Oppo K13 5G Specs & Price | 20,000 ke Price Point mein Oppo K13 5G Kya - Kya Features Offer Kar Raha Hai?

हैल्लो दोस्तों आज हम बात करनें वालें हैं Oppo के तरफ़ से K सीरीज़ Oppo K13 5G की जों एक बजट फ़ोन की लिस्ट में तो शामिल है हीं और साथ में अपने यूजर कों 3 प्रीमियम फ़ीचर्स भी प्रोवाइड कराता हैं जैसे बेहतर परफॉरमेंस के लियें आपकों Qualcomm Snapdragon 6 Gen 4 Processor देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी स्मूथ और Lag - Free एक्सपीरियंस देनें में सक्षम हैं, फ़िर दूसरा बेहतर मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस कें लियें FHD+ AMOLED Display देखनें मिल जाता हैं जिसमें स्क्रॉलिंग एंड गेमिंग के एक्सपीरियंस कों स्मूथ बनानें के लियें 120HZ की Refresh Rate भी दिया गया हैं। और सबसे लास्ट फ़ीचर्स जों हैं एक बजट फ़ोन में मानों ज़रूरी हैं वह हैं 7000mAh की पॉवरफुल बैटरी ज़िसके कारण आपकों बेहतर बैटरी बैकअप देखनें मिल जाता हैं और आप घंटो फ़ोन पे ज़रूरी कॉल कर पाते हों। और बहुत सारें फ़ीचर्स आपकों आगें के पॉइंट्स में जाननें मिलेग़ा।  


(toc)


Design एंड Build ऑफ़ Oppo K13 5G -            

इस फ़ोन में आपकों 2 कलर वैरिएंट देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं Icy Purple एंड दूसरा हैं Prism Black इन दोनों कलर में फ़ोन काफ़ी attractive एंड प्रीमियम फ़ील देता हैं।    


इस फ़ोन की बैक में आपकों Rhombic Texture देखनें मिल जाता हैं जों इसकें बैक कों अट्रैक्टिव बनाता हैं और प्रीमियम फ़ील देता हैं।  


इस फ़ोन की बैक में आपकों PMMA material देखनें मिल जाता हैं और साथ में Polycarbonate Frames भी देखनें मिल जाता हैं  


IR Blaster और Dual Mic का सपोर्ट भी आपकों देखनें मिल जाता हैं 


Dual Sim का सपोर्ट और साथ में Dual Stereo Speaker भी देखनें मिल जाता हैं Speaker में आपकों 300% Super Volume का बूस्ट देखनें मिल जायेग़ा


IP65 की Rating देखनें मिल जाता हैं जों फ़ोन को धूल और पानी से बचाती हैं। Under Display Fingerprint Sensor का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं 


बात करें इसकी Weight की तो यह आपकों 208Gram देखनें मिल जाता हैं और साथ में 8.4mm की Thickness का भी सपोर्ट देखा गया हैं


Display ऑफ़ Oppo K13 5G -      

इस फ़ोन में आपकों 6.67- inch की FHD+ AMOLED Display देखनें मिल जातीं हैं और स्क्रॉलिंग एंड गेमिंग के एक्सपीरियंस को स्मूथ बनानें के लियें 120HZ की Refresh Rate भी देखनें मिल जातीं हैं। 



240HZ की Touch Sampling Rate भी देखनें मिल जातीं हैं जों आपकें गेमिंग के दौरान बेहतर टच एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं। 



100% DCI - P3 का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जिसकें कारण डिस्प्ले काफ़ी वाइब्रेंट एंड colorful एक्सपीरियंस देता हैं 


1200Nits की Peak Brightness देखनें मिल जातीं हैं जिसकें कारण बेहतर आउटडोर विज़िबिलिटी देखनें मिल पातीं हैं।  



92.2% Screen to Body Ratio देखनें मिलतीं हैं जिसकें कारण बेहतर मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस देखनें मिल पाता हैं। 



Youtube पे आपकों 2160p60 का सपोर्ट देखनें मिलता हैं जों ओवरऑल बेहतर मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं। 



ओवरऑल डिस्प्ले के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और Lag - Free एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं। 



Processor ऑफ़ Oppo K13 5G -           

इस फ़ोन में आपकों Qualcomm Snapdragon 6 Gen 4 वाला चिपसेट देखनें मिल जाता हैं जों 4nm पर बेस्ड हैं और बेहतर परफॉरमेंस देनें में सक्षम हैं



ADRENO 810 GPU देखनें मिल जाता हैं जों बेहतर  Graphics देनें में सक्षम हैं साथ हीं CORTEX -A720 जो 2.3 GHZ पर Clocked हैं जिससें बेहतर गेमिंग एंड शानदार मल्टीटास्किंग एक्सपीरियंस देखनें कों मिल पाता हैं 


बात करें Antutu Score की तो वह आपकों (7Lakh)718668 के आस पास देखनें मिल जाता हैं 86% CPU Throttled भी देखनें मिल जाता हैं 



गेमिंग के दौरान हीट को reduce करनें के लियें 60cm square 2 का Graphite एंड 57 Cm Square 2 ultra - large VC Cooling सिस्टम भी दिया गया हैं जों कूलिंग कों एनहान्स करता हैं। 


LPDDR4X RAM एंड UFS 3.1 STORAGE का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जिसकें कारण बेहतर मल्टीटास्किंग एक्सपीरियंस और स्मूथ App open एंड close होनें का एक्सपीरियंस मिल पाता हैं


बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस लेनें के लियें Dedicated गेमिंग Antennas दिया गया हैं ताकि Weak network Zones में भी बेहतर connectivity का भरोसा मिल पायें   



BGMI में आपकों 60fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों डिसेंट हैं इस प्राइस पॉइंट में  पर Call of Duty में आपकों 90fps का सपोर्ट देखनें मिलता हैं   



ओवरऑल प्रोसेसर के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और Lag - Free एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं  




Oppo K13 5G
Photo Credit - Oppo Website 




Camera ऑफ़ Oppo K13 5G -                        

इस फ़ोन में आपकों ड्यूल कैमरा सेटअप देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 50MP का Main Camera जिसमें Omnivision sensor का सपोर्ट हैं पर साथ में EIS देखनें मिल जाता हैं OIS के बदलें जिसकें कारण बेहतर stability नहीं मिल पातीं हैं फ़िर 2MP का Secondary Camera भी मिल जाता हैं 


Max 4K@30fps का सपोर्ट आपकों Rear Camera में देखनें मिल जाता हैं जों बेहतर वीडियो क्वालिटी प्रदान करता हैं             


Portrait में आपकों 1X, 2X Zoom का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं पर फ़ोटो में 10X Zoom का सपोर्ट हैं और Video में भी 10X Zoom का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं  


16MP की Selfie देखनें मिल जातीं हैं जो Sony IMX 480 सेंसर के साथ आता हैं और बेहतर सेल्फ़ी निकालनें का मौका देता हैं एंड साथ में interrupted वीडियो कॉल करनें का मौका भी देता हैं  


Max Full HD@30fps का सपोर्ट आपकों Selfie Camera में देखनें मिल जाता हैं जों बेहतर वीडियो क्वालिटी देनें में सक्षम हैं 



Slow Motion वीडियो निकालनें के लियें आपकों 1080p@120fps का सपोर्ट देखनें कों मिलता हैं 



Photo में edge डिडक्शन एंड skintone काफ़ी अच्छें से मेन्टेन हो जाता हैं और फ़ोटो काफ़ी अच्छीं निकल कर आतीं हैं फ़ोटो में कलर काफ़ी बूस्टेड नज़र आता हैं जों थोड़ा बहुत artifical कलर का छाँव छोड़ता हैं 



Portrait shot भी काफ़ी तगड़ा देखनें मिलता हैं और सेल्फ़ी भी काफ़ी अच्छीं देखनें मिल जातीं हैं 



ओवरऑल Camera के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी अच्छी फ़ोटोग्राफिक एक्सपीरियंस देनें में सक्षम हैं






OPPO K13 5G
Photo Credit - Oppo Website 



Software ऑफ़ Oppo K13 5G -                     

इस फ़ोन में आपकों Color OS 15 का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों Android 15 पर बेस्ड हैं और बेहतर UI एक्सपीरियंस देनें में सक्षम हैं।               


2Years की OS Update एंड 3 Years की Security Patches भी देखनें मिल जातीं हैं। 


कुछ Preinstalled App जैसे Hot Games एंड Hot Apps भी देखनें मिल जातीं हैं जिसकों आप बढ़े आराम से disable या remove कर सकतें हों । 



Call Recording के लियें Stock Dialer का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं। 


कुछ एडवांस फ़ीचर्स क़ि बात करें तो यहाँ पर आपकों AI फ़ीचर भी देखनें मिल जाता हैं जैसे AI Unblur, AI Clarity Enhancer, AI Eraser 2.0, AI Reflection Remover इन सारें AI फ़ीचर्स से आप अपने फ़ोटो लेनें के एक्सपीरियंस को एनहान्स कर सकतें हों । 



Battery एंड Network Connectivity ऑफ़ Oppo K13 5G -          

इस फ़ोन में आपकों 7000mAh की पॉवरफुल बैटरी देखनें मिल जातीं हैं और साथ में 80Watt का Supervooc चार्जर भी देखनें कों मिल जाता हैं। 



30minute में 62% तक चार्ज कम्पलीट हों जाता हैं जों वाक़ई कमाल हैं और लगभग 1.5 दिन का बैटरी बैकअप भी आराम से मिल जाता हैं। 0 to 100% चार्ज लगभग 56mins में कम्पलीट हों जाता हैं



Brand Claims करतीं हैं यहाँ पर आपकों 1800 Charge Cycle  देखनें मिल जातीं हैं जों काफ़ी Awesome हैं। 




बेहतर नेटवर्क Connectivity के लियें आपकों Multiple 5G Bands देखनें मिल जाता हैं जिसकें कारण बेहतर डाउनलोड स्पीड और बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी का भरोसा मिल पाता हैं।  



Wifi - 6 (2.4GHZ - 5GHZ) एंड Bluetooth 5.2 का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं




Widevine L1 एंड IR Blaster का भी सपोर्ट आपकों देखनें मिल जाता हैं      



Price ऑफ़ Oppo K13 5G -                   

इस फ़ोन में आपकों दो वैरिएंट देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 8GB RAM + 128GB STORAGE जों ₹17,999 में देखनें मिल जाता हैं और दूसरा हैं 8GB RAM + 256GB STORAGE जों  19,999 में देखनें मिल जाता हैं 




20,000 ke Price Point में Oppo K13 5G  kya - Kya Features Offer Kar Raha Hai?


  • इस फ़ोन में आपकों 7000mAh की पॉवरफुल बैटरी देखनें मिल जातीं हैं ज़िसके कारण आप बिना रुकें घंटों मोबाइल को यूज़ कर सकतें हों या फ़िर अपनें Favourite गेम का लुफ़्त उठा सकतें हों। 
     
 
  • इस फ़ोन में आपकों Qualcomm Snapdragon 6 Gen 4 वाला चिपसेट देखनें मिल जाता हैं जों 4nm पर बेस्ड हैं और काफ़ी तगड़ा परफॉरमेंस देता हैं, आप आराम से मल्टीटास्किंग कर सकतें हों और स्मूथ गेमप्ले का लुफ़्त  उठा सकतें हों।   


  • बेहतर फ़ोटोग्राफिक एक्सपीरियंस लेनें के लियें आपकों 50MP का Main Camera देखनें मिल जाता हैं जों Omnivision सेंसर के साथ आता हैं और साथ हीं आप आराम से 4K@30fps पे वीडियो भी शूट कर सकतें हों।    


  • Kuch Trendy AI फ़ीचर्स जैसे AI Unblur, AI Clarity Enhancer और AI Eraser 2.0 का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं।  




    

Conclusion -                             

इस पोस्ट में हमनें बात करी हैं Oppo K13 5G के कुछ बेहतरीन फ़ीचर के बारें में, और  कुछ का अगर नाम लूँ तो आपकों यहाँ पर 7000mAh की पॉवरफुल बैटरी देखनें मिलतीं हैं, Underdisplay Fingerprint सेंसर का सपोर्ट और Dual Stereo Speaker भी देखनें मिल जाता हैं वह भी एक डिसेंट प्राइस पॉइंट में जों वाक़ई काफ़ी Valuable हैं।  




FAQ's( Frequently Asked Questions )  -   




Q.1 Kya Oppo K13 5G में आपकों NFC का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं ?


  • नहीँ इस फ़ोन में आपकों NFC का सपोर्ट नहीं मिल पाता हैं।   

        
 
Q.2 Kya Oppo K13 में Dual Stereo Speaker का सपोर्ट देखनें मिलता हैं? 

  • हाँ इस फ़ोन में आपकों Dual Stereo Speaker का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं। 


Q.3 Kya Oppo K13 में IR Blaster का सपोर्ट देखनें मिलता हैं ?


  • हाँ इस फ़ोन में आपकों IR Blaster का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं।  
 

 










   


  



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!