Lenovo Ideapad Gaming 3 Laptop Feature & Price : हेल्लो दोस्तों जैसा की आप समझ गये होंगे की आज किस बारे में चर्चा की जायेगे तो हा दोस्तों आज हम बात करेंगे एक गेमिंग लैपटॉप के बारे में जो की latest Gaming लैपटॉप है साथ में उसके फ़ीचर भी एक नंबर हैं। अगर आप गेमिंग laptop के तलाश में हो और अपने लिए एक अच्छा और सारे specs वाले लैपटॉप लेना चाहते है तो आपको ये लैपटॉप एक बार जरूर check करना चाइए। इस लेख में हम आपको सारे इम्पोर्टेन्ट फ़ीचर कम समय में बताने का प्रयाश करेंगे ताकि आप सही जानकारी ले सको।
ये लैपटॉप Ryzen 5 7535 HS 7000 Series के साथ आता है और इसमें काफ़ी नई फ़ीचर भी है जो gamer के लिए बेस्ट है।
इस लैपटॉप में आपकों 6Cores और 12 Threads देखनें मिलतें हैं और यह 16GB DDR5 4800Mhz RAM के साथ आता हैं । RAM 64 GB तक Expandable मिल जाता है ।
512GB Gen4 SSD देखनें मिलता हैं जो Expandable है । और यह Expandable Storage के साथ आता हैं।
यहाँ पर एक प्लस पॉइंट हैं की Processor, RAM & Storage लेटेस्ट मिल जाता हैं ।
चलिए जानते है इसके Display के बारे में -
इस लैपटॉप में आपकों 15.6-inch Display देखनें मिलता हैं और यह FHD IPS AG के साथ आता हैं।
120 HZ Refresh Rate और 250nits की पीक Brightness भी देखनें मिलतीं हैं।
45 % Ntsc और NVIDIA RTX 2050 Graphic के साथ देखनें मिल जाता हैं और MS OFFICE Trial Version के साथ देखा गया हैं।
बात करें बैटरी की तो इसमें आपकों 45WHR BATTERY और 135 Watt Charger देखनें मिलता हैं।
बात करें Battery बैकअप का तो यहाँ पर आपकों 4 to 5घंटे का बैटरी बैकअप देखने मिलता हैं।
चलिए जानते है इसके पोर्ट के बारे में -
1 USB Type - C और 2USB Type -A साथ ही Hdmi 2.0 देखने मिलता हैं।
Privacy Shutter Cam और Backlit Keyboard भी साथ में देखनें मिल जाता हैं।
3 Month Game Pass तो मिलता ही हैं।
चलिए जानते है इसके Price के बारे में -
- इसका एक्चुअल Price =₹87,590
- इसका Amazon Price = ₹55,990
चलिए जानते है इसके Plus Point के बारे में -
- Gaming के लिए बेस्ट है।
- Processor एकदम मस्त है।
- 120HZ रिफ्रेश रेट है।
चलिए जानते है इसके Minus Point के बारे में -
- Speaker बढ़िया हो सकता था।
- Battery Backup बहुत कम है almost 2.30 hr only।
- Ms-office Pre- install नहीं है।
Gaming Laptop kon sa le ?
- आपकों वह Gaming Laptop लेना चाहिए जों बढ़िया ग्राफ़िक्स और प्रोसेसर के साथ आपकों एक अच्छे बजट में भी मिल जायें।
- NVIDIA RTX 2050 Graphic के साथ यह लैपटॉप काफ़ी अच्छी ग्राफ़िक्स और बेहतर डिस्प्ले एक्सपीरियंस देता हैं जों आपकें गेमिंग और मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस को compliment करतीं हैं।