नथिंग फ़ोन रिव्यु - नथिंग फ़ोन 2a एक धमाकेदार फ़ोन साबित होता है अगर हम 25k-30k के रेंज में देखे तो इसमें वो सब specification है जो इस price में होना चाहिये इसमें वह सारे अपडेट मिल जाते है जो इसके परफॉरमेंस को बेहतर बनाती है ।
Table Of Content-🕮
Software ऑफ़ Nothing Phone 2a -
इसका सॉफ्टवेयर सबसे बेस्ट है इसमें वो सारे अपडेट मिल जाता है।इसके सॉफ्टवेयर काफी बेहतरीन होते है। यह बहुत ही स्मूथ और फ़ास्ट परफॉर्म करता है जिससे lag का सभांवना बहुत कम होता है। और इसमें कोई भी bloatware नहीं मिलता जो इसे यूजर फ्रेंडली बनाती है ।
इसमें आपको काफी सारे फीचर देखने को मिलता है जैसे एनीमेटेड widgets, voice रिकॉर्डर, AI wallpaper सपोर्ट वग़ैरा भी इसमें मिल जाता है जो इसे काफी दमदार साबित करता है।
Display ऑफ़ Nothing Phone 2a -
इस फ़ोन में आपको 6.7inch की FHD की Amoled डिस्प्ले देखने को मिल जाती हैं और साथ में 120HZ की refresh Rate देखने को मिलती हैं।
Outdoor में फ़ोन यूज़ करने के लिए आपको 1300nits की Peak Brightness देखने को मिल जाती हैं।
आप नेटफ्लिक्स का लुफ़्त उठा सकते हो पूरे HD क्वालिटी में जिससे आपका favourite show देखने का एक्सपीरियंस better हो सकेंगा।
Camera ऑफ़ Nothing Phone 2a -
आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल जाता हैं और साथ में 50MP का ultrawide Camera भी देखने को मिलता हैं जो फोटोग्राफी में चारचाँद लगाने में सक्षम हैं।
32MP सेल्फ़ी कैमरा देखने को मिल जाता हैं जिससे आप वीडियो कॉल और सेल्फ़ी ले सकते हों।
FULL HD @60fps पे वीडियो शूट कर सकते हैं Selfie कैमरा से।
एक ड्राबैक इसमें यह है की इसमें चार्जर साथ में नहीं दिया जाता है ।
Battery ऑफ़ Nothing Phone 2a -
इस फ़ोन में आपको 5000mAh की battery देखने को मिल जाती हैं साथ में फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता हैं 45Watt का जो फ़ोन को लगभग 45मिनट में फुल चार्ज कर देता हैं।
Price ऑफ़ Nothing Phone 2a -
यह फ़ोन आपको दो वैरिएंट में देखने को मिल जायेगा -
8GB RAM + 256GB STORAGE = 25,285
12GB RAM + 256GB STORAGE = 27,474