हैल्लो दोस्तों आज हम बात करनें वालें हैं एक और बजट फ़ोन जों सिर्फ़ अंडर 15,000 के बजट में आपकों काफ़ी प्रीमियम और लेटेस्ट फ़ीचर्स ऑफर कर रहा हैं और उस फ़ोन का नाम हैं Vivo T4x 5G। Vivo T4x में आपकों सच में बहुत ही कमाल के फ़ीचर्स मिलनें वालें हैं और अगर उसमें से कुछ का नाम लू तो यहाँ पर आपकों Rear Camera में 4K@30fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों विविड & true - to- life video निकालनें का मौका देता हैं फ़िर आपकों Super Night Mode देखनें मिल जाता हैं कैमरा में जों काफ़ी वाइब्रेंट और नॉइज़ - फ्री फ़ोटो निकालनें का मौका देता हैं low - light में जों वाक़ई कमाल हैं। आज के समय में जों AI का ट्रेंड हैं उसमें भी यह फ़ोन दूर - दूर तक कहीं पीछें नहीं दीखता हैं जैसे यहाँ भी AI Erase, AI Photo Enhance एंड AI Screen Translation जैसे तमाम फ़ीचर्स मौज़ूद हैं। अगर फ़ोन में गेमर्स के लियें कुछ ना हों तो यह हों हीं नहीं सकता हैं यहाँ पर आपकों Ultra Game Mode का भी फ़ीचर्स देखनें मिल जाता हैं जिसमें 4D Game Vibration, और Voice Changer भी देखनें मिल जाता हैं। फ़िर आपकों 6500mAh की पॉवरफुल बैटरी देखनें मिल जातीं हैं जिसकें मदद से आप लम्बे समय तक गेम खेल सकतें हों और अपने पसंद का Show Enjoy कर सकतें हों। Vivo T4x में आपकों Dynamic light जैसा रिंग लाइट मिल जाता हैं जिसकों आप अपने अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं और वह कॉल आनें पर या कोई message का notification आनें पर या फ़िर youtube चलानें पर lit करता हैं। और बहुत सारें फ़ीचर्स आपकों आगें के पॉइंट्स में जाननें मिलेग़ा।
(toc)
Design एंड Build ऑफ़ Vivo T4x 5G -
इस फ़ोन में आपकों दो कलर वैरिएंट देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं Marine Blue और दूसरा हैं Pronto Purple, इन दोनों कलर में फ़ोन काफ़ी trendey एंड प्रीमियम फ़ील देता हैं।
इस फ़ोन में आपकों Polycarbonate Back एंड Polycarbonate Frames भी देखनें मिल जातीं हैं ।
यह फ़ोन Quad Curved डिज़ाइन के साथ आता हैं और परफेक्ट Grip देनें में क़ामयाब रहता हैं, इसकें Quad Curved edge के कारण यह फ़ोन काफ़ी आसानी से हाथ में बैठ जाता हैं और बेहतर Grip देनें में क़ामयाब रहता हैं ।
बात करें Weight की तो Marine Blue आपकों 208Gram का देखनें मिल जाता हैं और Pronto Purple आपकों 204Gram देखनें मिल जाता हैं । 8.09mm की Thickness भी देखनें मिल जातीं हैं।
IP64 की Rating देखनें मिल जातीं हैं जो फ़ोन कों Water एंड Dust resistance बनातीं हैं।
ड्यूल Nano Sim का सपोर्ट देखनें मिल जातीं हैं पर यहाँ पर आपकों SD Card का सपोर्ट नहीं मिल पाता हैं।
Side - Mounted Fingerprint Sensor एंड IR Blaster का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं।
ड्यूल Stereo Speaker का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जिसकें कारण Crisp एंड loud साउंड सुननें मिल पाता हैं।
Accidental Damage होनें से बचानें के लियें आपकों Military Grade Protection ( MIL - STD 810H) देखनें मिल जाता हैं जों Ultimate Durability का भरोसा देता हैं।
ओवरऑल Design एंड बिल्ड़ के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और Durable निकल कर सामनें आता हैं।
Display ऑफ़ Vivo T4x 5G -
इस फ़ोन में आपकों 6.72-inch की FHD+ IPS LCD Display देखनें मिल जातीं हैं और साथ में स्क्रॉलिंग एंड गेमिंग के एक्सपीरियंस कों स्मूथ बनानें के लियें 120HZ की Refresh Rate भी देखनें मिल जातीं हैं।
1050nits की Peak Brightness देखनें मिल जातीं हैं जों बेहतर आउटडोर विज़िबिलिटी प्रदान करतीं हैं।
Panda Glass Protection देखनें मिल जाता हैं Display में जों नार्मल डैमेज एंड स्क्रैच से बचाता हैं।
Youtube पे आपकों 2160p60 HDR का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं और Widevine L1 का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जिससें आप Netflix पर भी Full HD Content का मज़्ज़ा उठा सकते हों। पर Netflix पर आपकों HDR Content का एक्सेस नहीं मिलता हैं।
ओवरऑल Display के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और Lag - Free एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
 |
Photo Credit - Vivo Website |
Processor ऑफ़ Vivo T4x 5G -
इस फ़ोन में आपकों Mediatek Dimensity 7300 चिपसेट देखनें मिल जाता हैं जों 4nm पर बेस्ड हैं और बेहतर परफॉरमेंस देनें के लियें जाना जाता हैं।
बात करें Antutu Score की तो वह आपकों 7Lakh (722372) के आस - पास देखनें मिल जाता हैं और साथ में 92% CPU Throttled भी देखनें मिल जाता हैं।
LPDDR4X RAM और UFS3.1 STORAGE देखनें मिल जाता हैं जों फ़ास्ट डाटा ट्रांसफर और Lag - Free Multitasking करनें का भरोसा जगाता हैं।
BGMI में आपकों 60fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं और साथ में Call off Duty में आपकों 90fps का सपोर्ट देखनें मिल पाता हैं।
अपनें Gaming के लेवल को UP करनें के लियें यहाँ पर आपकों Ultra Game Mode देखनें मिल जाता हैं जिसमें 4D Game Vibration और Voice Changer का सपोर्ट मिल पाता हैं और तो और Gyroscope का भी सपोर्ट हैं।
Normal Day to Day Life के task और Multitasking आप बढ़े आराम से कर सकतें हों कोई भी Lag - Stutter एंड Hang की समस्या देखनें नहीं मिलता हैं।
8GB Virtual RAM का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जिसकें मदद से आप Smoothly Multitasking का आनंद उठा सकतें हैं।
ओवरऑल Processor के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और Lag - Free एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
 |
Photo Credit - Vivo Website |
Camera ऑफ़ Vivo T4x 5G -
इस फ़ोन में आपकों ड्यूल Camera Setup देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 50MP की Main Camera जों काफ़ी वाइब्रेंट एंड ब्राइट फ़ोटो निकालनें का मौका देतीं हैं और साथ में 2MP की Bokeh Camera भी देखनें मिल जाता हैं।
4K@30fps का सपोर्ट आपकों Rear Camera में देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी अच्छीं वीडियो क्वालिटी देने में सक्षम हैं।
8MP की Front Camera देखनें मिल जातीं हैं जिसकें मदद से आप बेहतर वीडियो कॉल और ठीक - ठाक Selfie निकाल सकतें हों।
Max1080p@30fps का सपोर्ट आपकों Front Camera में देखनें मिल जाता हैं जिसकें मदद से आप डिसेंट सा वीडियो निकाल सकतें हों।
Portrait में फ़ोटो काफ़ी अच्छीं निकल कर आतीं हैं और स्किनटोन और Edge Deduction काफ़ी अच्छें से मेन्टेन हों जाता हैं।
Super Night Mode Game Changer फ़ीचर्स में से एक हैं जिसकें मदद से आप वाइब्रेंट और Noise - Free Photo निकाल सकतें हों Low Light Area में भी जों वाक़ई Crystal क्लियर शॉट्स लेनें का मौका देता हैं।
कुछ AI फ़ीचर्स में आपकों AI Document & AI Photo Enhance जैसे तमाम फ़ीचर्स आपकों देखनें मिल जाता हैं।
ओवरऑल Camera के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी अच्छीं फ़ोटोग्राफिक एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
Software ऑफ़ Vivo T4x 5G -
इस फ़ोन में आपकों Funtouch OS 15 UI देखनें मिलता हैं जों Latest Android V15 पर बेस्ड हैं और बेहतर UI एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं।
Kuch Bloatware जैसे Linkedin, Facebook, Snapchat भी देखनें मिल जातें हैं जिसकों आप easily Remove कर सकते हैं।
2Years की OS Update और साथ में 3Years की Security Update देखनें मिल जाता हैं।
Kuch Premium Features जो भी आपकों मिलता हैं वह हैं -
- Circle To Search - इस AI फ़ीचर्स के मदद से आप कोई भी ऑब्जेक्ट कों Circle करकें उसका पूरा Information निकाल सकतें हों।
- AI Erase - इस AI Features के मदद से आप अपने फ़ोटो में से unwanted ऑब्जेक्ट कों रिमूव कर सकतें हों।
- AI Screen Translation - इस AI फ़ीचर्स के मदद से आप अपने स्क्रीन में आ रहें टेक्स्ट या फ़िर Webpage को अपनें language में Translate कर सकतें हों।
ओवरऑल सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस काफ़ी स्मूथ और यूजर फ्रेंडली देखनें मिल जाता हैं।
Battery एंड Network Connectivity ऑफ़ Vivo T4x 5G -
इस फ़ोन में आपकों 6500mAh की पॉवरफुल बैटरी देखनें मिल जातीं हैं जिसकें साथ 44Watt की Supervooc चार्जर का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं।
0 to 100% चार्ज लगभग 57 मिनट में कम्पलीट हो जाता हैं और साथ में 1.5 दिन का बैटरी बैकअप भी देखनें मिल जाता हैं।
बेहतर Network Connectivity के लियें 5G का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं और साथ में Bluetooth V5.4 एंड Wifi - 6 का भी सपोर्ट देखनें को मिलता हैं। यहाँ पर आपकों NFC का सपोर्ट देखनें नहीं मिल पाता हैं।
सेंसर में आपकों Proximity सेंसर और Gyroscope सेंसर का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं।
Price ऑफ़ Vivo T4x 5G -
इस फ़ोन में आपकों तीन वैरिएंट देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 6GB RAM + 128GB STORAGE जों ₹13,999 में देखनें मिल जाता हैं और दूसरा हैं 8GB RAM + 128GB STORAGE जों ₹14,999 में देखनें मिल जाता हैं फ़िर लास्ट में आपकों 8GB RAM + 256GB STORAGE वाला वैरिएंट जों आपकों ₹16,999 में देखनें मिल जाता हैं।
Note - यह सारें Price आपकों Flipkart में Currently देखनें को मिलेगा और यह कभी भी चेंज हो सकता हैं।
Kya 15,000 Ke budget mein Vivo T4x 5G lena Sahi Choice hai ?
- अगर आप 15,000 के बजट में एक आल - राउंडर स्मार्टफोन लेना चाहतें हो तो Vivo T4x एक स्मार्ट Choice बन सकता हैं कुछ कमाल के फ़ीचर्स की बात करू तो AI Erase और Circle to Search तो इस लिस्ट में आता हीं साथ में Dynamic Light जैसे फ़ीचर्स भी मिल जातीं हैं जों किसी के फ़ोन आने पर या कोई मैसेज के notifaction आने पर Lit करतीं हैं और कूल ambience वाली vibes release करतीं हैं।
- Vivo T4x 5G में आपकों Latest Mediatek Dimensity 7300 वाला चिपसेट देखनें मिल जातीं हैं जों स्मूथ परफॉरमेंस और Lag - Free hassle प्रोवाइड करतीं हैं।
- Vivo T4x में आपकों 50MP का Main Camera देखनें मिल जाता हैं जों बेहतर फ़ोटोग्राफिक एक्सपीरियंस देता हैं। साथ में आपकों Super Night Mode देखनें मिल जाता हैं जों Low light में Noise - Free एंड Vibrant फ़ोटो निकालनें के लियें जाना जाता हैं।
Conclusion -
इस पोस्ट में हमनें बात करी हैं Vivo T4x के कुछ स्पेशल फ़ीचर्स के बारें में अगर उनमें से कुछ का नाम लू तो वह हैं IR Blaster और हाई resolution वीडियो क्वालिटी देनें वालीं 4K@30fps का सपोर्ट का मिलना, अगर आप ने भी इस फ़ोन कों लेनें का मन बना लिया हैं तो यह फ़ोन आपकें मन की होनें वालीं हैं।
FAQ's(Frequently Asked Questions)-
Q.1 क्या Vivo T4x 5G में आपकों 3.5mm Audio Jack देखनें मिलता हैं ?
- नहीं इस फ़ोन में आपकों Audio jack देखनें नहीं मिलता हैं।
Q.2 क्या Vivo T4x 5G में आपकों Proximity Sensor देखनें मिलता हैं ?
- हां यहाँ पर आपकों Proximity सेंसर का फुल सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं।
Q.3 क्या Vivo T4x 5G में AI का फ़ीचर्स देखनें मिलता हैं ?
- हाँ AI Erase, AI Photo Enhance एंड Circle to Search जैसे तमाम फ़ीचर्स आपकों मिल जातें हैं।