आज के लेख में जानेगे Tecno Pova 6 Pro specs के मामले में कैसा है? , क्या इसे टेक्नो पोवा 5Pro से compare करना चाहिए? और यह क्या सच में पिछले पोवा से बेहतर साबित होता है। यह सारे question हर एक के माइंड में चल रहा होग़ा।Tecno Pova 6 Pro पिछले पोवा 5 प्रो से specs के मामले में काफी आगे है। इस फ़ोन में आपको काफ़ी प्रीमियम फीचर्स देखने मिल जाता है जो इस फ़ोन को सबसे अलग बनाता हैं इसके ARC Interface काफ़ी attractive हैं और इस फ़ोन की जान हैं बात करें इसके बैटरी की तो वह भी कुछ कम नहीं हैं 6000mAh हैं तब भी यह फ़ोन one ऑफ़ the lightest के category में आता हैं।
डिज़ाइन एंड बिल्ड़ ऑफ़ Tecno Pova 6 Pro 5G -
इस फ़ोन में आपको Polycarbonate बैक देखने मिल जाता हैं और साथ में Polycarbonate फ्रेम्स भी देखने मिलता हैं।
Tecno Pova 6 Pro में आपको Motherboard Interface टाइप डिज़ाइन देखने मिलता हैं जो काफ़ी attractive और हटके लगता हैं बैक से देखने में।
बात करें इसके weight की तो वह आपको 195gram देखने मिल जाता हैं और साथ ही 7.9mm की thickness भी मिलती हैं।
3.5mm जैक, ड्यूल Mic, Type - C Port और IR Blaster जैसे तमाम बेसिक फ़ीचर्स देखने मिल जाता हैं।
ड्यूल स्टीरियो स्पीकर और अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर का भी सपोर्ट देखने मिल जाता हैं।
ड्यूल नैनो सिम कार्ड और एसडी कार्ड का भी सपोर्ट देखने मिल जाता हैं जो अपने साथ अच्छा स्टोरेज लेकर आता हैं।
इस फ़ोन में आपको दो कलर वैरिएंट देखने मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं Comet Green और दूसरा हैं Meteorite Grey।
ARC Interface आपको देखने मिल जाता हैं जो Tecno Pova 6 Pro में एक शानदार फ़ीचर में से एक हैं और इसमें जो Backlit स्क्रीन लाइट मिलता हैं बैक में उसमें आपको 100+ Customization देखने मिल जाता हैं।
Dynamic Light Effect में आपको शानदार फ़ीचर्स देखने मिल जाता हैं जैसे आपको लाइट इफ़ेक्ट duration में आप चुन सकते हैं की लाइट कितने देर तक lit करवाना हैं और कॉल वाले मोड से आप अनेक तरह का लाइट इफ़ेक्ट चुन सकते हो जो lit करेगा आपको कॉल आने के बाद यह सब ARC interface में होता हुआ दिखता हैं।
Overall डिज़ाइन एंड बिल्ड़ के मामले यह फ़ोन काफ़ी Attractive और प्रीमियम फ़ील देता हैं।
Display ऑफ़ Tecno Pova 6 Pro 5G -
इस फ़ोन में आपको 6.78-inch की FHD+ Amoled Display देखने मिल जाता हैं जो आपको बेहतर स्क्रॉलिंग और गेमिंग एक्सपीरियंस देता हैं।
120HZ की Higher Refresh Rate देखने मिल जाती हैं और साथ में 360HZ की Touch Sampling Rate भी देखने मिलता हैं।
1300nits की Peak Brightness देखने मिलती हैं ज़िसके मदद से आप आराम से आउटडोर में फ़ोन यूज़ कर सकते हैं।
98.3% Screen to Body Ratio देखने मिलता हैं जो आपको बेहतर व्यइंग एक्सपीरियंस देता हैं और Bezel भी बहुत कम देखने मिलता हैं। पंच होल डिस्प्ले के साथ यह फ़ोन काफ़ी attractive लगता हैं।
Youtube पे आपको 1440p@60fps का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं ज़िसके मदद से आपको एक अच्छा वीडियो क्वालिटी देखने मिल पाता हैं।
Processor ऑफ़ Tecno Pova 6 Pro 5G -
इस फ़ोन में आपको Mediatek Dimensity 6080 (6nm) वाला चिपसेट देखने मिल जाता हैं जो अपने स्मूथ और बेहतर परफॉरमेंस के लिए जाना जाता हैं।
बात करें इसके Antutu Score की तो वह आपको 4Lakh (440031) के क़रीब देखने मिल जाता हैं और साथ में 92% का CPU Throttled भी देखने मिलता हैं।
LPDDR4X RAM और UFS 2.2 STORAGE का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं। डेली यूज़ होनें वाले एप्प और मल्टीटास्किंग आप बढ़े आराम से कर सकते हो कोई भी lag stutter देखने नहीं मिलता हैं।
BGMI आप HD में High पे सेट करके खेल सकते हों जिससे आपको अच्छा गेमप्ले देखने मिल जाता हैं।
BGMI में आपको High Boost Mode देखने मिल जाता हैं जिसके मदद से आप गेमिंग के दौरान उसमें परफॉरमेंस को बूस्ट कर सकते हों और भी बहुत से फ़ीचर भी देखने मिल जाता हैं।
Camera ऑफ़ Tecno Pova 6 Pro 5G -
इस फ़ोन में आपको 108MP का Primary सेंसर देखने मिल जाता हैं और साथ में 2MP का AI सेंसर भी देखने मिलता हैं जो अच्छे फ़ोटो निकालने के लिए जाना जाता हैं।
2K@30fps पे वीडियो शूट कर सकते हैं रियर कैमरा और सेल्फ़ी कैमरा से।
32MP की सेल्फ़ी कैमरा देखने मिल जाती हैं जिसके मदद से आप बढ़िया सेल्फ़ी और वीडियो कॉल का लुफ़्त उठा सकते हों।
ड्यूल LED फ़्लैश लाइट भी देखने मिल जाता हैं जो नाईट में ब्राइट फ़ोटो लेनें में मदद करता हैं और डार्क एरिया में भी आपको ब्राइट फ़ोटो easily निकाल देता हैं ।
1X और 2X Portrait शॉट देखने मिल जाते हैं जिससे आपको एक अच्छा फ़ोटो देखने मिल जायेगा इस प्राइस पॉइंट में ।
10X ज़ूम का सपोर्ट भी देखने मिल जाता हैं जो की काफ़ी helpful और बेहतर फ़ोटो निकालने में मदद करता हैं।
इस फ़ोन में आपको 6000mAh की बैटरी देखने मिल जाती हैं जो इसे इंडिया का Slimmest(7.9mm) और lightest फ़ोन बनाता हैं।
70Watt का Supervooc चार्जर देखने मिल जाता हैं जो 0 to 50% सिर्फ़ 20मिनट में कर देता हैं। और साथ ही 1.5 दिन का बैटरी बैकअप देखने मिल जाता हैं।
5year तक का healthy बैटरी का सपोर्ट देखने मिलता हैं जिसका मतलब हैं 5 साल तक कोई भी प्रॉब्लम आपको बैटरी में देखने नहीं मिलने वाली।
Software ऑफ़ Tecno Pova 6 Pro 5G -
इस फ़ोन में आपको Android 14 का सपोर्ट देखने मिल जाता हैं जो HiOs Custom UI के साथ आता हैं जो यूजर फ्रेंडली सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस देने में सक्षम हैं।
1 year की OS अपडेट और 2 year की Security अपडेट देखने मिल जाती हैं और साथ में कुछ Pre-installed एप्प भी देखने मिल जाता हैं जिसको easily निकाल सकते हैं।
स्टॉक dialer का सपोर्ट भी देखने मिल जाता हैं जो काफ़ी helpful फ़ीचर में से एक हैं।
डायनामिक पोर्ट का सुविधा भी देखने मिल जाता हैं जो काफ़ी कुल फ़ीचर में से एक हैं।
Price ऑफ़ Tecno Pova 6 Pro 5G -
- वैसे तो इसका फुल डिटेल सामने नहीं आया है पर जो इनफार्मेशन मिली है साइट पर से वो है -
- 8GB RAM - 256GB Storage = 19,999
- ये 4 April 2024 से sale हो रहा हैं amazon पे
- ये 29 March को लॉन्च हुआ था।