Samsung Galaxy M55 5G Specs: हैल्लो दोस्तों जैसा की आप समझ गए होंगे आज हम किस बारे में बात कर रहे है। सैमसंग के काफ़ी दमदार फ़ोन के लिस्ट में ये भी फ़ोन शामिल है क्योंकि इस में भी वो सारे flagship feature मिलते है जो अक्सर सैमसंग के अन्य series में देखने को मिलते हैं। इसके additional फ़ीचर है जो इसे ख़ास बनाती हैं। इसमें samsung Wallet का फीचर दिया गया जिससे आप पेमेंट का सारा option enable कर सकोगें। और इसके कैमरा quality भी बेस्ट है जिससे आपको best सेल्फी भी मिलती हैं। पर आपको चार्जर अलग से लेना पड़ सकता है।
डिज़ाइन एंड बिल्ड़ ऑफ़ Samsung Galaxy M55 5G -
यह फ़ोन आपको दो कलर वैरिएंट में देखने मिल जाता हैं उसमें से पहला हैं Denim Black और दूसरा हैं Light Green इन दोनों कलर में फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और शानदार लगता हैं।इस फ़ोन का बैक आपको Matte फ़िनिश के साथ देखने मिलता हैं और Shiny Visual सा लगता हैं जिससे Multi कलर Effect सा फ़ील होता हैं देखने से।
इस फ़ोन की Thickness की बात करें तो वह हैं 7.8mm और इस फ़ोन की Weight आपको 180gram की देखने मिलती हैं।
Type - C Port , Dual Mic, Dual Stereo Speaker, Hybrid Sim Slot, Under Display Fingerprint Scanner का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं।
चलिए जानते है इसके परफॉरमेंस के बारे में -
इस फ़ोन में आपको Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 (4nm) Processor देखने मिल जाता हैं जिससे प्रोसेसर की एफिशिएंसी काफ़ी स्मूथ और फ़ास्ट नज़र आती हैं। Adreno 644 GPU का सपोर्ट देखने को मिल जाता हैं जो इस प्रोसेसर की जान हैं।
Antutu Score आपको 584912 देखने को मिलता हैं जो डिसेंट हैं और CPU Throttled आपको 91% देखने को मिलता हैं।
Day-to-day लाइफ के टास्क और Heavy गेमिंग करने पर भी फ़ोन जल्दी हीट नहीं होता हैं।
LPDDR4X RAM और UFS 3.1 STORAGE देखने को मिल जाते हैं।
BGMI आप HDR , Ultra पर सेट करके खेल सकते है कोई भी फ्रेम ड्राप देखने को नहीं मिलता हैं।
CALL ऑफ DUTY आप Very High , Max पर सेट करके खेल सकते हैं कोई भी lag देखने को नहीं मिलता हैं।
चलिए जानते है इसके Display के बारे में -
इस फ़ोन में आपकों 6.7 inch की FHD+ की Super AMOLED+ डिस्प्ले देखनें मिल जातीं हैं जों काफ़ी ब्राइट और बेहतर डिस्प्ले एक्सपीरियंस देनें में सक्षम हैं।
1000nits की Peak Brightness देखनें मिलतीं हैं जों काफ़ी अच्छीं आउटडोर visibility देतीं हैं।
Vision Booster मिलता है जिससे ये आपके पिक्चर quality और वीडियो quality को enhance कर देता हैं।
Eye Caring Mode भी आपको मिलता है जो की आप notification Panel से toggle कर सकते है।
120HZ Higher रिफ्रेश रेट मिल जाता है जों आपकें स्क्रॉलिंग और गेमिंग एक्सपीरियंस को स्मूथ बनातीं हैं।
ओवरऑल Display Experience काफ़ी अच्छा निकल के आया है आप काफ़ी स्मूथ डिस्प्ले का एक्सपीरियंस ले पायेंगे ।
चलिए जानते है इसके software के बारे में -
इस फ़ोन में आपकों One UI 6.1 देखनें मिल जाता हैं जों Android V14 पर बेस्ड हैं साथ हीं काफ़ी अच्छीं यूजर फ्रेंडली एक्सपीरियंस प्रदान करतीं हैं।
4Years of OS Updates और 5Years of Security Patches देखनें मिलता हैं।
Dialer Stock है अगर आपको Call - recording करना है वह आप कर सकते है।
Voice Focus आपको मिलता है अगर calling के वक़्त आपको noise नहीं Chaiye आप वो यहाँ से control कर सकते है।
इसमें कोई भी bloatware आपको देखनें नहीं मिलता है।
यहाँ पर आपकों ट्रिपल कैमरा सेटअप देखनें मिलता हैं जिसमें से पहला हैं 50MP Primary Sensor जों F/1.8 (OIS)aperture के साथ आता हैं और दूसरा हैं 8MP का Ultrawide Camera साथ हीं आपकों 2MP का Macro Camera भी देखनें मिल जाता हैं।
Max 4k@30fps पे आप Video शूट कर सकते हैं Rear कैमरा में जों काफ़ी अच्छीं वीडियो क्वालिटी प्रदान करता हैं।
50 MP की Selfie कैमरा भी देखनें मिलतीं हैं जो काफ़ी अच्छी वीडियो और सेल्फ़ी एक्सपीरियंस प्रदान करतीं हैं ।
Max 4k@30 Fps पे वीडियो शूट कर सकतें है सेल्फ़ी कैमरा में जों काफ़ी अच्छी वीडियो क्वालिटी प्रदान करतीं हैं ।
ऑब्जेक्ट Eraser फ़ीचर भी आपको मिल जाता है जो की काफ़ी अच्छा फ़ीचर है।
Selfie भी थोड़ा vibrant निकल कर आती है।
चलिए जानते बैटरी के बारे में -
इस फ़ोन में आपको 5000mAh की लम्बी बैटरी देखने को मिल जाती हैं जिसका बैटरी बैकअप तगड़ा हैं।
45Watt का चार्जर देखने को मिल जाता हैं जिससे फ़ोन आपको 45- 50 min में फुल चार्ज आराम से हो जाता हैं।
Ek Negative पॉइंट ये है की चार्जर आपको अलग से लेना पड़ता हैं पर आपको 1.5 दिन का बैटरी बैकअप आराम से मिल जाता हैं।
चलिए जानते है इसके नेटवर्क Connectivity के बारे में -
बेहतर Network Connectivity के लिए आपकों यहाँ पर Dual Sim 5G का सपोर्ट देखनें मिलता हैं।
WideVine L1 और Bluetooth 5. 2 का भी सपोर्ट देखनें मिलता हैं।
Wifi 6 & NFC का सपोर्ट भी देखनें मिल जाता हैं। सारे sensors ka Support मिलता है।
चलिए जानते है इसके Price के बारे में -
- 8GB + 256GB = ₹29,999
- 8GB + 128GB = ₹26,999
- 12GB + 256GB = ₹32,999
Conclusion -
आज हमनें बात करी हैं Samsung Galaxy M55 के बारे में जों 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ आता हैं और बेहतर फ़ोटोग्राफ़ी और वीडियोग्राफी का मौका देता हैं और बेहतर मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस के लिए आपकों Super Amoled+ डिस्प्ले देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी अच्छी डिस्प्ले एक्सपीरियंस प्रोवाइड करतीं हैं डिस्प्ले में कलर, शार्पनेस और कंस्ट्रान्ट काफ़ी अच्छें मिलतें हैं जों आपकों Flagship फ़ोन की याद दिलाता हैं।