Honor X9b Specs & प्राइस इन इंडिया - हैलो दोस्तों जैसा की आप जानते है हॉनर ने जो फ़ोन लांच की है इस साल उसमे सारे धमाकेदार फ़ीचर हैं । ये मोबाइल अब तक का सबसे पहला unbrekable फ़ोन का टैग के साथ आता हैं।
इस फ़ोन को SGS Certified का टैग मिला है, इसमें 3 level of protection दिया गया है जिससे इसको ऊपर से नीचे गिराने पर इसमें कोई भी डेंट एंड ब्रेक नहीं देखने को मिलता हैं । इसमें double strengthened Glass Protection दिया गया है जो इसे अनब्रेकेबल एंड वारियर ड्राप टेस्ट के काबिल बनाता हैं। इसको all 10 angle से गिराने पर भी कोई प्रॉब्लम नहीं आती है कोई भी dent एंड break कुछ भी नहीं पाया जाता है।
चलिए जानते है इसके Design एंड बिल्ड के बारे में -
Honor X9b में आपको Polycarbonate बैक देखने मिल जाता हैं और साथ में आपको प्लास्टिक फ्रेम्स भी मिलता हैं।इस फ़ोन में आपको चार कलर वैरिएंट देखने मिलता हैं जिसमें से पहला हैं Sunrise Orange और दूसरा हैं Midnight Black साथ ही तीसरा हैं Emerald Green और लास्ट वाला हैं Titanium Silver।
इन चारों कलर में से केवल Sunrise Orange वाला ही Vegan Leather में देखने मिलता हैं।
IP53 की rating देखने मिल जाती हैं जो आपके फ़ोन को धूल और पानी के छीटों से बचाती हैं।
ड्यूल Mic, Type-C पोर्ट, ड्यूल सिम जैसे तमाम बेसिक फ़ीचर भी आपको देखने मिल जाते हैं।
अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर का सपोर्ट भी देखने मिल जाता हैं जो काफ़ी स्मूथ और रेस्पॉन्सिव हैं।
बात करें इस फ़ोन की weight की तो वह आपको 185gram के आस-पास देखने मिल जाता हैं और साथ ही 7.98mm की thickness भी देखने मिल जाती हैं। सिंगल स्पीकर का सपोर्ट देखने मिलता हैं।
ओवरऑल डिज़ाइन एंड बिल्ड़ के मामले में यह फ़ोन काफ़ी attractive और प्रीमियम फ़ील देता हैं।
चलिए जानते है इसके Processor के बारे में -
Honor X9b में आपको Snapdragon 6 Gen 1 का प्रोसेसर देखने मिल जाता हैं जो 4nm पर बेस्ड हैं और परफॉरमेंस के मामले में बीस्ट हैं। साथ ही गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग एक्सपीरियंस भी अच्छा देखने मिलता हैं कोई भी lag और हैंग का समस्या नहीं आता हैं।
बात करें Antutu Score की तो वह आपको 5lakh(492286) के आस पास देखने मिल जाता हैं और साथ ही 89% CPU Throttled देखने मिलता हैं जो डिसेंट हैं।
LPDDR4X RAM और UFS 3.1 का STORAGE देखने मिल जाता हैं जो काफ़ी अच्छा एक्सपीरियंस प्रदान करता हैं।
BGMI में आपको 30-40fps का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं और ग्राफ़िक्स काफ़ी स्मूथ देखने मिलता हैं कोई भी फ्रेम ड्राप और lag stutter नहीं देखने मिलता हैं।
BGMI आप High में Ultra पे सेट करके खेल सकते हैं और Call ऑफ़ Duty भी HDR में Ultra पे सेट करके खेल सकते हैं कोई भी फ्रेम ड्राप देखने नहीं मिलता हैं।
ओवरऑल डे टू डे लाइफ के काम और मल्टीटास्किंग आप बढ़े आराम से कर सकते हैं कोई भी lag या हैंग का समस्या नहीं आता हैं।
चलिए जानते है इसके डिस्प्ले (Display) के बारे में -
Honor X9b में आपको 6.78-inch की Curved Amoled Display देखने मिल जाता हैं जो 1.5K resolution के साथ आता हैं।
स्क्रॉलिंग और गेमिंग के एक्सपीरियंस को enhance करने के लिए आपको 120HZ की Refresh Rate देखने मिल जाती हैं।
1920HZ PWM Dimming का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं साथ ही DCI P3 भी 100% मिलता हैं जो आपके व्यइंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं।
पंच होल साइज में छोटा दिया गया हैं और साथ में आपको बेज़ेल और चीन भी average सा देखने मिल जाता हैं।
1200nits की Peak Brightness भी देखने मिल जाती हैं ज़िसके मदद से आप सूरज के रौशनी में भी बढ़े आराम से मोबाइल को यूज़ कर सकते हैं और साथ ही आपको आउटडोर visibility काफ़ी अच्छी मिलती हैं।
Reinforcement Double Strengthened Glass का सपोर्ट भी देखने मिल जाता हैं और साथ ही 3लेवल ऑफ़ प्रोटेक्शन भी दिया गया हैं।
Warrior Drop- Resistant फ्रॉम all 10angles का सपोर्ट हैं जिसका मतलब कोई भी एंगल्स से फ़ोन गिराने पर फ़ोन में कोई भी डेंट और Crack देखने नहीं मिलता हैं और इस फ़ोन में आपको SGS का Certificate देखने मिल जाता हैं।
चलिए जानते है इसके सॉफ्टवेयर के बारे में -
इस फ़ोन में आपको Android 13 का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं जो Magic OS 7.2 UI के साथ आता हैं और काफ़ी स्मूथ एक्सपीरियंस देने में सक्षम हैं।
2Years OS अपडेट और 3Years की Security अपडेट देखने मिल जाती हैं।
बहुत कम Bloatware देखने मिल जाता हैं पर कोई भी Call रिकॉर्डिंग का सपोर्ट देखने नहीं मिलता हैं।
Magic Text और Honor Connect साथ ही Instant Movie Mode जैसे बहुत सारे UI फ़ीचर मिल जाते हैं जिसको आप कस्टमाइज कर सकते हैं।
ओवरऑल Software के मामले यह फ़ोन कॉफी स्मूथ और बेहतर हैं और साथ ही यूजर फ्रेंडली एक्सपीरियंस प्रदान करता हैं।
चलिए जानते है इसके Camera के बारे में -
इस फ़ोन में आपको तीन कैमरा सेटअप देखने मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 108MP का प्राइमरी कैमरा जो EIS के सपोर्ट के साथ आता हैं और फ़िर दूसरा हैं 5MP का Ultra-Wide कैमरा साथ ही तीसरा आपको 2MP का Macro कैमरा भी देखने मिल जाता हैं।
Max4K@30fps पे वीडियो शूट कर सकते हैं रियर कैमरा से साथ ही 1080p@30fps पे वीडियो शूट कर सकते हैं सेल्फ़ी कैमरा से इन दोनों कैमरा से वीडियो क्वालिटी काफ़ी अच्छी देखने मिलती हैं ।
16MP की सेल्फ़ी कैमरा देखने मिल जाती हैं जो वीडियो कालिंग और सेल्फ़ी लेनें के लिए प्रयाप्त हैं।
स्लो मोशन वीडियो निकालने के लिए आपको 720p@120fps का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं।
फ़ोटो और वीडियो में आपको 8X ज़ूम का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं जो आपके वीडियो या फ़ोटो लेने के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं।
फ़ोटो में स्किनटोन और एज डिडक्शन काफ़ी अच्छे से मेन्टेन हो जाता हैं जो फोटोग्राफ़ी के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं।
चलिए जानते है इसके बैटरी के बारे में -
Honor X9b में आपको 5800mAh की पॉवरफुल बैटरी देखने मिल जाती हैं और साथ ही 33Watt की supervooc चार्जर भी मिलती हैं।
फुल चार्ज करने में लगभग 1.5घंटा का समय ज़रूर लगता हैं पर आपको 1.5 दिन का बैटरी बैकअप भी देखने मिल जाता हैं।
Network Connectivity ऑफ़ Honor X9b -
इस फ़ोन में आपको फ़ास्ट नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए 5G का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं साथ ही Bluetooth 5.1 और Widevine L1 का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं।
Wifi 5, 2.4GHZ और NFC का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं और सारे सेंसर का सपोर्ट भी मिल जाता हैं।
Price ऑफ़ Honor X9b -
इस फ़ोन में आपको सिंगल वैरिएंट देखने मिल जाता हैं जो हैं 8GB RAM + 256GB STORAGE और यह आपको सबसे low प्राइस में मिल रहा हैं जो हैं ₹19,999/-
Important Notes:
- 33 Watt Charger फ्री में अलग से मिल जायेगा जिसका cost लगभग 699 का हैं
- No Cost EMI upto 6months