हैल्लो दोस्तों आज हम बात करने वालें हैं Realme के तऱफ से आने वालीं Realme 14 Pro+ की जों काफ़ी प्रीमियम फ़ीचर के साथ मोबाइल मार्केट में मौज़ूद हैं, कुछ फ़ीचर्स जों काफ़ी इंटरेस्टिंग हैं वो हैं IP68, IP66 & IP69 की Rating जों इस फ़ोन कों Water एंड dust Resistance बनातीं हैं और Color Changing Back पैनल भी देखनें मिलता हैं जों 16degree से कम होनें पर कलर चेंज करता हैं,जिसकें वज़ह से फ़ोन काफ़ी कुल & अट्रैक्टिव लगता हैं देखनें में । बेहतर फोटोग्राफ़ी एक्सपीरियंस लेनें के लिए आपकों 50MP का Sony Periscope OIS Camera देखनें मिल जाता हैं जों Sony IMX 882 सेंसर के साथ आता हैं और काफ़ी क्लियर एंड ब्राइट फ़ोटो लेनें का अनुभव देता हैं। कुछ AI फ़ीचर्स जों काफ़ी इंटरेस्टिंग हैं जैसे AI Ultra Clarity 2.0 के मदद से आप Blurry Shot को Ultra high Clarity शॉट में बदल सकतें हैं, AI Snap Mode के मदद से आप क़िसी भी मोशन ऑब्जेक्ट का काफ़ी क्लियर एंड Unblur शॉट ले सकतें हैं। Shock प्रूफ़ प्रोटेक्शन देनें के लिए आपकों स्क्रीन में Corning Gorilla Glass 7i का सपोर्ट देखनें मिलता हैं और बेहतर साउंड के लिए ड्यूल स्टीरियो स्पीकर का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं। आँखों को Strain से बचानें के लिए AI Eye Protection का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों eye strain को detect करकें उसी हिसाब से adjust करता हैं स्क्रीन के Color temperature को Smart eye care के मुताबिक़। इस फ़ोन में आपकों Live Alert का भी फ़ीचर्स देखनें मिल जाता हैं जों डायनामिक island के जैसा काम करता हैं किसी भी नोटिफिकेशन यहाँ कॉल आने पर एक Capsule जैसा shape में पंच होल के पास शो करता हैं जिससें काफ़ी हेल्प मिलतीं हैं, आपनें अगर zomato या blinkit से कुछ मँगाया है तो Live alert में आपकों सारा अपडेट मिलता रहता हैं। यहाँ पर आपकों Smart torch भी देखनें मिल जाता हैं ज़िसका आप मन के मुताबिक़ कलर भी चेंज कर सकते हैं यहाँ पर आपकों 3फ़्लैश लाइट मिल जाता हैं जिसका आप कलर temperature कण्ट्रोल और चेंज कर सकते हैं। Clear Voice जैसी फ़ीचर भी देखनें मिलतीं हैं जिसकें मदद से आप बैकग्राउंड नॉइज़ को remove कर पातें हों क़िसी भी कॉल के दौरान और इसे enable करनें के लिए आपकों Setting पर जाकर Sound & Vibration में जाना होगा वहीँ पर आपकों Clear Voice का ऑप्शन देखनें मिल जाता हैं। और बहुत सारे फ़ीचर्स आपकों आगें के पॉइंट्स में जानने मिलेग़ा।
(toc)
Design एंड Build ऑफ़ Realme 14 Pro+ 5G -
Display ऑफ़ Realme 14 Pro+ 5G -
Processor ऑफ़ Realme 14Pro+ 5G -
Camera ऑफ़ Realme 14 Pro+ 5G -
इस फ़ोन में आपकों तीन कैमरा सेटअप देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 50MP का Primary Camera जिसमें Sony IMX 896 OIS सेंसर देखनें मिलता हैं और दूसरा हैं 50MP का Sony IMX 882 OIS सेंसर जों Periscopic View देनें में माहिर हैं साथ हीं तीसरा हैं 8MP की Ultra - Wide Camera जों डिसेंट wide फ़ोटो निकालने में माहिर हैं।
50MP की Periscope Camera में आपकों 6X ज़ूम का सपोर्ट देखनें मिलता हैं और साथ में 120X ज़ूम का भी सपोर्ट देखनें को मिल जाता हैं पर ज़ूम फ़ोटो भी डिसेंट ही देखनें मिलता हैं।
Max4K@30fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं Rear कैमरा में जों काफ़ी अच्छीं वीडियो क्वालिटी प्रदान करतीं हैं।
32MP का Selfie Camera देखनें मिल जाता हैं जिसकें मदद से आप अच्छी वीडियो कॉलिंग कर पायेंगे एंड सेल्फ़ी निकाल पायेंगे।
Max4K@30fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं Selfie कैमरा में जों काफ़ी अच्छीं वीडियो क्वालिटी प्रदान करतीं हैं।
1080p@120fps का सपोर्ट देखनें मिलता हैं Slow-motion वीडियो निकालने के लिए और क्वालिटी काफ़ी अच्छी देखनें मिल जातीं हैं।
फ़ोटो में स्किनटोन और edge डिडक्शन काफ़ी अच्छें से maintain हों जाता हैं और फ़ोटो काफ़ी अच्छीं देखनें मिलतीं हैं।
कुछ कैमरा फ़ीचर में से एक हैं Underwater Mode जिसकें मदद से आप Underwater शॉट काफ़ी अच्छें से ले सकतें हों चाहें कोई फ़ोटो निकालना हों या फिर वीडियो शूट करना हों आप आराम से कर पाओगें।
Portrait में आपकों 1X, 2X, 3X ज़ूम का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं।
वीडियो में आपकों 18x Zoom का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं और काफ़ी अच्छीं वीडियो क्वालिटी देखनें मिलतीं हैं।
ओवरऑल कैमरा के मामलें में ये फ़ोन काफ़ी अच्छीं फ़ोटोग्राफ़ी एक्सपीरियंस देनें में सक्षम हैं।
![]() |
Photo Credit - Realme Website |
Software ऑफ़ Realme 14 Pro+ 5G -
Battery एंड Network Connectivity ऑफ़ Realme 14 Pro + 5G -
Price ऑफ़ Realme 14 Pro+ 5G -
8GB RAM + 128GB STORAGE = ₹27,999/-
8GB RAM + 256GB STORAGE = ₹29,999/-
Kya Realme 14 Pro+ 5G Mein Hai Ek Flagship Level ka Features?
- Realme 14 Pro+ में आपकों काफ़ी शानदार फ़ीचर्स देखनें मिल जातें हैं जैसे 6000mAh की पॉवरफुल बैटरी देखनें मिलतीं हैं जो Long लास्टिंग हैं और कलर चेंजिंग Back Panel भी देखनें मिलता हैं जों एक Particular temperature में अपने कलर चेंज करतें हुए दिखाई देता हैं।
- Realme 14 Pro+ में आपकों 50MP की Periscopic Camera देखनें मिलतीं हैं जों Sony IMX 882 सेंसर के साथ आता हैं और बेहतर फोटोग्राफ़ी एक्सपीरियंस देनें में सक्षम हैं।
- कुछ AI फ़ीचर्स जैसे AI Snap Mode और AI Erase 2.0 जैसीं तमाम trending AI फ़ीचर देखनें मिल जाता हैं।
- Realme 14 Pro+ में आपकों IP66 & IP68 & IP69 जैसी तमाम Rating देखनें मिल जातीं हैं जों इस फ़ोन को बेहतर durability प्रदान करतीं हैं।
Conclusion -
FAQ's (Frequently Asked Questions)-
- इस फ़ोन में आपकों NFC का सपोर्ट देखनें नहीं मिलता हैं।
- नहीँ Realme 14 Pro+ में आपकों Curved Amoled डिस्प्ले देखनें मिलता हैं।
- इस फ़ोन में आपकों Qualcomm Snapdragon 7s Gen3 चिपसेट देखनें मिलता हैं जों 4nm पर बेस्ड हैं और बेहतर परफॉरमेंस देनें के लिए जाना जाता हैं।