Realme 14 Pro + 5G Specs & Price | Kya Realme 14 Pro+ 5G Mein Hai Ek Flagship Level ka Features?

हैल्लो दोस्तों आज हम बात करने वालें हैं Realme के तऱफ से आने वालीं Realme 14 Pro+ की जों काफ़ी प्रीमियम फ़ीचर के साथ मोबाइल मार्केट में मौज़ूद हैं, कुछ फ़ीचर्स जों काफ़ी इंटरेस्टिंग हैं वो हैं IP68, IP66 & IP69 की Rating जों इस फ़ोन कों Water एंड dust Resistance बनातीं हैं और Color Changing Back पैनल भी देखनें मिलता हैं जों 16degree से कम होनें पर कलर चेंज करता हैं,जिसकें वज़ह से फ़ोन काफ़ी कुल & अट्रैक्टिव लगता हैं देखनें में । बेहतर फोटोग्राफ़ी एक्सपीरियंस लेनें के लिए आपकों 50MP का Sony Periscope OIS Camera देखनें मिल जाता हैं जों Sony IMX 882 सेंसर के साथ आता हैं और काफ़ी क्लियर एंड ब्राइट फ़ोटो लेनें का अनुभव देता हैं। कुछ AI फ़ीचर्स जों काफ़ी इंटरेस्टिंग हैं जैसे AI Ultra Clarity 2.0 के मदद से आप Blurry Shot को Ultra high Clarity शॉट में बदल सकतें हैं, AI Snap Mode के मदद से आप क़िसी भी मोशन ऑब्जेक्ट का काफ़ी क्लियर एंड Unblur शॉट ले सकतें हैं। Shock प्रूफ़ प्रोटेक्शन देनें के लिए आपकों स्क्रीन में Corning Gorilla Glass 7i का सपोर्ट देखनें मिलता हैं और बेहतर साउंड के लिए ड्यूल स्टीरियो स्पीकर का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं। आँखों को Strain से बचानें के लिए AI Eye Protection का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों eye strain को detect करकें उसी हिसाब से adjust करता हैं स्क्रीन के Color temperature को Smart eye care के मुताबिक़। इस फ़ोन में आपकों Live Alert का भी फ़ीचर्स देखनें मिल जाता हैं जों डायनामिक island के जैसा काम करता हैं किसी भी नोटिफिकेशन यहाँ कॉल आने पर एक Capsule जैसा shape में पंच होल के पास शो करता हैं जिससें काफ़ी हेल्प मिलतीं हैं, आपनें अगर zomato या blinkit से कुछ मँगाया है तो Live alert में आपकों सारा अपडेट मिलता रहता हैं। यहाँ पर आपकों Smart torch भी देखनें  मिल जाता हैं ज़िसका आप मन के मुताबिक़ कलर भी चेंज कर सकते हैं यहाँ पर आपकों 3फ़्लैश लाइट मिल जाता हैं जिसका आप कलर temperature कण्ट्रोल और चेंज कर सकते हैं Clear Voice जैसी फ़ीचर भी देखनें मिलतीं हैं जिसकें मदद से आप बैकग्राउंड नॉइज़ को remove कर पातें हों क़िसी भी कॉल के दौरान और इसे enable करनें के लिए आपकों Setting पर जाकर Sound & Vibration में जाना होगा वहीँ पर आपकों Clear Voice का ऑप्शन देखनें मिल जाता हैं। और बहुत सारे फ़ीचर्स आपकों आगें के पॉइंट्स में जानने मिलेग़ा


(toc)


Design एंड Build ऑफ़ Realme 14 Pro+ 5G -      

इस फ़ोन में आपकों Polycarbonate बैक देखनें मिल जाता हैं और साथ में Polycarbonate frames भी देखनें मिल जाता हैं

बात करें Weight की तो वह आपकों 194Gram देखनें मिल जाता हैं और साथ में 8mm की thickness भी देखनें मिल जातीं हैं

Realme 14 Pro + में आपकों तीन कलर वैरिएंट देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं Pearl White और दूसरा हैं Bikaner Purple साथ हीं तीसरा हैं Suede Grey, इन तीनों कलर में फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और attractive फ़ील देता हैं    

ड्यूल स्टीरियो स्पीकर और अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं।   

Dual Nano Sim एंड USB 2.0 Type C पोर्ट का सपोर्ट देखनें को मिल जाता हैं ।  

IP66 & IP68 एंड IP69 की Rating देखनें को मिल जाता हैं जों आपकें फ़ोन को डस्ट एंड वाटर resistance बनातीं हैं । इसी वज़ह से बहुत सारे Certification देखनें को मिलतें हैं जैसे Military Grade Shock - Resistance हो गया या फिर TUV Rheinland Rugged Smartphone की सर्टिफिकेट ।  

ओवरऑल डिज़ाइन एंड बिल्ड़ के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी प्रीमियम और बेहतर साबित होतीं हैं। 



Display ऑफ़ Realme 14 Pro+ 5G -   

इस फ़ोन में आपकों 6.83-inch की 1.5K Quad Curved Amoled Display देखनें मिल जाता हैं जों 120HZ की Refresh Rate के साथ आता हैं और गेमिंग एंड स्क्रॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता हैं।  

Screen Protection के लिए आपकों Gorilla Glass 7i का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं जों स्क्रीन कों डैमेज होनें से बचाता हैं। Bezel-less एक्सपीरियंस देखनें मिलता हैं और साथ में पंच होल भी medium size का देखनें मिलता हैं।    

1500nits की Peak Brightness देखनें मिल जातीं हैं जों जिसकें कारण काफ़ी अच्छीं आउटडोर Visibility देखनें मिल पाती हैं और यहाँ पर 1200nits की High Brightness Mode भी देखनें मिलता हैं। 

240HZ Touch Sampling Rate देखनें मिल जातीं हैं जों आपकें गेमिंग एक्सपीरियंस को स्मूथ बनातीं हैं। 100% DCI - P3 के मदद से काफ़ी डिफरेंट कलर की shades देखनें मिलतीं हैं जों अच्छीं व्यइंग एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं। 

ओवरऑल Display Experience काफ़ी तगड़ी देखनें मिल जातीं हैं जों आपक़े स्क्रॉलिंग एंड गेमिंग एक्सपीरियंस को स्मूथ बनातीं हैं 


Processor ऑफ़ Realme 14Pro+ 5G -           

इस फ़ोन में आपकों Qualcomm Snapdragon 7s Gen3 चिपसेट देखनें मिल जाता हैं जों 4nm पर बेस्ड हैं और काफ़ी स्मूथ परफॉरमेंस देनें में सक्षम हैं। 

Adreno 810 वाला ग्राफ़िक्स देखनें मिल जाता हैं और साथ में Cortex - A720@2.5GHz वाले क्लॉक स्पीड के साथ आता हैं।  

बात करें Antutu Score की तो वह आपकों 8Lakh(841945) के आस पास देखनें मिल जाता हैं और साथ में 85% CPU Throttled भी देखनें मिल जाता हैं।  

LPDDR4x RAM और UFS 3.1 STORAGE देखनें मिल जातीं हैं जों काफ़ी स्मूथ एक्सपीरियंस देतीं हैं। 

BGMI में आपकों 60fps का स्मूथ गेमप्ले देखनें मिल जाता हैं पर आगे आने वालें अपडेट के साथ 90fps का भी गेमप्ले देखनें मिल सकता हैं

GT Mode का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं ज़िसके मदद से आप BGMI में अपने गेम को next लेवल पर ले जा सकतें हों और काफ़ी अच्छीं Customization का मौका भी देखनें मिल जाता हैं

फ़ोन को हीट होनें से बचाने के लिए आपकों यहाँ पर 6000VC Cooling System देखनें मिल जाता हैं जों गेमिंग के दौरान फ़ोन को हीट होनें से बचाता हैं

ओवरऑल Processor के मामलें में यह फ़ोन काफ़ी स्मूथ और Lag free एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहतीं हैं

Realme 14 Pro+ 5G
Photo Credit - Realme Website
                                                                         


Camera ऑफ़ Realme 14 Pro+ 5G -                         

इस फ़ोन में आपकों तीन कैमरा सेटअप देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 50MP का Primary Camera जिसमें Sony IMX 896 OIS सेंसर देखनें मिलता हैं और दूसरा हैं 50MP का Sony IMX 882 OIS सेंसर जों Periscopic View देनें में माहिर हैं साथ हीं तीसरा हैं 8MP की Ultra - Wide Camera जों डिसेंट wide फ़ोटो निकालने में माहिर हैं  

50MP की Periscope Camera में आपकों  6X ज़ूम का सपोर्ट देखनें मिलता हैं और साथ में 120X ज़ूम का भी सपोर्ट देखनें को मिल जाता हैं पर ज़ूम फ़ोटो भी डिसेंट ही देखनें मिलता हैं  


Max4K@30fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं Rear कैमरा में जों काफ़ी अच्छीं वीडियो क्वालिटी प्रदान करतीं हैं


32MP का Selfie Camera देखनें मिल जाता हैं जिसकें मदद से आप अच्छी वीडियो कॉलिंग कर पायेंगे एंड सेल्फ़ी निकाल पायेंगे  


Max4K@30fps का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं Selfie कैमरा में जों काफ़ी अच्छीं वीडियो क्वालिटी प्रदान करतीं हैं


1080p@120fps का सपोर्ट देखनें मिलता हैं Slow-motion वीडियो निकालने के लिए और क्वालिटी काफ़ी अच्छी देखनें मिल जातीं हैं


फ़ोटो में स्किनटोन और edge डिडक्शन काफ़ी अच्छें से maintain हों जाता हैं और फ़ोटो काफ़ी अच्छीं देखनें मिलतीं हैं 


कुछ कैमरा फ़ीचर में से एक हैं Underwater Mode जिसकें मदद से आप Underwater शॉट काफ़ी अच्छें से ले सकतें हों चाहें कोई फ़ोटो निकालना हों या फिर वीडियो शूट करना हों आप आराम से कर पाओगें 


Portrait में आपकों 1X, 2X, 3X ज़ूम का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं 


वीडियो में आपकों 18x Zoom का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं और काफ़ी अच्छीं वीडियो क्वालिटी देखनें मिलतीं हैं 


ओवरऑल कैमरा के मामलें में ये फ़ोन काफ़ी अच्छीं फ़ोटोग्राफ़ी एक्सपीरियंस देनें में सक्षम हैं



                                                 
                                                       

Realme 14 Pro+ 5G
Photo Credit - Realme Website
                                                         




Software ऑफ़ Realme 14 Pro+ 5G -    

इस फ़ोन में आपकों Realme UI 6.0  देखनें मिलता हैं जों Android 15 पर बेस्ड हैं और बेहतर यूजर फ्रैंडली एक्सपीरियंस देनें में सक्षम हैं 

कुछ Bloatware जैसे Agoda और Snapchat देखनें मिल जाता हैं जिसकों आप easily Disable कर सकतें हैं 

2Years की OS Update और 3Years की Security Update देखनें मिल जाता हैं 


कॉल रिकॉर्डिंग के लिए Google Dialer का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं    


ओवरऑल software के मामलें में यह फ़ोने कॉफ़ी स्मूथ UI एक्सपीरियंस देनें में क़ामयाब रहता हैं 

Battery एंड Network Connectivity ऑफ़ Realme 14 Pro + 5G -       

इस फ़ोन में आपकों 6000mAh की पॉवरफ़ुल बैटरी देखनें मिल जाता हैं और साथ में 80Watt का Supervooc चार्जर भी देखनें मिल जाता हैं  

बेहतर नेटवर्क Connectivity के लिए 15 5G Bands देखनें मिल जाता हैं जों काफ़ी अच्छीं इंटरनेट स्पीड और बेहतर downloading स्पीड देतीं हैं  

Widevine L1 और Wifi - 6 का सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं

Bluetooth 5.2 और Proximity Sensor का भी सपोर्ट देखनें मिल जाता हैं 

Price ऑफ़ Realme 14 Pro+ 5G -  

इस फ़ोन में आपकों तीन वैरिएंट देखनें मिल जाता हैं जिसमें से पहला हैं 8GB RAM + 128GB STORAGE जों ₹29,999/- में देखनें मिलता हैं और दूसरा हैं 8GB RAM + 256GB STORAGE जों 31,999/- में देखनें मिल जाता हैं साथ हीं तीसरा हैं 12GB RAM + 256GB STORAGE जों  34,999/- में देखनें मिलता हैं 

8GB RAM + 128GB STORAGE & 8GB RAM + 256GB STORAGE वालें वैरिएंट में आपकों 2000/-  का Bank डिस्काउंट देखनें मिल जाता हैं - 

  प्राइस आफ्टर बैंक डिस्काउंट :-

8GB RAM + 128GB STORAGE = 27,999/- 

8GB RAM + 256GB STORAGE = 29,999/-   


Kya Realme 14 Pro+ 5G Mein Hai Ek Flagship Level ka Features? 


  • Realme 14 Pro+ में आपकों काफ़ी शानदार  फ़ीचर्स देखनें मिल जातें हैं जैसे 6000mAh की पॉवरफुल बैटरी देखनें मिलतीं हैं जो Long लास्टिंग हैं और कलर चेंजिंग Back Panel भी देखनें मिलता हैं जों एक Particular temperature में अपने कलर चेंज करतें हुए दिखाई देता हैं  

  

  • Realme 14 Pro+ में आपकों 50MP की Periscopic Camera देखनें मिलतीं हैं जों Sony IMX 882 सेंसर के साथ आता हैं और बेहतर फोटोग्राफ़ी एक्सपीरियंस देनें में सक्षम हैं। 

  • कुछ AI फ़ीचर्स जैसे AI Snap Mode और AI Erase 2.0 जैसीं तमाम trending AI फ़ीचर देखनें मिल जाता हैं।  

 
  • Realme 14 Pro+ में आपकों IP66 & IP68 & IP69 जैसी तमाम Rating देखनें मिल जातीं हैं जों इस फ़ोन को बेहतर durability प्रदान करतीं हैं। 

Conclusion -             

आज हमनें बात करी हैं Realme 14 Pro+ के बारे में जों काफ़ी अच्छीं अच्छीं फ़ीचर ऑफर करतीं हैं जैसे 50MP का Periscope Camera और कलर changing बैक पैनल के साथ काफ़ी तगड़ी IP Rating(IP66 + IP68 + IP69) भी ऑफर कर रहा हैं, ओवरऑल Realme 14 Pro+ एक Flagship फ़ीचर वाली फ़ोन के लिस्ट में आती हैं। 


FAQ's (Frequently Asked Questions)-


Q.1 Kya Realme 14 Pro+ 5G में  NFC का सपोर्ट देखनें मिलता  हैं ?
  • इस फ़ोन में आपकों NFC का सपोर्ट देखनें नहीं मिलता हैं                                 


Q.2 kya Realme 14 Pro+ में Flat Display देखनें मिलता हैं ?
  • नहीँ Realme 14 Pro+ में आपकों Curved Amoled डिस्प्ले देखनें मिलता हैं।                                                                                                                                                                 

Q.3  Realme 14 Pro+ में आपकों कौन सा प्रोसेसर देखनें मिलता हैं ?
  • इस फ़ोन में आपकों Qualcomm Snapdragon 7s Gen3 चिपसेट देखनें मिलता हैं जों 4nm पर बेस्ड हैं और बेहतर परफॉरमेंस देनें के लिए जाना जाता हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!