Dell inspiron 3520 : हैल्लो दोस्तों जैसा की आप title से समझ गए होंगे आज हम इस पोस्ट में Dell Inspiron का फ़ीचर, स्पेक्स और बहुत सारे चीज़ो के बारे में जानेंगे। Dell के laptop काफ़ी दमदार और बजट friendly होते हैं और Dell का brand Value भी काफ़ी हैं market में। जैसा की आप जानते हो लैपटॉप में सबसे बेस्ट quality का battery backup और बिल्ड quality सिर्फ Dell में ही पाया जाता है। इस लेख में हम जानेगे Dell के इस लैपटॉप में क्या कुछ स्पेशल है। क्या ये लैपटॉप में गेमिंग कर सकते है या हम इस लैपटॉप में Editing कर सकते है ये कुछ question का answer आपको आज मिलने वाला है।
चलिए जानते है इसके Specs के बारे में -
इस लैपटॉप में आपकों intel Core i3 - 1215U प्रोसेसर देखनें मिल जाता हैं जों 12 Generation के साथ आता हैं।इसमें U Series का processor दिया गया है । इस बजट के अंदर आपको U, P , H Series के processor मिल जाते है।
H Generation वाले मिलेंगे ना वो पुराने generation वाले मिलेंगे। जो latest processor मिलेंगे वो आपको U , P के अंदर मिल जायेंगे।
U Series के अंदर Professional काम हो जाता है पर heavy काम नहीं होता है।
जो P Series वाले जो processor होते है वो होते है थोड़े बहुत heavy काम करने के लिए।
H सीरीज वाले इस बजट के अंदर आपको बढ़िया नहीं मिलते है वैसे वो बने होते है heavy काम करने के लिए और इसके प्रोसेसर के अंदर 6 Cores मिल जाते है।
2 Performance Cores और 4 Efficiency Cores है।
8 Threads और 10MB L3 Cache memory देखनें कों मिलता हैं।
Performance Cores में आपकों Max Clock स्पीड 4.4 GHZ , Base Clock स्पीड 1.2GHZ देखने को मिलते हैं।
Efficiency Cores - Max Clock स्पीड 3.3 GHZ, Base Clock स्पीड 0.9 GHZ देखनें मिलते हैं।
इसके जो RAM है वो है 8GB RAM DDR4 2666MHZ और Expandable हैं Upto 64GB RAM साथ हीं 512GB SSD Nvme देखनें मिलता हैं जों Expandable हैं Upto 2TB।
12Sec Booting time और Intel UHD Graphics भी देखनें को मिलता हैं।
Shared Memory 4GB integrated और MS Office 2021 Lifetime Validity के साथ देखने मिलता हैं। MCAFEE Antivirus, 15 months Subscription के साथ देखने को मिलेग़ा।
चलिए जानते है इसके Display के बारे में -
इस लैपटॉप में आपकों 15.6-inch कीं FHD WVA Anti-Glare डिस्प्ले देखनें मिल जाता हैं।काफ़ी Bright Display है इसकी ।
Editing इसमें आराम से हो जाती है । और 120HZ की Refresh Rate के साथ आता हैं।
Medium Level Game इसमें Smooth चलती हैं ।
चलिए जानते है इसके पोर्ट के बारे में -
Port में आपकों 2USB 3.2 Type - A, 1HDMI Port और Charging port देखनें मिलता हैं ।
SD Card Reader और 3.5mm ऑडियो जैक।
1USB2.0 type A पर ना Ethernet Port और नहीं Type- C Port देखनें कों मिलता हैं। Track Pad large साइज़ की देखने मिलतीं हैं और Backlit Keyboard भी साथ में देखनें कों मिल जाता हैं।
चलिए जानते है इसके Performance के बारे में -
इस लैपटॉप में Premiere Pro Smoothly चलता हैं जिससें Basic Editing आसानी से हो जाता है।
Photoshop एकदम मस्त चलता है। साथ हीं इसमें सारे Coding Tools Support करते है। Phython, Java, C ++, .Net यह सारे programing Language आसानी से सीख़ सकते हों काफ़ी स्मूथ चलतीं हैं।
Gaming में आपकों Default Setting मे 40 to 45 FPS मिलता हैं GTA 5 में। Default Setting में बेस्ट चलता है।
Pass Mark Rating 2577 देखनें मिलता हैं और Cine Bench R23 में Single Score आपकों 1287 देखनें मिलता हैं Multi Score आपकों 5286 देखनें मिलता हैं।
Time Spy Score आपकों 770 देखनें मिलता हैं और GPU 3D Mark आपकों 680 मिलता हैं। 3D Mark CPU - 3083।
चलिए जानते है इसके Battery के बारे में -
इस लैपटॉप में आपकों 65Watt वाला चार्जर मिलता हैं जिसकी capacity हैं 41WHR की और साथ में 5 HR की Battery Backup आराम से देतीं हैं।
चलिए जानते है इसके Connectivity के बारे में -
- Wifi 6
- BT 5.2
- Internet Wireless Connection
चलिए जानते है इसके Speaker, Privacy एंड Camera के बारे में -
Downfiring स्पीकर और 2 Watt स्पीकर भी देखनें मिल जाता हैं।
720P Camera Without Privacy Shutter साथ में Mic भी देखनें को मिलता हैं ।
कभी - कभी Game खेल सकते है। Medium level Editing चल जाता है ।
चलिए जानते है इसके Price के बारे में -
- इसका Actual Price = ₹50,479
- इसका ऑनलाइन प्राइस है ₹36,790
चलिए जानते है इसके Plus Point के बारे में -
- इसमें आसानी से Medium level का Editing हो जाता है।
- इसमें आसानी से Medium Level का गेम खेल सकते है।
चलिए जानते है इसके Minus Point को -
- इसमें Ethernet Port नहीं दिया गया है ।
- इसमें Type - C पोर्ट भी नहीं देखने को मिलता है ।