हैं


Battery ऑफ़ One Plus Nord CE 4 5G -    

One Plus Nord CE 4 में आपको 5500mAh की पावरफुल बैटरी देखने मिल जाती हैं और साथ ही 100Watt की Supervooc चार्जर भी देखने मिलती  हैं

फुल चार्ज होनें में लगभग 30 मिनट लग जाता हैं और 1.5 दिन का बैटरी बैकअप बढ़े आराम से मिलता हैं

  

Price ऑफ़ One Plus Nord CE 4 5G  -


इस फ़ोन में आपको दो वैरिएंट देखने मिल जाती हैं जिसमें से पहला हैं 8GB RAM + 128GB STORAGE जो आपको ₹22,999/- में देखने मिल जाता हैं साथ ही दूसरा हैं 8GB RAM + 256GB STORAGE जो आपको ₹24,999/- में देखने मिलती हैं।  

  • इस फ़ोन में आपको Multiple 5G Bands देखने मिल जाता हैं और फ़ास्ट नेटवर्क के लिए आपको 5G का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं downloading और streaming अच्छे से हो जाता हैं नेटवर्क काफ़ी तगड़ा मिलता है।  


  • Bluetooth 5.4 और Wifi - 5 साथ ही 2 X 2 Mimo का सपोर्ट भी देखने मिल जाता हैं ।    


 Conclusion - 


इस पोस्ट में हमने बात की हैं One Plus Nord CE 4 5G स्मार्टफोन की जो अपने प्रीमियम फ़ीचर्स और प्राइस पॉइंट के साथ काफ़ी लोगों का पसंद बन चूका हैं बेहतर डिस्प्ले और बढ़ी बैटरी इस फ़ोन की पहचान हैं, अगर आप लेना चाहते हैं तो आपको ज़रूर लेना चाहिए  



और सबसे Important Point जो है इसका Sale 4 अप्रैल से ठीक 12 बजे से शुरू हो रहा है Amazon पे। 













#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!